प्रयागराज-मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण अति आवश्यक-उज्जवल रमण सिंह
![]()
सांसद प्रयागराज उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।प्रयागराज से मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH35)के चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केन्द्रीय मन्त्री गडकरी को इस सम्बन्ध में एक विस्तृत पत्र भी सौपा जिसमें उन्होंने परियोजना जो अस्वीकार कर दिया गया है उसको पुनःस्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।उन्होने कहा कि प्रयागराज-मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लगभग 50 किमी प्रयागराज व 30 किमी मिर्जापुर के हिस्से के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पहले शासन को भेजा गया था।
लेकिन समाचार पत्रो के माध्यम से मिली जानकारी व अधिकारियो से वार्ता पर मालूम चला कि इस प्रस्ताव को स्वीकृति नही मिल पाई है डी पी आर कैसिल कर दिया गया उसकी वजह अधिकारियों ने बताया कि नई ग्रीनफील्ड योजना।जिसके बाद उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि वे इस परियोजना को पुनर्विचार करते हुए पुनःस्वीकृति प्रदान करे।क्योकि धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को जोड़ने वाला मार्ग है प्रयागराज में कुम्भ जैसे बड़े आयोजनो के साथ- साथ यह मार्ग विन्ध्याचल में स्थित विन्ध्यवासिनी धाम को जोड़ता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज और मिर्ज़ापुर के धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को देखते हुए पर्यटन और सामान्य यातायात दोनो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसका चौड़ीकरण होने से यात्रियो को बड़ी सुविधा मिलेगी।प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह के अनुरोध को स्वीकार करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया कि ग्रीन फील्ड परियोजना जब बनेगी तक देखा जायेगा अभी इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण पर काम हो।सांसद ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।








1 hour and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k