शाहगंज महोत्सव में पहुंचे कृपाशंकर सिंह, नव जोड़ों को दिया आशीर्वाद

जौनपुर। जनपद के शाहगंज स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह से हुआ। सामाजिक समरसता की मिसाल बने इस आयोजन में 50 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण बीच 748 जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, वहीं तीन मुस्लिम जोड़ों का मौलाना राफे ने निकाह पढ़ाया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वर जहां पारंपरिक जामा में सजे दिखे, वहीं वधुएं लाल साड़ी और गोटेदार चुनरी में नजर आईं।

सभी नवविवाहित जोड़ों को परिधान, उपहार सामग्री व विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मंत्री धर्मवीर प्रजापति, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, विधायक रमेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।

अपने संबोधन में पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों के सम्मानजनक विवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना बड़ी सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने नवदंपतियों के जीवन को सीताराम और राधाकृष्ण की तरह सुखमय होने की कामना की।

कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर के लोग मेहनत और संस्कारों के लिए देशभर में पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जनपद में रोजगार के नए साधन बढ़ें।

महोत्सव में लोक गायक पवन शर्मा खाप और आल्हा सम्राट फौजदार सिंह की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं बहराइच के धर्मेंद्र राजभर ने हाथ, घुटनों और सिर से नारियल फोड़ने सहित विभिन्न रोमांचक कारनामों का प्रदर्शन किया।

पहले दिन क्षेत्र के कर्मठ शिक्षकों, समूह संचालिकाओं, अधिवक्ताओं, सफाई कर्मचारियों, पत्रकारों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। समापन पर विधायक रमेश सिंह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडे और शिक्षक कवि राहुल राज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, एसडीएम कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नगर के गणमान्य मौजूद रहे।

वैश्विक शांति,मानवता और सामाजिक कार्यों के लिए दिग्गजों का सम्मान

मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मानव सेवा में अग्रणी संजय जीवनलाल शाह को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर ऑर्गनाइजेशन (इहरो) तथा इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी- यूनाइटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'आनरेरी कौसा पीस डिप्लोमैट' सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान वैश्विक शांति, मानवता और सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में उनके निरंतर और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। संजय शाह को यह सम्मान तमाम गणमान्यों से खचाखच भरे मेयर हाॅल, अंधेरी पश्चिम में श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवती नंदा नंदगिरी, कुंभमेला किन्नर अखाड़ा, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर कुरैशी व

इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी - यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन की विशिष्ट मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ की महिला उपाध्यक्ष अल्पाबेन शाह को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार व समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय को ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट आनंद जे गुप्ता व राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर अध्यक्ष गणपत कोठारी भी ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किए गए। गौरतलब हो कि संजय शाह ने पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग, मानव अधिकार, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कठिन परिस्थिति में समाज को सहारा देने का उनका प्रयास और शांति-सौहार्द को बढ़ावा देने की उनकी पहल अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी प्रशंसा योग्य मानी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे ने कहा कि संजय शाह समाज में मानवीय मूल्यों, सेवाभाव और शांति के संदेश को मजबूती से स्थापित कर रहे हैं। उनका काम प्रेरणादायी है और वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के योग्य है। यह सम्मान प्रमाणपत्र 3 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी (यू.के.) के लंदन कार्यालय से जारी किया गया। इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन ने कहा कि 'आनरेरी पीस डिप्लोमैट' का सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो विश्व में शांति, करुणा, सद्भाव और मानवता का संदेश फैलाते हैं। संजय शाह का कार्य वैश्विक समाज के लिए प्रेरणा है। बता दें कि संजय शाह को मिला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मुंबई एवं गुजरात के समाज में गर्व और आनंद का विषय बना हुआ है। विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते योगदान का प्रतीक है। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता रमेश गोयल, फिल्म अभिनेता अली खान, परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त महेश चिमटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेखा कपिले, मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर प्रज्ञा बाघमारे, फिल्म अभिनेत्री सुश्री अंशु शेख, फिल्म अभिनेत्री दीप्ति तिवारी, फिल्म निर्देशक अंजन गोस्वामी व अनीता अंजन गोस्वामी, फिल्म अभिनेता दिनेश कौशिक, फिल्म निर्माता व निर्देशक एम आर खान, कोटक बैंक की सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रियंका बोईते समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। बता दें कि इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन वर्तमान में विश्व के 12 प्रमुख देशों में अन्याय पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।

विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं नीलम शर्मा

मुंबई । सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की शसक्त समाजसेविका नीलम शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद देकर उत्तर भारतीयों का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली नीलम शर्मा का जन्म संगम नगर वडाला में हुआ यही से शिक्षा ग्रहण करते हुए समाजसेवी कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने लगी।

उनके उत्कृष्ट कार्य एवं पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने नीलम शर्मा को सायन कोलीवाड़ा विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष के नाम की मुहर लगा दी। उक्त जिम्मेदारी रुपी सम्मान मिलने पर उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई फिर स्थानीय जनता ने नीलम शर्मा का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी झोपड़पट्टी मोर्चा सायन कोलीवाड़ा मुंबई मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा सहित कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, गोपाल शर्मा,कदम कदम पर के उप संपादक अनिल शर्मा, हरिशंकर शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा,भारतीय जनता पार्टी ठाणे महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा संतोष शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,बाबुल्ले शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा,डॉ संतोष शर्मा, डॉ प्रहलाद शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, कदम कदम पर के संपादक छोटेलाल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी कलेक्टर शर्मा,कर्पूरी शर्मा, ओमप्रकाश सविता,आर एल वर्मा, गंगेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा आदि ने नीलम शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया।

राजा हरपाल गंज स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव को रेल मंत्री ने दी हरी झंडी

शिवपूजन पाण्डेय

मुंबई। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नई दिल्ली में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव हेतु किए गए आग्रह पर तत्काल रोके जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक रमेश मिश्रा ने शटल ट्रेन में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की, जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

मनीष तिवारी ने पालक मंत्री आशीष शेलार से की SRA शुल्क माफ करने की मांग

मुंबई। मुंबई के पालक मंत्री विधायक आशिष शेलार से मुलाकात के दौरान समाजसेवी मनीष तिवारी ने आर्थिक रूप से कमजोर झोपड़पट्टीवासियों के लिए SRA के 2.5 लाख रुपये शुल्क को पूर्णत: माफ करने की मांग की।

पालक मंत्री विधायक आशिष शेलार से मुलाकात के दौरान समाजसेवी मनीष तिवारी ने आर्थिक रूप से कमजोर झोपड़पट्टीवासियों के लिए SRA के 2.5 लाख रुपये शुल्क को पूर्णत: माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000–2011 के पात्र झोपड़पट्टीधारकों में अधिकांश लोग घरकाम करने वाले, फेरीवाले, मजदूर और रोज़ंदारी पर काम करने वाले हैं, जिनकी आय बहुत सीमित है। ऐसे नागरिकों के लिए 2.5 लाख रुपये जमा करना लगभग असंभव है, जिससे कई लोग अपने हक़ के घर से वंचित हो सकते हैं। मनीष तिवारी ने कहा, “सरकार का उद्देश्य गरीबों को उनका हक़ देना है, न कि आर्थिक बोझ डालकर उन्हें योजनाओं से दूर करना। इसलिए कमजोर लाभार्थियों के लिए यह शुल्क पूरी तरह माफ कर उन्हें पुनर्वसन योजना के तहत नि:शुल्क घर दिए जाएं।”

उन्होंने मंत्रीजी से इस मांग को तत्परता से विचारात घेऊन गरीब नागरिकांना दिलासा देण्याची विनंती केली। कि वर्ष 2000–2011 के पात्र झोपड़पट्टीधारकों में अधिकांश लोग घरकाम करने वाले, फेरीवाले, मजदूर और रोज़ंदारी पर काम करने वाले हैं, जिनकी आय बहुत सीमित है। ऐसे नागरिकों के लिए 2.5 लाख रुपये जमा करना लगभग असंभव है, जिससे कई लोग अपने हक़ के घर से वंचित हो सकते हैं। मनीष तिवारी ने कहा, “सरकार का उद्देश्य गरीबों को उनका हक़ देना है, न कि आर्थिक बोझ डालकर उन्हें योजनाओं से दूर करना। इसलिए कमजोर लाभार्थियों के लिए यह शुल्क पूरी तरह माफ कर उन्हें पुनर्वसन योजना के तहत नि:शुल्क घर दिए जाएं।

गायत्री परिवार के सानिध्य में सत्यनारायण कथा संपन्न

ठाणे । गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं एवं भक्तों की उपस्थिति में हेंद्रया आत्माराम रेसिडेंसी म्युनिसिपल विद्यालय,रेती बंदर रोड डोंबिवली पश्चिम में मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को आरु अर्चित कलेक्शन का शुभारंभ हुआ जहां सत्यनारायण कथा का भक्तों ने श्रवण किया। सत्यनारायण कथा एवं मांगलिक कार्य गायत्री परिवार की ज्योतिषाचार्या संध्या ताई डोंबिवलीकर के हाथों संपन्न हुआ।आरु अर्चित कलेक्शन के प्रबंधक सोनू शाही एवं डिम्पल शाही के सालगिरह पर उक्त कलेक्शन का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चार के साथ किया गया।गायत्री परिवार के सदस्य कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, रेनु शर्मा,कमलेश सेठ, सरिता सेठ,नरेश पाटील, शैलजा पाटील, गणेश,भरत पवार सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

ऋषि जमदग्नि पार्क का उद्घाटन करने के लिए नितिन गडकरी ने दी सहमति

जौनपुर । केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं जौनपुर लोक सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह एवं बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने मुलाकात की।

इस मौके पर गड‌करी ने मार्च अथवा अप्रैल में किसी तिथि पर जौनपुर में बन रहे ऋषि जमदग्नि पार्क के उद्‌घाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि आने की सहमति दी। उन्होंने इन नेताओं को आश्वस्त किया कि एनएचएआई द्वारा जनपद जौनपुर में चल रही लगभग पांच हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्‌घाटन एवं शिलान्यास के लिए जौनपुर में होने वाले कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहने का आश्वासन दिया।

सड़क परिवहन मंत्री ने जौनपुर की दो प्रमुख सड़‌कों मछलीशहर से बरईपार तेजी बाजार कलिंजरा तक जो दो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने का कार्य करता है, एवं प्रयागराज गोरखपुर मार्ग बाया मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज बद‌लापुर शाहगंज को चौड़ीकरण करने के लिए सिंह एवं मिश्र की मांग पर अपनी तरफ से इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट के प्रमुख अभिषेक वर्मा ने किया मार्गदर्शन

मुंबई। महाराष्ट्र के श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सभा में संगठन के प्रमुख अभिषेक वर्मा ने मार्गदर्शन किया। महाराष्ट्र के हर जिला में सामाजिक न्याय और विकास कार्य सभी को शामिल कर किया जाएगा। इस मौक़े पर राजेश शर्मा पूर्व उप महापौर, राघवेंद्र शुक्ला ( मुख्य कॉडिनेटर) श्रीकृष्ण सांगले कॉर्डिनेटर, श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट (मुंबई), महेंद्र कुदाले , पंकज चतुर्वेदी, विनय देसाई के साथ और मान्यवर हाजिर थे । इस मुलाक़ात के दौरान अभिषेक वर्मा ने आने वाले समय में श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही राजेश शर्मा ने भी श्रीकांत वर्मा के ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित सामाजिक काम करने में सहायता करने का सुझाव दिया।

महाराष्ट्र प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित हुए समाजसेवी नितिन गुप्ता

पुणे/ मुंबई । युवा महाराष्ट्र तथा अनुर्वी फाउंडेशन द्वारा पुणे स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवा समाजसेवी तथा भाजपा नेता, भवन निर्माता व ऑल इंडिया यूथ आर्गेनाइजेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गुप्ता को उनके जनसेवी कार्यों के लिए 'महाराष्ट्र प्रेरणा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक, कारोबारी क्षेत्र की तमाम दिग्गज हस्तियों के साथ ही अनेक नामचीन फिल्मी कलाकार मौजूद रहे। गौरतलब हो कि नितिन गुप्ता ऑल इंडिया यूथ आर्गेनाइजेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही भाजपा कामगार मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी के मुंबई प्रभारी के रूप में भाजपा की मजबूती के लिए अथक प्रयास भी कर रहे हैं। आगामी महीनों में होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव में वे वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 68 से प्रबल दावेदार हैं। और चुनाव लड़ने की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। बता दें कि वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में वे पिछले तीन दशकों से विविध कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। जरूरतमंद महिलाओं को गृहोपयोगी सामग्री का वितरण, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विविध प्रशिक्षण, आर्थिक सहयोग, केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं के उत्थान के लिए क्रियान्वित सभी योजनाओं का लाभ दिलाने, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए मदद, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों की अस्पताल, उपचार संबंधी हरसंभव मदद, कामगारों को उनका हक दिलाने, व्यापारियों, दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण, क्षेत्र में बीएमसी द्वारा प्रदत्त सभी मूलभूत सुविधाओं (बिजली, पानी, गटर, साफ-सफाई, आरोग्य, शिक्षा, सड़क जैसी सभी सुविधाएं) उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उनके इन सभी जनहित के कार्यों को मद्देनजर रखते हुए नितिन गुप्ता को इस गरिमामयी 'महाराष्ट्र प्रेरणा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। नितिन गुप्ता को मिले इस सम्मान पर विधान परिषद सदस्य व ऑल इंडिया यूथ आर्गेनाइजेशन कमेटी के संरक्षक संजय केनेकर, प्रमुख सलाहकार व भाजपा युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना, सलाहकार महबूब खान, सलाहकार कंचन जी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर कुरैशी समेत तमाम शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई की 253 वीं मासिक गोष्ठी सम्पन्न

भाईंदर/मुंबई । हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई के 253 वीं मासिक काव्य गोष्ठी का संयोजन डॉ उमेशचंद्र शुक्ल द्वारा न्यु.सी.ब्यु, न्यु रविराज काम्प्लेक्स जेसल पार्क भाईंदर पूर्व में आयोजित किया गया। डॉ.सुधाकर मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि गोष्ठी में विविध तरह की रचनाएं पढ़ी गई। शब्द और अर्थ सौंदर्य की दृष्टि से कवियों की रचनाएं सराहनीय है। सातवे दशक में लिखें गीत "मेरा चांद क्यों उदास है" प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि डॉ कृपाशंकर मिश्र ने "जिसकी रचना में है व्याकरण की कमी" और श्रृंगार परक गीत "प्राण आओगे तुम आज की रात में,देखती मैं रही राह ही रह गई।"प्रसिद्ध ग़ज़लकार डॉ.उमेशचंद्र शुक्ल ने क‌ई शेर और दो ग़ज़ल कहें " धनवानों से गले कभी तुम मत मिलना, यारों धन कि सोहबत भारी पड़ती है।" एवं " हमसे ही जिंदा है संस्कार का विधान सारा, मुर्दा आदर्शों का हथियार नहीं है ब्राह्मण।" संयोग साहित्य के संपादक मुरलीधर पाण्डेय ने ग्यारह आधुनिक दोहे पढ़ें,भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने"दायरे सोच के इतने सिकुड़ ग‌ए" एवं "था कुछ नहीं पर्दा, फिर न जाने क्यों लगा पर्दा।"पर्दा कविता पढ़ा,मार्कंडेय त्रिपाठी ने भक्तिमय "कण कण में भगवान" कविता प्रस्तुत किया।डॉ.ओमप्रकाश तिवारी ने" जितने वजनी मिलें लिफाफे, उतनी ही मगरूर हो गई" एवं "साधों! हम हैं लेखक जादे।" डॉ. रोशनी किरण ने ग़ज़ल" बहुत जलाती बहुत रुलाती है उसकी सुधियो की आँच ।" डॉ. कुसुम तिवारी झल्ली ने " बप्पा हमारे हम हैं, तुम्हारे सहारे" एवं " सखा मैं भूलु ब्रज धाम" किरन तिवारी ने " पसीने की कमाई से कोई", " चुभे है काँटे कितने तब याद रखता है", "सोम से रवि तक" स्त्री संघर्ष केंद्रित रचना पढ़ी।किरन मिश्र ने " दर्द में भी मुस्कुराने की अदा" तो डॉ.अशोक पाण्डेय ने "विधर्मी के नाद के उपर गहरा प्रहार।" वाचस्पति तिवारी ने " जुड़ न पाएं अगर राम के नाम से " कविता का पाठ किया एवं प्रभाकर मिश्र ने कहानी का वाचन किया। किरन मिश्र ने " माँ शारदे, माँ शारदे माँ दुर्गा लक्ष्मी की शक्ति दें।" सरस्वती वंदना से विधिवत कार्यक्रम का आरंभ किया। संस्था के महासचिव डॉ. उमेशचंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संस्था के कोषाध्यक्ष कहानीकार प्रभाकर मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।