पीएचसी में मिली खामियां, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की होगी सेवा समाप्त, अधीक्षक सहित कई पर डीएम ने की कार्यवाही
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बेहटा विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का गहतनापूर्वक अवलोकन किया। साथ ही फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने, सीएचओ द्वारा कार्यों में रूचि न लेने पर उनकी वार्षिक वृद्धि में 05 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये एवं कार्यों में लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी के निर्देश दिये।
लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान समुचित उपकरण, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता व फोकस लैम्प न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीपीएम, बीसीपीएम व बैम को कार्यों में रूचि न लेने पर 15 दिन का वेतन काटने एवं प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बतरने पर एक माह का वेतन काटनें के निर्देश दिये। एमओआईसी को एक दिन का वेतन एवं स्टाफ नर्स को भी कार्यों में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये, आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जायें तथा काउंसलिंग भी करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k