गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है

दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।

गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।

जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।

दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।

शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।

उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।

समाज सुधार की अलख व ऐतिहासिक सर्वजातीय खाप पंचायत का आह्वान -राज ऋषि आर्य रूहल

जनपद में जनता इंटर कॉलेज पचेड़ा कलां में होगी सात दिसंबर को सर्वजातीय खाप पंचायत

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ। सम्मानित जीवन मूल्यों की सुरक्षा और समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध वैचारिक क्रांति का बिगुल बजाते हुए, जनपद के जनता इंटर कॉलेज, मुस्तफाबाद पचेंडा कलां में रविवार, 7 दिसंबर 2025 को होंने वालें एक भव्य और ऐतिहासिक सर्वजातीय खाप पंचायत को लेकर गांव भलेडी में जगमोहन आर्य के प्रतिष्ठान पर एक विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गुरूवार को गांव भलेडी में जगमोहन आर्य के प्रतिष्ठान पर एक विचार मंथन गोष्ठी आयोजित की गई विचार गोष्ठी में बोलते हुए राज ऋषि आर्य रूहल ने कहा कि यह ऐतिहासिक सभा समाज सुधार के महान विचारक डॉ. रविराज आर्य जी की 31 वीं पुण्यतिथि और अमर बलिदानी, निडर युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी के जन्मदिवस के पावन अवसर को समर्पित है। उन्होंने 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले समाज सुधार सर्वजातीय खाप पंचायत लेकर अपने विचार रखें तथा उसमें पहुंचने का आह्वान भी किया उन्होंने बताया कि समाज को कमजोर कर रही उन कुरीतियों पर गहन चिंतन अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे "सुरखुरी गेहू को, जुन मोटे अनाज को, दीमक लकड़ी को" नष्ट कर देती वैसे ही समाज में फैल रही कुरीतियां भी लगातार समाज को खोखला कर रही है।

उन्होंने विचार मंथन गोष्ठी के दौरान छह प्रमुख कुरीतियों को गिनवाते हुए बताया कि विवाह-संस्कार में बढ़ती कुरीतियां।मृतक व्यक्ति के लिए ब्रह्मभोज, पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव, घटते समाजवाद, और आर्थिक प्रगति के बढ़ते अंतर तो वहीं अल्पायु में हो रहे निधन के कारणों और निवारण तथा मोबाइल, सोशल मीडिया के दुरुप्रयोग के प्रभाव से बच्चों के गिरते नैतिक पतन पर भी चिंता जताई । राज ऋषि आर्य रूहल ने कहा कि जरा सी लापरवाही समाज और देश को भारी हानि पहुंचा सकती है।

यह आयोजन न केवल वर्तमान को सुधारने का प्रयास है, बल्कि बीते भूतकाल और आने वाले भविष्य के सम्मान को अक्षुण्ण रखने का भी संकल्प है। गांव भलेडी आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे कार्यक्रम के आयोजक, राजऋषि आर्य रुहल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रविवार 7 दिसंबर को जनता इंटर कॉलेज पचेंडा कला में सर्व जातीय खाप पंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र से विद्वान एवं बद्धिजीवी शामिल होगे जो समाज में फैली कुरीतियां पर अपने विचारों से समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आवाहन भी किया है इस दौरान मुख्य रूप से ब्रजवीर आर्य जगजीत सिंह आर्य वेदपाल सिंह, जगमोहन आर्य के अलावा गौरव आदि मौजूद रहे।

कार व बाइक की भिड़ंत में दो घायल

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरेडा के समीप कार व बाइक की भिड़ंत में ग्राम सिकरेड़ा निवासी बाइक सवार दो घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरेडा निवासी सूबे सिंह व अमन बाइक द्वारा किसी कार्य से मीरापुर जा रहे थे।

बाइक सवार जैसे ही ग्राम से कुछ दूरी पर पहुंचे तो मीरापुर की और से आ रही एक कार व बाइक में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत में बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए जबकि कार चालक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने दोनों घायलों को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी

छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग

मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।

भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद

पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,

150 किलो लोहे की पत्ती,

40 किलो एलटी तार,

स्टार्टर,

8,000 रुपए नकद,

चोरी के उपकरण और

दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

घायल आरोपी

नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल

गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज

तृतीय आरोपी

चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ

— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद

पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में

उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,

उपनिरीक्षक दीपक कुमार,

हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,

उपनिरीक्षक अक्षय खारी,

कांस्टेबल पुष्पेंद्र,

कांस्टेबल सोनवीर

और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

राष्ट्रपति से मिलने पर काशिफ राणा को एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शाहरुल ने किया सम्मानित

चरथावल विधानसभा ही नही जनपद के लिए गौरव की बात : शाहरुल त्यागी

मुज़फ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम सुजडू में पहुंचे एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चरथावल विधानसभा से प्रबल दावेदार शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रपति से मिले काशिफ राणा को संविधान की बुक देकर सम्मानित किया। शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक है, उनसे मिलने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।

चरथावल विधानसभा के सुजडू में काशिफ राणा को अवसर मिला जो पूरे जनपद के लिए फख्र की बात है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी स्कूल के बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की है। उनके भी हम आभारी रहेंगे।

और कहा कि हमने संविधान देकर सम्मानित किया है ताकि संविधान को पढ़कर तथा समझकर देश के अधिकारों के लिए बड़ा होकर काशिफ लड़ सके।

एआईएमआईएम पश्चिम प्रदेश सचिव हाजी दीन मोहम्मद ने कहा कि संविधान देकर हमने इसलिए सम्मानित किया क्योकि हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी संविधान के आधार पर ही बोलते है, ताकि काशिफ भी बड़ा होकर संविधान के दायरे में लोगो की आवाज़ बन सके।

इस दौरान काशिफ तलत, चौधरी जफरयाब मौजूद रहे।

जानसठ: कड़ी सुरक्षा के बीच SBI में 'नाटकीय' ठगी, बैंककर्मी को लगाया 50,000 का चूना!

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ,। कस्बे के व्यस्त हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उस समय बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब एक शातिर ठग ने बैंक के कर्मचारियों को बड़े ही नाटकीय ढंग से 50,000 रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना तब हुई जब बैंक में सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। मामला कई दिन पुराना बताया जा रहा है, जिस पर बैंक कर्मचारियों ने अब कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे दिया गया ठगी को अंजाम?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक की जानसठ शाखा में आया। उसने पहले 50,000 रुपये राशि बैंक में जमा करने के लिए एक फॉर्म भरा और इसे नकदी के साथ एक महिला बैंक कर्मचारी को दे दिया। बैंक कर्मचारी ने उस फॉर्म में कुछ कमी या गलती पाई, जिसके कारण उसने व्यक्ति को फॉर्म सही करके लाने को कहा।

वह व्यक्ति दोबारा फॉर्म भरकर लाया, लेकिन इस बार उसने अचानक अपना बयान बदल दिया। उसने कहा, "गलत भरा गया, मुझे तो असल में एक लाख रुपये जमा करने थे। इसके बाद वह तीसरी बार जमा फॉर्म भरकर लाया। हालांकि, जमा करने का नाटक करने के तुरंत बाद, उसने फिर से अपना इरादा बदला और जमा न करने की बात कहते हुए बैंक कर्मचारी से पैसे वापस करने की मांग की।

ठग के इस लगातार बदलते हुए नाटकीय रवैये के कारण बैंक कर्मचारी भ्रमित हो गई। कर्मचारी ने यह मान लिया कि व्यक्ति ने पहले ही 1,00,000 रुपये जमा करने के लिए दिए थे (जबकि उसने शुरू में सिर्फ 50,000 रुपये जमा करने के लिए दिए थे)। इसी भ्रम में, बैंक कर्मचारी ने उस व्यक्ति को पूरे 1,00,000 रुपये वापस कर दिए। इस ठगी का पता भी चल पाया इसकी जानकारी जब हुए जब कैस का मिलन किया गया।

इस तरह, शातिर ठग ने बैंक को दिए केवल 50,000 रुपये के बदले 1,00,000 रुपये लेकर बैंक से रफूचक्कर हो गया, जिससे बैंक को सीधे-सीधे 50,000 रुपये का नुकसान हुआ।जानसठ में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बावजूद दिन दहाड़े इस तरह की ठगी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना बताती है कि ठगों ने अब बैंकों में भी कर्मचारियों के ध्यान भटकाने की नई रणनीति अपना ली है। बैंक कर्मचारी ने अब इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जानसठ कोतवाली में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।जानसठ कोतवाली प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बैंक से शिकायत प्राप्त हो गई है, और आरोपी की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों-मज़दूरों व सनातन धर्म के हित में शिवसेना ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सौंपा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ । शिवसेना ने किसान मजदूर व सनातन धर्म के हित में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील प्रमुख के साथ बड़ी संख्या में शिवसेनीको ने विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा।मंगलवार को शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती को सौंपा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण कानून, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना और जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांगों को प्रमुख रूप से उठाया गया।

यह ज्ञापन शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में तहसील प्रमुख शिवसेना दिनेश कुमार के द्वारा एसडीएम को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि देश में तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, इसलिए केंद्र सरकार को प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए। इसके साथ ही किसानों, मज़दूरों और व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की तत्काल स्थापना का ज्ञापन में उल्लेख किया गया ओर स्थानीय जनता की भावना को देखते हुए जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाना चाहिए।

शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने आगामी 7 दिसंबर को शुक्रताल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के सनतनियों से पहुंचने की अपील भी की इस दौरान मुख्य रूप से रोहित खत्री मंडल अध्यक्ष भाजपा, गौरव वाल्मीकि, अंकित शर्मा,चेतन देव आर्य, सुंदरलाल, श्यामवीर सिंह, दुष्यंत कुमार, अरजान सिंह, सोमवीर, सोनू, श्यामवीर, राजकुमार, सचिन, वीरू, मनोज, बिजेंद्र, संदीप, दीपक, अंकुर सैनी, अनुज, आशीष, रामफूल, आशिफ़ पाल, यशानंद पाल, जॉनी, रोशन कुमार, प्रिंस कुमार,शिवा सैनी अरविंद प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

भक्ति की धारा में डूबा गढ़ी: प्राचीन पंचमुखी शिवालय में दिव्तीय वार्षिकोत्सव, उमड़ा जनसैलाब

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ कस्बे से सटे गांव गढ़ी में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवालय में सोमवार को भव्य दिव्तीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर आयोजित रूद्राभिषेक ,यज्ञ और विशाल भंडारे में शामिल होने के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

वार्षिकोत्सव की शुरुआत सुबह पवित्र रूद्राभिषेक व यज्ञ से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया। दूध, दही, घी, शहद, गन्ने का रस और विभिन्न औषधियों से किए गए इस अलौकिक अभिषेक को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष और बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

पूरा वातावरण 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर भगवान शिव से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति के नितिन कंबोज व अन्य सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य धर्म के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत करना और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाना है। रूद्राभिषेक व यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात, मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।

गांव के युवाओं और मंदिर कमेटी के स्वयंसेवकों ने प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाली, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इस दौरान भंडारे में सेवा कर रहे एक स्थानीय निवासी ने बताया, "भगवान शिव की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष सफल होता है। इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ ने आयोजन को भव्यता प्रदान की है। वार्षिकोत्सव के प्रति क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों के समय एक मनोरम दृश्य रहा ।

आयोजक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस सफल आयोजन ने एक बार फिर गढ़ी के प्राचीन पंचमुखी शिवालय को धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

एस आई आर को लेकर वाजिदपुर कव्वाली में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित संगठन की मजबूती पर जोर

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक ढांचे को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से 'SiR' कों लेकर वाजिदपुर कव्वाली गाँव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय राठी के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें मंडल और विधानसभा स्तर के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सोमवार आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोहन तायल उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और एस आई आर कार्यक्रम के लक्ष्यों तथा उसे सफल बनाने की रणनीति पर प्रकाश डाला। उन्होंने ज़ोर दिया कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता का सक्रिय योगदान आवश्यक है।

 बैठक का संचालन विधानसभा प्रभारी बृजेश रस्तोगी और विधानसभा संयोजक योगी रोहित खत्री ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने आगामी संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की और बूथ स्तर तक एस आई आर के संदेश को पहुँचाने की योजना पर विस्तार से चर्चा की। मंडल अध्यक्ष भाजपा की उपस्थिति ने बैठक को और अधिक गंभीरता प्रदान की। संगठ की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें मंडल महामंत्री सुनील कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय राठी, मंडल मंत्री अंकित शर्मा, और कैलाश सैनी शामिल थे।

इसके अलावा, शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप राणा और अमित कुमार, तथा सक्रिय कार्यकर्ता गौरव वाल्मीकि, प्रेम कश्यप, अंकित संगल, विकास सैनी, वीशूपाल, सुभाष उपाध्याय, नेपाल सिंह, ईनाम कुरेशी, रवि कुमार, विपिन सैनी, और सुधीर ठाकुर ने भी उपस्थित होकर अपने विचार रखे और एस आई आर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। मण्डल अध्यक्ष रोहित खत्री ने कहा इस बैठक का मुख्य फोकस जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय और गतिशील बनाना था। और उसके उपरांत सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर SiR के माध्यम से पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

 कार्यकर्ताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि जनसंपर्क और समन्वय से ही संगठन अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकता है।अंत में, संजय राठी ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। यह बैठक जानसठ मंडल में भाजपा की सांगठनिक तैयारियों को एक नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी।

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर मुजफ्फरनगर में मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, बोले शराब बंदी से आई सरकार

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। कच्ची सड़क स्थित शिव मंदिर में जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय धनगर ने बिहार चुनाव के बाद हुए शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौटते ही मुजफ्फरनगर में अपने पार्टी के पदाधिकारी और समर्थको के साथ बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने पर जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाई और फूल माला पहनाकर बधाई दी। संजय धनगर ने इस बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के पीछे कई कारण बताएं उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कई सालों से नीतीश कुमार की सरकार ने शराब बंदी की है जिसकी वजह से वहां की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। और चुनाव से पहले महिलाओं को 10-10 हजार का लोन दिया था जो अब सरकार ने माफ़ कर दिए है। और अब सरकार ने दो-दो लाख रुपए का लोन महिलाओं को देने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि बिहार की एक लाख दीदियों को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़पति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय धनगर ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शराब बंद करने की मांग की है उन्होंने कहा कि शराब बंदी से उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होगा और इससे राजस्व पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा उन्होंने बताया कि बिहार सहित के राज्यों में शराब बंद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से हम उत्तर प्रदेश के गांव गांव में जाकर शराब बंद की मांग करेंगे इस कैंपेन से हमारे साथ बहुत बड़ा जन समूह जुड़ेगा।