प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शुरु कराने को शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल ने चयन आयोग में सौपा ज्ञापन
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज प्रयागराज में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री एवं लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज करछना के प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से अब तक प्रधानाचार्य पद का कोई विज्ञापन जारी नही हुआ है। इस कारण प्रदेशभर के लगभग तीन हजार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्यो के सहारे संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से स्थायी प्रधानाचार्य की तैनाती न होने से इन विद्यालयो में शैक्षणिक गतिविधियाँ और प्रशासनिक व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है।
पदाधिकारियो ने बताया कि 3 नवंबर 2025 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने आयोग को प्रधानाचार्य भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्होंने आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।प्रतिनिधिमण्डल ने केवल प्रधानाचार्य भर्ती ही नही बल्कि प्रदेश भर में लम्बे समय से लंबित लगभग तीस हजार रिक्त टीजीटी और पीजीटी पदों पर भी विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया।पदाधिकारियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की भारी कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रभावित हो रहा है और छात्र-छात्राओ को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
प्रदेश महामंत्री डॉ.संतोष शुक्ल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ.हरेन्द्र रॉय और प्रो. राज नारायण शुक्ल से मुलाकात कर सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया।पदाधिकारियों ने आशा जताई कि आयोग शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर विलंबित भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र गति देगा।










3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k