दिव्यांग बच्चों का मुख्य विकास अधिकारी ने उत्साहवर्धन किया
फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त स्टेडियम में जिला स्तरीय "विश्व दिव्यागता दिवस" कार्यक्रम का आयोजन बसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा अन्तर्गत किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यह दिन आप के लिए यादगार रहेगा l क्योंकि स्वछत में ही स्वस्थ मन रहना है कार्यक्रम के आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि मैं जनपद में नया हूँ यदि कोई बच्चों के लिए कार्यक्रम होगा उसमें मैं पूरा सहयोग करुगा l हमेशा मेरी इच्छा यही रहेगी कि दिख्यांग बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें ।
इस दौरान राज कुमार यादव ने कहा कि बच्चों हित में बजट कभी भी आड़े नहीं आने दिया जाएगा l विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों में कमालगंज ब्लाक के छात्र जगमोहन ने दोनो हाँथ न होने पर भी अपने पैर से सुलेख लिखकर उपस्थित जन समुदाय को हतप्रभ कर दिया l यह छात्र शिक्षक अखिलेश कुमार वाजपेई की यूनिट का है l शिक्षक राजकुमार ने बच्चों को प्रतिभाग कराया l
इसी प्रकार शमसाबाद से वीरेन्द्र यादव व राजेपुर से श्रीकांत मिश्र व अनुज और बढपुर से अजय कुशवाहा, सरिता मिश्र, रुचि राठौर, अमित, ज्ञान सिंह, रामवीर, अवधेश, जानकी प्रसाद, जयप्रकाश, अतुल कार्यक्रम आयोजन में प्रभारी जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह व शिक्षक रोहित ने अपना पूर्ण सहयोग किया lकार्यक्रम संचालन अनुपम शुक्ल, आकाश रवि गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया l विकास खण्ड राजेपुर के राजीव श्रीवास्तव ने राजेपुर से प्रदर्शन हेतु बच्चों को प्रतिभाग हेतु शिक्षक कार्यक्रम के समापन तक उपस्थित रहे। इस दौरान 28 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता 2025 में जनपद भर के जिला कीडा प्रभारी संजीव कटियार ने नेतृत्व करते हुए कई प्रतियोगिता सम्पन्न करायी है। अतुलकटियार, अरुण यादव, कुलदीप भारत, संजीव घादव, आलोक , मनीष कुमार सुभाष यादव ने सहयोग किया इस आयोजन में जनपद भर के संगठन के जिलाध्यक्ष पीयूष कटियार प्राथमिक शिक्षक संघ से भूपेश पाठक, अवनीश चौहान, रा संघ से संजय तिवारी आप अरेवा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, जू' हा शिसंक जिलाध्यक्ष अभिनय मिश्र व बीरेन्द्र तिवारी, प्रवेश कटियार, मजहर मोहम्मद खान उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।







10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k