1.91 करोड़ रूपये से संवारा जा रहा लखनऊ का चिड़ियाघर : जयवीर सिंह
लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 1.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत जू परिसर में कई विकासात्मक काम तेज़ी से किए जा रहे हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि परियोजना का उद्देश्य जू को अधिक आकर्षक, पर्यावरण-संगत और बच्चों के लिए अनुकूल बनाना है। इसी क्रम में हाल ही में बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले (किड्स प्ले इक्विपमेंट) लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले परिवारों और स्कूली बच्चों के लिए अनुभव् और अधिक मनोरंजक व रोचक हो गया है। ये झूले सुरक्षित, मॉडर्न डिज़ाइन और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर स्थापित किए गए हैं।

मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक इस पूरे विकास कार्य का मकसद लखनऊ जू को ईको-टूरिज़्म और परिवारिक मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बनाना है। इन सुविधाओं के पूरा होने के बाद चिड़ियाघर का स्वरूप और आकर्षक होगा, जिससे शहर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ शहर की पहचान है और इसे हम आधुनिक ईको-टूरिज़्म मॉडल के रूप में विकसित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां आने वाले बच्चों, परिवारों और पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और प्रकृति के करीब रहने वाला वातावरण मिले। 1.91 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजना के माध्यम से आकर्षक झूले, बांस से बने फर्नीचर सेट, नए साइनेज और वाटर कूलर जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि लखनऊ जू को एक ऐसा हरित, पर्यावरण-संगत और विश्वस्तरीय गंतव्य बनाया जाए, जहाँ मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण का संदेश भी मजबूती से पहुँच सके।”
पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन कन्विक्शन में 106 अपराधियों को सजा
लखनऊ । लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन कन्विक्शन में 106 अपराधियों को सजालखनऊ पुलिस ने नवंबर 2025 में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान के तहत गंभीर अपराधों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अभियान के दौरान महिला सुरक्षा, पॉक्सो, हत्या, दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में कुल 70 मामलों में 106 अपराधियों को न्यायालय ने सजा सुनाई। दोषियों को 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा दी गईं।

एसीपी सौम्या पांडेय की निगरानी में अभियान सफल रहा

यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में और लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व में संचालित किया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित, एडीसीपी अपराध किरन यादव, एसीपी सुशील कुमार यादव और महिला अपराध की देखरेख कर रहीं एसीपी सौम्या पांडेय की निगरानी में अभियान सफल रहा।

कई दोषियों को 3 से 20 साल तक की सजा दी गई

अभियान के तहत महिला अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों में कई दोषियों को 3 से 20 साल तक की सजा दी गई। हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में 10 से अधिक दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली। पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म और आर्थिक अपराध जैसे मामलों में भी अपराधियों को कठोर सजा सुनाई गई। साथ ही, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला जैसी अन्य गंभीर धाराओं में भी दोषियों को न्यायालय ने सजा दी।

हर पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने को अभियान लगातार जारी रहेगा

पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कहा कि यह सफलता लखनऊ पुलिस की तेज जांच, पुख्ता साक्ष्य और मजबूत पैरवी का परिणाम है। उन्होंने बताया कि महिला और बाल सुरक्षा पर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी और हर पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान ने न केवल अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता दिखाई है, बल्कि लखनऊ में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाई है।
बंथरा के फर्जी सरिया चोरी केस में कार्रवाई तेज, इंस्पेक्टर व 4 दरोगाओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा

लखनऊ । पांच साल पुराने सरिया चोरी के एक मामले में निर्दोषों को झूठे आरोप में फंसाने के आरोप पर बंथरा थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर और चार दरोगाओं के खिलाफ पीजीआई थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मुकदमा एंटी करप्शन विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज कराया गया है।

सरिया के फर्जी चोरी के मामले में भेज दिया था जेल

एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर नुरुल हुदा के मुताबिक, 31 दिसंबर 2020 को बंथरा पुलिस ने लोहा कारोबारी विकास गुप्ता और ट्रक चालक दर्शन जाटव को सरिया चोरी के फर्जी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में आरोपियों के नाम पर आधार बनाकर ग्रामीणों लालता सिंह, उनके बेटे कौशलेंद्र, सतीश सिंह और कल्लू गुप्ता को भी आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया गया था।

रंजना सिंह ने शासन से लेकर डीजीपी तक की थी शिकायत

इन गिरफ्तारियों के विरोध में पूर्व बीडीसी सदस्य रंजना सिंह ने शासन से लेकर डीजीपी तक शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की जांच एंटी करप्शन को सौंपी गई। जांच में पाया गया कि चोरी का यह पूरा मामला मनगढ़ंत और षड्यंत्रपूर्ण था।इस जांच के बाद पीजीआई थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर क्राइम प्रहलाद सिंह और दरोगा संतोष कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार तथा आलोक कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनमें आरोप है कि साजिश के तहत झूठे साक्ष्य तैयार कर बेगुनाहों को जेल भेजा गया।

दरोगा आलोक कुमार सिंह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात

सूत्रों के अनुसार, दरोगा आलोक कुमार सिंह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात हैं और उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों के बहराइच में होने के चलते वहां के पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने कहा कि मामले की विवेचना जारी है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में ज्वेलर्स सेमिनार, सर्राफा व्यापार को वैश्विक बाजार से जोड़ने की पहल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के संयुक्त तत्वावधान में होटल रीजेंटा सेंट्रल में राजधानी के सर्राफा व्यापारियों के लिए विशेष “ज्वेलर्स सेमिनार” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेम्स एवं ज्वैलरी सेक्टर में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट प्रक्रियाओं की जानकारी व्यापारियों तक पहुंचाना और उन्हें वैश्विक व्यापार के लिए तैयार करना था।

राजधानी के प्रमुख सर्राफा व्यापारियों ने हिस्सा लिया

ज्वेलर्स सेमिनार "में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल  के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा बड़ी संख्या में राजधानी के प्रमुख सर्राफा व्यापारियों ने हिस्सा लिया। तथा सेमिनार में राजधानी के सर्राफा व्यापारियों ने गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी को एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्ट करने के तरीकों की जानकारी प्राप्त की।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव चर्चा

व्यापार विशेषज्ञों ने बताया जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री भारत की GDP में 7% से ज़्यादा और देश के कुल मर्चेंडाइज़ एक्सपोर्ट में लगभग 16% का योगदान देती है, और यह तीसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कमोडिटी है। इस ज्वेलर्स सेमिनार में ज्वैलर्स, बुलियन ट्रेडर्स और TRQ होल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें बुलियन प्रोक्योरमेंट के बदलते माहौल, इम्पोर्ट प्रोसेस और IIBX के ज़रिए सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव को कम करने की स्ट्रेटेजी पर खास चर्चा हुई।

स्वयं को उत्साह के साथ तैयार करना होगा

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहाउत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सर्राफा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा उन्होंने  सर्राफा व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा सर्राफा व्यापारियों को अपने व्यापार में नवीन शैली अपनानी होगी तथा बड़ी घरेलू कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वयं को उत्साह के साथ तैयार करना होगा, नए नियम कानूनों की जानकारी रखनी होगी तथा बदलती हुई बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुसार अपने उत्पाद को डिजाइन करना चाहिए ।

इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन, IJEX, BSM वगैरह पर रोशनी डाली

सेमिनार में द जेम्स ए ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष (नॉर्थ)  आशुतोष श्रीवास्तव ने संजय मदान और अर्चना पांडे के साथ मिलकर GJEPC की मुख्य एक्टिविटीज़, खास पहलुओं एवम अलग-अलग मेंबर-सेंट्रिक सर्विसेज़ जैसे IIJS भारत, इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन, IJEX, BSM वगैरह पर रोशनी डालते हुए एक जानकारी भरी प्रेजेंटेशन दी। रीजनल डायरेक्टर ने ऑथराइज़्ड इकोनॉमिक ऑपरेटर (AEO) प्रोग्राम और ट्रेड कनेक्ट पहल के तहत मिलने वाले फ़ायदों का फ़ायदा उठाने की अहमियत पर भी ज़ोर दिया ताकि ऑपरेशनल एफिशिएंसी और ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस बढ़ाई जा सके।

एक्टिविटीज़ और योगदान की डिटेल में जानकारी दी

इसके अलावा, रीजनल डायरेक्टर (नॉर्थ) ने GJEPC की सब्सिडियरी कंपनियों - IIGJ दिल्ली और IIGJ RLC - की एक्टिविटीज़ और योगदान की डिटेल में जानकारी दी, और स्किल डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग और इंडस्ट्री की ओवरऑल ग्रोथ में उनकी भूमिका पर ज़ोर दिया। एमएसएमई विभाग के प्रतिनिधि अविनाश, सहायक निदेशक, MSME ने एमएसएमई योजना के अनेक लाभों पर प्रकाश डाला और आभूषण विक्रेताओं को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एमएसएमई योजना के लाभों पर ज़ोर दिया

सहायक निदेशक, MSME ने आभूषण विक्रेताओं और अन्य उद्यमियों को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई एमएसएमई योजना के लाभों पर ज़ोर दिया। उन्होंने आभूषण विक्रेताओं से इस योजना के लाभों का लाभ उठाने का आग्रह किया, जिसमें आसान वित्त, कौशल विकास और बाज़ार के अवसर शामिल हैं। अमित मुलानी, MD, एटलेटिको इंटरनेशनल ने उपस्थित सभी ज्वेलर्स को एक्सपोर्ट्स में किस किस बात को ध्यान में रखने के बारे में अवगत कराया।

ज्ञान वर्धक सेमिनार भविष्य में भी आयोजित किए जाने की बात कही

ज्वेलर्स सेमिनार में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ सर्राफा प्रकोष्ठ के प्रभारी क्षितिज अवस्थी,मोहित कपूर एवं लखनऊ  नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा इसी प्रकार के ज्ञान वर्धक सेमिनार भविष्य में भी आयोजित किए जाने की बात कही।ज्वैलर्स सेमिनार में राजधानी के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी शिवचरन गुप्ता, राजन मिश्रा,रत्नेश अग्रवाल, संजय गुप्ता ,अंकुशअग्रवाल, पुष्कर केसरवानी ,आशीष गुप्ता शामिल रहे

कोडिन सिरप की तस्करी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बेनकाब, इस्लामिक देशों तक सप्लाई का खुलासा
लखनऊ । नशे के कारोबार में लिप्त एक बड़े गिरोह की पोल एसटीएफ की जांच में खुल गई है। कोडिनयुक्त फेन्सेडिल कफ सिरप की चोरी-छिपे सप्लाई न केवल देश के कई राज्यों में की जा रही थी, बल्कि इसे बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान सहित कुछ इस्लामिक देशों में भी भेजा जा रहा था। इस नेटवर्क के जरिए गिरोह ने करोड़ों रुपये कमाए।

अफगानिस्तान व सऊदी अरब तक इसकी डिमांड बढ़ गई थी

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि सिरप को विदेशों में नशे के रूप में बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा रहा था। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान व सऊदी अरब तक इसकी डिमांड बढ़ गई थी, जहां शराब पर प्रतिबंध होने के चलते यह विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा था।

कीमत बढ़ाकर कई गुना मुनाफा

एसटीएफ को पता चला है कि कंपनी ने सिरप की शुरुआती कीमत 140 रुपये तय की थी। परंतु अवैध खपत बढ़ने के साथ ही रेट बढ़ाकर 200 रुपये प्रति बोतल कर दिया गया। तस्करी के बाद यही बोतल 500 से 600 रुपये तक बेची जाती थी।

शराबबंदी वाले राज्यों में बड़ा नेटवर्क

जांच में सामने आया कि गिरोह ने विशेष रूप से उन राज्यों में सप्लाई तंत्र मजबूत किया था, जहां शराबबंदी है।गुजरात, बिहार,मिजोरम, नागालैंड इसके अलावा पश्चिम बंगाल से भी भारी मात्रा में तस्करी की गई।

दुबई में छिपा मास्टरमाइंड

नेटवर्क संचालन में दुबई में रह रहा शुभम जायसवाल अहम भूमिका निभा रहा था। अलग-अलग राज्यों में उसके लोग वितरण का काम संभालते थे। कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जीएसटी कार्यालय में छापेमारी, टैक्स चोरी का प्रमाण

एसटीएफ ने गुरुवार  को विभूतिखंड स्थित जीएसटी दफ्तर में जाकर दस्तावेज खंगाले। गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह टाटा और पूर्व सिपाही आलोक सिंह की फर्मों से जुड़े कागजात जांचे गए।इस दौरान बिना बिल सप्लाई और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के प्रमाण सामने आए। जांच में एक और नाम अभिषेक शर्मा का उभरा है, जिसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगा दी है। एसटीएफ का कहना है कि इस गैंग से जुड़े कुछ और लोग जल्द गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी माल, कैमरा, हेडफोन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पीली धातु के सिक्के, विदेशी करेंसी और कुल 4,250 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। विदेशी नागरिक के घर में चोरी का था मामला 13 अक्टूबर को यमन निवासी अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद, जो लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-10 में रह रहे हैं, ने अपने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की तहरीर दी थी। आरोपियों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज, अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। यह मामला थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही थाना गाजीपुर में भी डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑफिस से दो लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज था, जिसे भी इस गिरोह ने कबूल किया है। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली सफलता पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरी की वारदात के लिए पहले रेकी करते थे और फिर रात में ताला तोड़कर घर में घुसते थे। गिरोह के तीन सदस्य ऑटो चलाते हैं, जिससे इन्हें रात में मूवमेंट में आसानी रहती थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पेशा विकास निगम (24 वर्ष) — निवासी गोण्डा, ऑटो चालक नीरज वर्मा (21 वर्ष) — निवासी सीतापुर, ऑटो चालक मोहित अवस्थी उर्फ कालिया (30 वर्ष) — निवासी इटौंजा, ऑटो चालक संजय कश्यप (24 वर्ष) — निवासी सीतापुर, हाल निवासी गाजीपुर, लखनऊ पुलिस ने जो माल बरामद किया कैमरा — CANON कंपनी, हेडफोन — BOAT कंपनी, नेकबैंड — OnePlus, 2 लैपटॉप — HP कंपनी, मोबाइल — Vivo, विदेशी मुद्रा नोट व सिक्का, तीन पिट्ठू बैग, परफ्यूम की चार शीशियां, पीली धातु का सिक्का, बेल्ट, टी-शर्ट, टॉवल,4,250 नकद अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की निगरानी में बढ़ा विश्वास इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी माल, कैमरा, हेडफोन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पीली धातु के सिक्के, विदेशी करेंसी और कुल 4,250 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। विदेशी नागरिक के घर में चोरी का था मामला 13 अक्टूबर को यमन निवासी अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद, जो लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-10 में रह रहे हैं, ने अपने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी की तहरीर दी थी। आरोपियों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, कैश, महत्वपूर्ण दस्तावेज, अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। यह मामला थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही थाना गाजीपुर में भी डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑफिस से दो लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने का मामला दर्ज था, जिसे भी इस गिरोह ने कबूल किया है। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली सफलता पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर चोरी की वारदात के लिए पहले रेकी करते थे और फिर रात में ताला तोड़कर घर में घुसते थे। गिरोह के तीन सदस्य ऑटो चलाते हैं, जिससे इन्हें रात में मूवमेंट में आसानी रहती थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पेशा विकास निगम (24 वर्ष) — निवासी गोण्डा, ऑटो चालक नीरज वर्मा (21 वर्ष) — निवासी सीतापुर, ऑटो चालक मोहित अवस्थी उर्फ कालिया (30 वर्ष) — निवासी इटौंजा, ऑटो चालक संजय कश्यप (24 वर्ष) — निवासी सीतापुर, हाल निवासी गाजीपुर, लखनऊ पुलिस ने जो माल बरामद किया कैमरा — CANON कंपनी, हेडफोन — BOAT कंपनी, नेकबैंड — OnePlus, 2 लैपटॉप — HP कंपनी, मोबाइल — Vivo, विदेशी मुद्रा नोट व सिक्का, तीन पिट्ठू बैग, परफ्यूम की चार शीशियां, पीली धातु का सिक्का, बेल्ट, टी-शर्ट, टॉवल,4,250 नकद अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की निगरानी में बढ़ा विश्वास इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस गिरोह की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर नया विवाद: स्पेशल कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने की मांग स्वीकार की
* रायबरेली कोर्ट ने याचिका स्वीकार की, कांग्रेस नेता पर देश के खिलाफ संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप

लखनऊ/रायबरेली। रायबरेली की स्पेशल एमपी–एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका स्वीकार कर ली है। याचिका दायर करने वाले एस विग्नेश शिशिर का दावा है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन और भारत दोनों की नागरिकता है। यानी वे द्वै नागरिक हैं। इसके अतिरिक्त याचिका में कहा गया है कि उन पर कई फर्जी पासपोर्ट रखने, विदेशी नागरिक होने के नाते संसद में बैठने और शत्रु देश को भारत की गोपनीय सूचनाएं प्रदान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी, जब पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। इस दिशा में आगे की कार्यवाई- चाहे FIR दर्ज करना हो या समन जारी करना- अदालत की समीक्षा और दोनों पक्षों की दलीलों पर निर्भर करेगी।
आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारियों ने की डीजीपी से मुलाकात, पुलिसिंग में मानवीय संवेदना रखने के दिए गुर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा 77 आरआर (2023–24 बैच) के 23 प्रशिक्षु अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश  राजीव कृष्ण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डीजीपी ने प्रशिक्षुओं से उनके अनुभव, प्रशिक्षण के दौरान आए व्यावहारिक चुनौतियों और जिज्ञासाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की।प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन, फील्ड चुनौतियों, नेतृत्व कौशल और कार्यप्रणाली को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका डीजीपी ने अपने अनुभव व तर्क आधारित दृष्टिकोण से मार्गदर्शन किया।

डीजीपी के संबोधन के प्रमुख बिंदु

पुलिसिंग मानव संबंधों का सर्वोच्च स्वरूप
पुलिस हर कदम पर मानवीय समझ और संवेदना बनाए रखे — “Policing is the purest form of human relationship.”
संवाद कौशल को रोज़ बेहतर करें और जनता की बात धैर्य से सुनें
जिज्ञासु बने रहें, पूर्वाग्रह रहित होकर सीखते रहें
फील्ड में समय का प्रभावी व उद्देश्यपूर्ण उपयोग करें
पुलिस सेवा के फैसले सीधे लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं, इसलिए जिम्मेदारी सर्वोपरि रखें
शुरुआती 4–5 वर्ष पूरे करियर की दिशा तय करते हैं
ईमानदारी, नैतिकता और प्रोफेशनल छवि की रक्षा जीवन की तरह करें
अधीनस्थों का मनोबल बढ़ाएँ और संवेदनशील नेतृत्व अपनाएँ
मार्शल क्वालिटी — हौसला, दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता — हर पुलिस अधिकारी की अनिवार्यता
परिस्थितियों का सही मूल्यांकन व विवेकपूर्ण निर्णय ही उत्कृष्ट अधिकारी की पहचान

प्रशिक्षुओं ने डीजीपी को स्मृति-चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया

डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रशिक्षु अधिकारियों को आत्मविश्वास, पारदर्शिता व अनुशासन के साथ नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। प्रशिक्षुओं ने डीजीपी को स्मृति-चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर डीजीपी मुख्यालय  रेणुका मिश्रा, एडीजी रूल्स एवं मैनुअल एल.वी. एनटोनी देवकुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, एडीजी लॉजिस्टिक राजकुमार, एडीजी मानवाधिकार रामकुमार, एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा, एडीजी अपराध एस.के. भगत, एडीजी प्रशिक्षण बी.डी. पॉल्सन, एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/जीएसओ शलभ माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ में मिशन शक्ति केंद्र और एंटी रोमियो टीम के प्रभारियों को प्रशिक्षण व ब्रीफिंग, महिला सुरक्षा के लिए निर्देश जारी

लखनऊ। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी तथा एंटी रोमियो टीम प्रभारी के लिए प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया।यह सत्र पुलिस आयुक्त, लखनऊ तथा  संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन JCP कानून एवं व्यवस्था, DCP महिला अपराध और ACP महिला अपराध द्वारा किया गया।

सत्र का मुख्य उद्देश्य

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करना, अपराधों की रोकथाम को प्रभावी बनाना और पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करना था। अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

मिशन शक्ति केंद्र के लिए CUG नंबर जारी

प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों हेतु CUG मोबाइल नंबर दिए जाएंगे, ताकि महिलाएं सीधे पुलिस से संपर्क कर सकें।

महिला शिकायतों हेतु सिंगल विंडो प्रणाली

हर थाने में महिला शिकायतों के समाधान के लिए एक समर्पित सिंगल विंडो उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

पीड़ित महिलाओं के लिए 360° सहायता प्रणाली

यौन अपराध पीड़ितों को काउंसलिंग से लेकर पुनर्वास तक हर स्तर पर सहायता मुहैया कराने पर विशेष जोर दिया गया।

त्वरित विवेचना व निस्तारण

महिला अपराधों की जांच में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए स्पीडी इन्वेस्टिगेशन और केस डिस्पोज़ल पर बल दिया गया।

संवेदनशील व सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार

पीड़ित महिलाओं से बातचीत करते समय पुलिसकर्मियों को मानवीय और सौम्य व्यवहार अपनाने के लिए निर्देशित किया गया।

स्कूल-कॉलेजों के पास सुरक्षा

शिक्षण संस्थानों के बाहर सादी वर्दी में एंटी रोमियो टीमों की तैनाती बढ़ाई जाएगी, ताकि छेड़छाड़ और उत्पीड़न पर रोक लगाई जा सके।

बीट आरक्षी प्रणाली को सुदृढ़ करना

मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीमों को बीट प्रणाली को मज़बूती से लागू करने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ताकि लखनऊ में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।लखनऊ पुलिस ने यह भी कहा कि मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान के जरिए शहर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को और मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे।