21 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में होगा जाट गुर्जर महासम्मेलन -जाट महासभा के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने को की बैठक
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ । आगामी 21 दिसंबर को प्लैटिनियम रिजॉर्ट के सभागार में जाट गुर्जर महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर कार्यक्रम के संयोजक जाट महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह ने बाजिदपुर कव्वाली में क्षेत्र के लोगों की बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव वाजिदपुर कव्वाली में जाट महासभा के जिला संयोजक अंकुर काकरान के आवास पर क्षेत्र के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में जाट महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों 23 नवंबर को दिल्ली में जाट गुर्जर सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह एवं जाट महासभा के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह वं अन्य पदाधिकारीयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मुजफ्फरनगर में आगामी 21 दिसंबर को प्लैटिनियम रिजॉर्ट्स पचेड़ा रोड पर आयोजित किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज एवं जाट समाज दोनों का आपसी भाईचारा है और जिस दिन दोनों में एकता हो जाएगी उस दिन एक बड़ी ताकत के रूप में यह संगठन उभरेगा। जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर खोखर ने कहा कि जाट गुर्जर एकता एक बड़ी मिसाल बनकर समाज के सामने आएगा और इसके परिणाम आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे होंगे। इसी कड़ी में जाट महासभा के जिला संयोजक अंकुर काकरान ने कहा कि दोनों समाज का रहन-सहन, खाना पीना, रिश्ते नाते सब एक दूसरे से मेल खाते हैं इतना ही नहीं गोत्र भी दोनों समाज में करीब करीब मिलते-जुलते हैं।
दोनों समाज यदि एकजुट हो जाएंगे तो आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ेगी जिसके परिणाम बहुत सार्थक होंगे इसी के लिए 21 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में जाट गुर्जर महासम्मेलन होने जा रहा है जाट महासभा के सभी पदाधिकारीयों ने क्षेत्र से आए लोगों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सर्वेंद्र राठी, योगेंद्र सदस्य जिला पंचायत, मंडल महामंत्री मनीष अहलावत, तहसील अध्यक्ष संजीव एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु राठी, मंडल सचिव विनीत जावला, चौधरी यशपाल राठी ग्राम अध्यक्ष अनुज चौधरी तहसील उपाध्यक्ष, धीर सिंह, धर्मवीर, हरेंद्र काकरान, सुरेश राठी, ब्रह्मपाल मावी, बिल्लू, पप्पल, अश्वनी चौधरी, बबलू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।














1 hour and 48 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k