जानसठ: कड़ी सुरक्षा के बीच SBI में 'नाटकीय' ठगी, बैंककर्मी को लगाया 50,000 का चूना!
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ,। कस्बे के व्यस्त हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उस समय बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब एक शातिर ठग ने बैंक के कर्मचारियों को बड़े ही नाटकीय ढंग से 50,000 रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना तब हुई जब बैंक में सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। मामला कई दिन पुराना बताया जा रहा है, जिस पर बैंक कर्मचारियों ने अब कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कैसे दिया गया ठगी को अंजाम?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक की जानसठ शाखा में आया। उसने पहले 50,000 रुपये राशि बैंक में जमा करने के लिए एक फॉर्म भरा और इसे नकदी के साथ एक महिला बैंक कर्मचारी को दे दिया। बैंक कर्मचारी ने उस फॉर्म में कुछ कमी या गलती पाई, जिसके कारण उसने व्यक्ति को फॉर्म सही करके लाने को कहा।
वह व्यक्ति दोबारा फॉर्म भरकर लाया, लेकिन इस बार उसने अचानक अपना बयान बदल दिया। उसने कहा, "गलत भरा गया, मुझे तो असल में एक लाख रुपये जमा करने थे। इसके बाद वह तीसरी बार जमा फॉर्म भरकर लाया। हालांकि, जमा करने का नाटक करने के तुरंत बाद, उसने फिर से अपना इरादा बदला और जमा न करने की बात कहते हुए बैंक कर्मचारी से पैसे वापस करने की मांग की।
ठग के इस लगातार बदलते हुए नाटकीय रवैये के कारण बैंक कर्मचारी भ्रमित हो गई। कर्मचारी ने यह मान लिया कि व्यक्ति ने पहले ही 1,00,000 रुपये जमा करने के लिए दिए थे (जबकि उसने शुरू में सिर्फ 50,000 रुपये जमा करने के लिए दिए थे)। इसी भ्रम में, बैंक कर्मचारी ने उस व्यक्ति को पूरे 1,00,000 रुपये वापस कर दिए। इस ठगी का पता भी चल पाया इसकी जानकारी जब हुए जब कैस का मिलन किया गया।
इस तरह, शातिर ठग ने बैंक को दिए केवल 50,000 रुपये के बदले 1,00,000 रुपये लेकर बैंक से रफूचक्कर हो गया, जिससे बैंक को सीधे-सीधे 50,000 रुपये का नुकसान हुआ।जानसठ में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बावजूद दिन दहाड़े इस तरह की ठगी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना बताती है कि ठगों ने अब बैंकों में भी कर्मचारियों के ध्यान भटकाने की नई रणनीति अपना ली है। बैंक कर्मचारी ने अब इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जानसठ कोतवाली में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।जानसठ कोतवाली प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बैंक से शिकायत प्राप्त हो गई है, और आरोपी की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।












47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k