समाज सुधार की अलख व ऐतिहासिक सर्वजातीय खाप पंचायत का आह्वान -राज ऋषि आर्य रूहल
जनपद में जनता इंटर कॉलेज पचेड़ा कलां में होगी सात दिसंबर को सर्वजातीय खाप पंचायत
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर।जानसठ। सम्मानित जीवन मूल्यों की सुरक्षा और समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध वैचारिक क्रांति का बिगुल बजाते हुए, जनपद के जनता इंटर कॉलेज, मुस्तफाबाद पचेंडा कलां में रविवार, 7 दिसंबर 2025 को होंने वालें एक भव्य और ऐतिहासिक सर्वजातीय खाप पंचायत को लेकर गांव भलेडी में जगमोहन आर्य के प्रतिष्ठान पर एक विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गुरूवार को गांव भलेडी में जगमोहन आर्य के प्रतिष्ठान पर एक विचार मंथन गोष्ठी आयोजित की गई विचार गोष्ठी में बोलते हुए राज ऋषि आर्य रूहल ने कहा कि यह ऐतिहासिक सभा समाज सुधार के महान विचारक डॉ. रविराज आर्य जी की 31 वीं पुण्यतिथि और अमर बलिदानी, निडर युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी के जन्मदिवस के पावन अवसर को समर्पित है। उन्होंने 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले समाज सुधार सर्वजातीय खाप पंचायत लेकर अपने विचार रखें तथा उसमें पहुंचने का आह्वान भी किया उन्होंने बताया कि समाज को कमजोर कर रही उन कुरीतियों पर गहन चिंतन अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे "सुरखुरी गेहू को, जुन मोटे अनाज को, दीमक लकड़ी को" नष्ट कर देती वैसे ही समाज में फैल रही कुरीतियां भी लगातार समाज को खोखला कर रही है।
उन्होंने विचार मंथन गोष्ठी के दौरान छह प्रमुख कुरीतियों को गिनवाते हुए बताया कि विवाह-संस्कार में बढ़ती कुरीतियां।मृतक व्यक्ति के लिए ब्रह्मभोज, पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव, घटते समाजवाद, और आर्थिक प्रगति के बढ़ते अंतर तो वहीं अल्पायु में हो रहे निधन के कारणों और निवारण तथा मोबाइल, सोशल मीडिया के दुरुप्रयोग के प्रभाव से बच्चों के गिरते नैतिक पतन पर भी चिंता जताई । राज ऋषि आर्य रूहल ने कहा कि जरा सी लापरवाही समाज और देश को भारी हानि पहुंचा सकती है।
यह आयोजन न केवल वर्तमान को सुधारने का प्रयास है, बल्कि बीते भूतकाल और आने वाले भविष्य के सम्मान को अक्षुण्ण रखने का भी संकल्प है। गांव भलेडी आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे कार्यक्रम के आयोजक, राजऋषि आर्य रुहल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रविवार 7 दिसंबर को जनता इंटर कॉलेज पचेंडा कला में सर्व जातीय खाप पंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र से विद्वान एवं बद्धिजीवी शामिल होगे जो समाज में फैली कुरीतियां पर अपने विचारों से समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आवाहन भी किया है इस दौरान मुख्य रूप से ब्रजवीर आर्य जगजीत सिंह आर्य वेदपाल सिंह, जगमोहन आर्य के अलावा गौरव आदि मौजूद रहे।












1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k