गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है
![]()
दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग
ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।
गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।
जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।
दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।
शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।
उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।













2 hours and 9 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k