छपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
मुजफ्फरनगर।जनपद में ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए। पकड़े गए गिरोह ने 5 मुकदमों में शामिल चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है।एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर रेंज के निर्देशन और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।
रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चोरों ने की फायरिंग
मंगलवार देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तेजलहेड़ा-खिन्दड़िया मार्ग पर चोर ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर दबोचे गए, जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है।
भारी मात्रा में चोरी का माल और अवैध असलहे बरामद
पुलिस ने आरोपियों से 80 किलो तांबे की कॉयल,
150 किलो लोहे की पत्ती,
40 किलो एलटी तार,
स्टार्टर,
8,000 रुपए नकद,
चोरी के उपकरण और
दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने छपार व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में 15-20 चोरी की घटनाएँ की हैं।
गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास
घायल आरोपी
नूरशाह उर्फ रिहान, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ
— 14 मुकदमे दर्ज, गैंगस्टर और लूट के मामले भी शामिल
गुलफाम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ
— कई मामलों में वांछित, चोरी व बिजली अधिनियम के मुकदमे दर्ज
तृतीय आरोपी
चांद मोहम्मद, निवासी ग्राम जेवरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ
— छपार में दर्ज चोरी के 5 अभियोगों में नामजद
पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का और ब्योरा खंगाल रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में
उपनिरीक्षक राहुल वर्मा,
उपनिरीक्षक दीपक कुमार,
हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी,
उपनिरीक्षक अक्षय खारी,
कांस्टेबल पुष्पेंद्र,
कांस्टेबल सोनवीर
और कांस्टेबल अंकित की सराहनीय भूमिका रही।
2 hours and 11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k