काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रेलवे कर्मचारी के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा’के सहयोग से दी गई 50 लाख रुपये की राशि।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल कार्यालय में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मण्डल वैभव कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बैक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II)चन्द्रकान्त चक्रवर्ती द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत ट्रेक मेंटेनर/इटावा स्व0राहुल यादव की पत्नी श्वेता यादव को 50 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।ध्यातव्य है कि इटावा में वरिष्ठ खंड आभियन्ता/टेली के अन्तर्गत कार्यरत ट्रेक मेंटेनर स्वर्गीय श्री राहुल यादव की 16 जून, 2025 को एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर मृजेन्द्र कुमार;ब्रांच मैनेजर वेद त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।प्रयागराज मण्डल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैक ऑफ बड़ौदा के मध्य सितंबर 2024 में कर्मचारियो के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया।इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के साथ रेलवे कर्मिको को 1करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिको को रू.10 लाख का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल है।स्व0 राहुल यादव का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी पैकेज अकाउंट नही होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्मचारी के परिवार को सहायतार्थ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेल कर्मचारियों के समस्त खातो को रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में वार्ता की ताकि विषम परिस्थितियो में रेल कर्मचारियो के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जा सके।

ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का हुआ भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर बारा विधान सभा के अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा रेरा में सन्त जय मिश्रा द्वारा ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य महामंडलेश्वर एवं सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्तकर किया।

एवं स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया इस अवसर पर यमुनानगर के लोगो से मुलाकात भी किया और यमुनानगर की स्थिति पर चर्चा भी की गई।

लोरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न।

लोरी गायन भारतीय संस्कृति की सबसे प्राचीन कला-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।हमारे बचपन में माँ की गायी हुई न जाने कितनी लोरियां आज भी याद है पर आज के बच्चो ने क्या दादी नानी, माँ से कोई लोरी सुनी ? बहुधा शायद नही।इसलिए इसका पुनर्जागरण जरूरी है। इसी क्रम में सांस्कृतिक संस्था अभिनव प्रयागराज ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के बच्चो के लिए"द्वितीय लोरी प्रतियोगिता 2025"आयोजित किया।लोरी प्रतियोगिता के दोनों वर्गो के नाम सुविख्यात अंतर्राष्ट्रीय महिला गायिकाओं पर रखा गया।

प्रथम वर्ग में कक्षा 6,7,8,व 9 केे बच्चे थे जिसमें प्रथम पुरस्कार लता मंगेशकर ग्रुप से इशिका कुशवाहा परिधि सिंह साक्षी गुप्ता विदुषी चौधरी व गरिमा श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार सुनिधि चौहान ग्रुप से अदिति तिवारी आस्था शुक्ला व सुरभि झा को तथा तृतीय पुरस्कार प्रत्युषा सिंह युशिता शर्मा नंदिनी पाल रिद्धि सिंह व रितिका जायसवाल को मिला। दूसरे वर्ग मेें 11वीं तथा 12वी के छात्र थे जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रेया घोषाल ग्रुप से आस्था पांडेय,आभा श्रीवास्तव गरिमा मिश्रा सौम्या नैलवाल व सोनी बिष्ट को तथा द्वितीय पुरस्कार शुभ्रा पाल सलोनी एरन दिशा कुमारी आकाशी गुप्ता व सृष्टि कैथवास को तथा तृतीय पुरस्कार गीता दत्ता ग्रुप से दीपशिखा वैष्णवी मानवी सोनकर को मिला।प्रतियोगिता में निर्णायक जाने माने राष्ट्रीय गायक मनोज गुुप्ता तथा वरिष्ठ सांस्कृतिज्ञ शैलेश श्रीवास्तव रहे।

संस्था के मीडिया अधिकारी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा लोरी गायन भारत की सबसे प्राचीन गायन परंपरा है जो विलुप्त होने के कगार पर है इसको विलुप्त नहीं होना चाहिए इसका आयोजन सर्वत्र होना चाहिए।मुख्य अतिथि बाके बिहारी पांडेय ने कहा कि पुनर्जागरण में लोरियों का प्रथम स्थान है।कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में रितिक श्रीवास्तव शादमा खातून सर्वेश प्रजापति, अमरेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदित्य सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव का अथक परिश्रम व अमूल्य योगदान रहा।अंत में मुख्य अतिथि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य बाँके बिहारी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओ पुरस्कार व आशीर्वाद प्रदान किया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एस आई आर पर एक बड़ा बयान

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एस आई थी आर को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस कार्यक्रम में कोई मतदाता न छूटे इसके लिए देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी काम कर रही है।उन्होने कहा है कि इसको लेकर पार्टी ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को 25-25 जिलो की जो जिम्मेदारीत सौपी हतंसी के तहत प्रयागराज से वह इसकी शुरुआत कर रहे है।ममता बनर्जी द्वारा एस आई आर तत्काल बंद करने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएलओ भाई बहनों से यही कहूंगा कि न वह ममता बनर्जी न ही राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव के चक्कर में पड़े।उन्होने कहा कि न ही एस आई आर का विरोध करने वालो के चक्कर में पड़े। ‌बीएलओ अपने कर्तव्य का ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पालन करे।उन्होने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही होता है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो स्वर्गीय मतदाता है,उनका नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगो ने मतदाता सूची में कुछ घुसपैठिए का नाम डाल दिया है।उनका नाम भी हटना चाहिए।किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानो पर है वह भी एक स्थान पर होना चाहिए। युवा मतदाताओ का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यह पहले भी होती रही है।डिप्टी सीएम ने कहा है कि चूंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक विजय फिर से हुई है।इससे विपक्षी बौखला गए है और गलत बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

प्रयागराज-मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण अति आवश्यक-उज्जवल रमण सिंह

सांसद प्रयागराज उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।प्रयागराज से मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH35)के चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केन्द्रीय मन्त्री गडकरी को इस सम्बन्ध में एक विस्तृत पत्र भी सौपा जिसमें उन्होंने परियोजना जो अस्वीकार कर दिया गया है उसको पुनःस्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।उन्होने कहा कि प्रयागराज-मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लगभग 50 किमी प्रयागराज व 30 किमी मिर्जापुर के हिस्से के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पहले शासन को भेजा गया था।

लेकिन समाचार पत्रो के माध्यम से मिली जानकारी व अधिकारियो से वार्ता पर मालूम चला कि इस प्रस्ताव को स्वीकृति नही मिल पाई है डी पी आर कैसिल कर दिया गया उसकी वजह अधिकारियों ने बताया कि नई ग्रीनफील्ड योजना।जिसके बाद उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि वे इस परियोजना को पुनर्विचार करते हुए पुनःस्वीकृति प्रदान करे।क्योकि धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को जोड़ने वाला मार्ग है प्रयागराज में कुम्भ जैसे बड़े आयोजनो के साथ- साथ यह मार्ग विन्ध्याचल में स्थित विन्ध्यवासिनी धाम को जोड़ता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज और मिर्ज़ापुर के धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को देखते हुए पर्यटन और सामान्य यातायात दोनो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसका चौड़ीकरण होने से यात्रियो को बड़ी सुविधा मिलेगी।प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह के अनुरोध को स्वीकार करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया कि ग्रीन फील्ड परियोजना जब बनेगी तक देखा जायेगा अभी इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण पर काम हो।सांसद ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।

माघ मेले की तैयारियो के मद्देनज़र रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग.रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला–2025 की व्यापक तैयारियो को देखते हुए आज रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग. प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु समग्र व्यवस्था और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानो पर दिशा- निर्देश साइनेज को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को प्रयाग एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो की ओर उचित रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानो पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन. प्रयाग.जंक्शन प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो पर यात्री आश्रयो कंट्रोल टावर प्रवेश एवं निकास मार्गों सहित विभिन्न व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का आकलन किया तथा उन्हे और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन बेहतर समन्वय से माघ मेला अवधि में यात्रियो को सुरक्षित सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मां मंसूरियन मेले में बिछड़ने वाली बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त जोन यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना लालापुर कमि0 प्रयागराज में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में चल रहे मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में एक बच्ची मिली जिनकी उम्र करीब 4-5 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ मां मंशूरियन देवी मेला ग्राम अमिलिया में घूमने आयी थी व अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।

मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियों को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बिठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता- पिता का नाम पूछा तो बता नहीं पा रही थी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जरिये सोशल मीडिया ग्रुप/पत्रकार ग्रुप में सूचना प्रचारित व प्रसारित कराकर अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्ची को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुभव सिंह.उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान.उ0नि0 अमित यादव.उ0नि0 कौशल कुमार थाना.महिला उ0नि0 सौम्या देवी. महिला उ0नि0 खुशबू यादव आदि।

सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक(प्रा0)परीक्षा-2025 को सकुशल नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह से तैय

परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी।

परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक(पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 को सकुशल नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक पुरूष/महिला शाखा (प्रा0)के सकुशल नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से आयोजन के लिए सेक्टर मजिस्टेट एवं स्टैटिक मजिस्टेट केन्द्र व्यवस्थापक सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियो को जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही है।उन्होने कहा कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालो के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।परीक्षा का आयोजन दिनांक06 07 एवं 21 दिसम्बर 2025 को दो पालियो में पूर्वान्हन 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा अपरान्हन 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र एसीपी विमल किशोर मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।