ललितपुर का कारीपहाड़ी बना स्वच्छ ऊर्जा का मॉडल गाँव, गोवर्धन परियोजना ने बदली ग्रामीण तस्वीर
* ग्रामीण विकास में अभिनव प्रयोग-बायोगैस प्लांट से बिजली, चक्की संचालन और जैविक खाद उत्पादन


* बायोगैस संयंत्र से ग्राम पंचायत को 3 लाख से अधिक आय: ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पंचायतीराज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत गोवर्धन परियोजना को नई गति प्रदान की है। अपशिष्ट को संपदा में बदलने के उद्देश्य से जनपद ललितपुर की ग्राम पंचायत कारीपहाड़ी में 85 घनमीटर क्षमता का बायोगैस संयंत्र स्थापित कर पूर्ण रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसने ग्रामीण आजीविका और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं। यह संयंत्र प्रदेश में सफल एवं प्रेरक मॉडल के रूप में उभर रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

बायोगैस संयंत्र से उत्पादित गैस 12 परिवारों को पाइपलाइन के माध्यम से प्रतिदिन सुबह और शाम उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें स्वच्छ, सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा प्राप्त हो रही है। साथ ही संयंत्र से उत्पन्न गैस के उपयोग से 15 केवीए क्षमता के जेनरेटर के माध्यम से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है, जिसका उपयोग दो निर्मित कक्षों में स्थापित आटा चक्की के संचालन हेतु किया जा रहा है। कम लागत पर उपलब्ध पिसा  ई सुविधा के कारण आसपास के गांवों के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं।

संयंत्र से लाभान्वित परिवारों से ₹250 प्रतिमाह गैस शुल्क, तथा आटा पिसाई पर ₹1 प्रति किलो शुल्क निर्धारित किया गया है। संयंत्र से प्राप्त जैविक खाद (स्लरी) को क्षेत्र के कृषि किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे फसलों की उत्पादकता में सुधार के साथ ग्रामीणों को जैविक उर्वरक का विकल्प मिल रहा है।
संयंत्र से प्राप्त आय लगभग ₹3,05,990 ग्राम पंचायत के OSR खाते में जमा की जा चुकी है, जिससे पंचायत को वित्तीय स्वावलंबन प्राप्त हो रहा है। संयंत्र संचालन हेतु एक स्थानीय किसान को केयर-टेकर के रूप में नियुक्त किया गया है, जिन्हें ₹5000 मासिक मानदेय प्रदान किया जा रहा है। इस मॉडल से प्रेरित होकर अन्य ग्राम पंचायतों में भी समान परियोजनाएं स्थापित करने की दिशा में रुचि बढ़ी है।

मंत्री, पंचायतीराज विभाग ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गोवर्धन परियोजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, स्वच्छता को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन का महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्राम पंचायत कारीपहाड़ी का यह सफल मॉडल पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत है, और इसे अधिकाधिक ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा।
निदेशक पंचायतीराज श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह परियोजना यह सिद्ध करती है कि सही प्रबंधन से अपशिष्ट को ऊर्जा, आजीविका और आय के अत्यंत उपयोगी स्रोत में बदला जा सकता है। पंचायतीराज विभाग ऐसी सफल पहलों को प्रदेश भर में विस्तार देने के लिए तत्पर है।
यूपीएसआईएफएस में क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स का शुभारम्भ


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश तथा डीजीपी राजीव कृष्ण के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज़ (यूपीएसआईएफएस) लखनऊ में सोमवार को क्राइम सीन मैनेजमेंट कोर्स का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जी.के. गोस्वामी तथा अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा (आईपीएस) ने किया। क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आरक्षी मुख्य आरक्षी तथा उप निरीक्षक स्तर के 100 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।

फोरेंसिक एक्सपर्ट विवेचना का नीवः डॉ. जी.के. गोस्वामी,निदेशक

इस अवसर पर एडीजी नवीन अरोरा को निदेशक यूपीएसआईएफएस सहित अपर निदेशक  राजीव मलहोत्रा, अपर पुलिस अधीधक जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा अतुल यादव ने सैपलिन तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।संस्थापक निदेशक डॉ जी.के. गोस्वामी ने बताया कि यह कोर्स 45 दिवस तक चलेगा जिसे नये कानून के दृष्टिगत पुलिस की आज की आवश्यकताओं के दृष्टिगत डिजायन किया गया है। उन्होंने  कहा कि इस कोर्स को संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा पढाया जायेगा।


सैम्पल सही उठा, तो निर्दोष को नहीं होगी सजा: नवीन अरोरा, (एडीजी,टीएस)


डॉ. गोस्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों को नये कानून बीएनएसएस की धारा 176(3) के संदर्भ में  संबोधित करते हुए कहा कि सात साल या सात साल से अधिक की सजा वाले अपराध की घटना स्थल का निरीक्षण प्रत्येक दशा में फोरेंसिक टीम के सदस्य द्वारा की जायेगी इस दशा में आप का काम अति महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि आप विवेचना की पहली धूरी होंगे। आप नीव है जहां विवेचना की बिल्डिंग खड़ी होगी । उन्होंने निठारी काण्ड में अभियुक्तों को छूटने में आयी खामियों पर भी प्रकाश  डाला।

घटना स्थल से यदि सैम्पल सही तरीके से उठायें

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, नवीन अरोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि घटना स्थल से यदि सैम्पल सही तरीके से उठायें जाय तो कोइ निर्दोष कभी भी अपराध में नहीं फंस पायेगा न सजा पायेगा और निर्दोष को बचाना एक पूण्य काम है। उन्होंने  घटना स्थल से विभिन्न प्रकार के सैंपल को अलग-अलग तरीकों से किस तरह से उठाया जाय उसके विधि पर प्रकाश  डाला। उन्होंने कहा कि सैंपल उठाने से लेकर उसके चेन कस्टडी में अगर कहीं भी चूक हुई तो उसका लाभ अपराधी को मिल सकता है।

क्राइम सीन मैनेजमेन्ट का यह पहला कोर्स

उन्होंने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि  क्राइम सीन मैनेजमेन्ट का यह पहला कोर्स है और आप सभी संकल्प के साथ सर्वश्रेष्ठता का उदाहरण बनें।कार्यक्रम के अंत में अपर निदेशक/डीआईजी  राजीव मल्होत्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल यादव, उप निदेशक अतुल त्रिपाठी, वैज्ञानिक अधिकारी  विवेक कुमार, उदय प्रताप सिंह जनसंपर्क अधिकारी  संतोष तिवारी, आरआई वृजेष सिंह, फेकल्टी डा निताश, डॉ. पोरवी सिंह, डॉ स्वनिल, डॉ. पलक अनेजा, डॉ मनीष राय,  गिरिजेश राय तथा कार्तिकेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
75 वर्षीय महिला की रहस्यमयी मौत, घर का सामान अस्त-व्यस्त, लूट के बाद हत्या की आशंका
लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-आई स्थित एक मकान में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। घर के भीतर का नजारा ऐसा था, मानो किसी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया हो। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान महिला की हत्या की गई है।

नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेली रह रही थीं

जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 129 में रहने वाली नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेली रह रही थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। सुबह जब पड़ोसियों ने काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर झांककर देखा तो भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। फर्श से लेकर अलमारी और बेड तक हर जगह सामान बिखरा पड़ा था और नीलिमा बेदम हालत में पड़ी थीं।

किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की आशंका

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से कुछ ऐसे निशान मिले हैं जो संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं।एडीसीपी नार्थ गोपी नाथ सोनी के अनुसार, महिला घर में अकेली रहती थीं और सुबह मृत मिलीं। घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ है, इसलिए प्राथमिक दृष्टया मामला हत्या और लूट का प्रतीत होता है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि घटना रात में हुई या तड़के सुबह।

घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई

पड़ोसियों का कहना है कि महिला शांत स्वभाव की थीं और अक्सर पड़ोस में किसी से बातचीत कम ही करती थीं। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।फिलहाल पूरी वारदात रहस्य बनी हुई है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
एएनटीएफ मेरठ ने अफीम तस्कर दबोचा, 2.810 किलो अफीम के साथ सहारनपुर में हुई पकड़ ,अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सक्रिय अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने आरोपी से मोबाइल फोन व 1,050 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम मिली

पुलिस महानिदेशक यूपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी क्राइम के निर्देशन तथा आईजी एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बृजपाल पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी — ललुआ नगला, थाना कादरचौक, जनपद बदायूं (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।एएनटीएफ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर शाम आरोपी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, थाना कुतुबशेर (सहारनपुर) के निकट सड़क पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अफीम मिली।

अफीम रेलवे स्टेशन पर किसी ग्राहक को सौंपने वाला था

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि किसी अज्ञात सप्लायर से वह यह अफीम लेकर रेलवे स्टेशन सहारनपुर क्षेत्र में किसी ग्राहक को सौंपने वाला था। तभी एएनटीएफ ने उसे धर दबोचा। यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कुतुबशेर पर मुकदमा संख्या 518/2025, धारा 8/18C/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्रवाई में शामिल टीम

एएनटीएफ मेरठ — उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार, धीरी सिंह, विनीत कुमार एवं मनीष कुमार।सहयोग — थाना कुतुबशेर पुलिस टीम: उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सनी राणा तथा कॉन्स्टेबल आशीष कुमार। एएनटीएफ अब सप्लायर व नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
लखनऊ में चार निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला, जल्द आ सकती है नई सूची
लखनऊ। राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। चार प्रभारी निरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यह रूटीन तबादला नहीं, बल्कि कई थाना क्षेत्रों के प्रदर्शन, शिकायतों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया बदलाव है।

गोसाईगंज और मोहनलालगंज थानों में किए गए बदलाव

सबसे अहम बदलाव गोसाईगंज और मोहनलालगंज थानों में किए गए। गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी को मोहनलालगंज का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, मौजूदा मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर गोसाईगंज की कमान सौंपी गई है। दोनों थाने लंबे समय से अपराध नियंत्रण और संवेदनशील मामलों की वजह से चर्चा में रहे हैं, इसलिए कमिश्नरेट ने परफॉर्मेंस बेस्ड इंटरचेंज किया है।

यह बदलाव संभावित कार्रवाई का संकेत

इसके अलावा, बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन को स्थानांतरित कर उत्तरी जोन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार उत्तरी जोन में एक प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर संकट है, और इस रिक्ति को देखते हुए महादेवन को वहां एडजस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव संभावित कार्रवाई या आगे की सूची का संकेत भी हो सकता है।

कपिल गौतम को बिजनौर थाने की कमान सौंपी गई

सबसे दिलचस्प बदलाव पुलिस आयुक्त कार्यालय से हुआ है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के PRO रह चुके कपिल गौतम को बिजनौर थाने की कमान सौंपी गई है। PRO पद पर काम करने के दौरान कपिल गौतम ने मीडिया कोऑर्डिनेशन और संवेदनशील मामलों के हैंडलिंग में दक्षता दिखाई थी। अब उन्हें फील्ड पोस्टिंग देते हुए थाने का दायित्व सौंपा गया है।

अगली सूची पर भी काम चल रहा

सूत्रों का दावा है कि अगली सूची पर भी काम चल रहा है और जल्द ही कई अन्य निरीक्षकों के नाम सामने आ सकते हैं। कमिश्नरेट में कुछ थानों के प्रदर्शन, लंबी तैनाती और शिकायतों की समीक्षा की जा रही है, जिसके आधार पर दूसरी सूची जारी होने की संभावना है।
उप्र कैबिनेट- : अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय, टाटा ग्रुप करेगा निर्माण और संचालन

लखनऊ ।योगी सरकार ने अयोध्या को विश्व स्तर का एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट ने टाटा सन्स के सहयोग से अयोध्या में प्रस्तावित विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’ का दायरा और बड़ा कर दिया है।

कैबिनेट के निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि टाटा सन्स ने अपने सीएसआर फंड से एक अत्याधुनिक मंदिर संग्रहालय विकसित करने और उसका संचालन करने की इच्छा व्यक्त की है। परियोजना के लिए भूमि आवंटन के लिए केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा सन्स के बीच त्रिपक्षीय एम्ओयू बीते 3 सितंबर 2024 को ही हस्ताक्षरित हो चुका है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने अयोध्या के मांझा जमथरा गांव में 25 एकड़ नजूल भूमि टाटा सन्स को 90 वर्षों के लिए उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी लेकिन टाटा संस ने संग्रहालय की भव्यता के दृष्टिगत अधिक भूमि की अपेक्षा की थी। ऐसे में अब इस भूमि के अतिरिक्त 27.102 एकड़ और मिलाकर कुल 52.102 एकड़ भूमि का निःशुल्क हस्तांतरण आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से पर्यटन विभाग के पक्ष में किया जाएगा, ताकि परियोजना का दायरा और बड़ा किया जा सके।

उन्हाेंने बताया कि वर्ल्ड-क्लास मंदिर संग्रहालय तैयार होने के बाद अयोध्या को न सिर्फ एक नया सांस्कृतिक पहचान चिन्ह मिलेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होंगे। साथ ही, पर्यटन से सरकार को राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी भी होगी। युवा पीढ़ी, विदेशी सैलानियों और भारतीय संस्कृति में रुचि रखने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में सांस्कृतिक आकर्षणों को बढाने की दिशा में यह संग्रहालय महत्वपूर्ण होगा।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले यूपी के नियुक्त खिलाड़ियों को बड़ी राहतउत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, ट्रेनिंग कैंपों और संबंधित गतिविधियों में शामिल होने की पूरी अवधि, आवागमन के समय सहित उनकी ‘ड्यूटी’ मानी जाएगी। मंत्री खन्ना ने बताया कि योगी कैबिनेट के इस फैसले से खिलाड़ियों को अनुमति लेने में होने वाली मुश्किलें खत्म होंगी। अब तक ‘अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022’ में ऐसी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं थी। सेवा नियमावली में अवकाश संबंधी प्रावधान न होने के कारण खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए अनुमति प्रक्रिया में दिक्कतें आती थीं।

उन्होंने कहा कि अब सरकार नई प्रणाली में व्यवस्था होगी कि नियुक्त खिलाड़ी जब भी किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, कैंप या प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें, वह अवधि सेवा अवधि (ड्यूटी) मानी जाएगी। इसमें आने-जाने का पूरा समय भी शामिल होगा। इससे न केवल खिलाड़ियों को अपने खेल कॅरियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य का प्रतिनिधित्व भी और मजबूत होगा, क्योंकि अब उन्हें अनुमति लेने में कोई बाधा नहीं आएगी।

वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का संचालन अब साई कोयोगी कैबिनेट ने वाराणसी में निर्माणाधीन डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा के संचालन, प्रबंधन और रखरखाव तथा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दे दी है। यह वही स्टेडियम है, जहां ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। एमओयू के तहत स्टेडियम परिसर में मौजूद खेल सुविधाओं; जैसे, भवन, ढांचे, मैदान और अन्य अवसंरचनाओं को साई को सौंपा जाएगा, ताकि यहां नेशनल सेंटर ऑfफ एक्सीलेंस की स्थापना और संचालन सुचारु रूप से हो सके।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनने के बाद प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा। विभिन्न आयु वर्गों और खेल विधाओं के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभा को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व भी और सशक्त होगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से खिलाड़ियों के सामने भविष्य में रोजगार और खेल करियर दोनों की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही वाराणसी देश के प्रमुख खेल केंद्रों में से एक के रूप में उभरकर सामने आएगा।
लखनऊ में SIR फॉर्म जागरूकता अभियान: मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने समुदाय से सटीक डेटा संग्रह पर दिया बल
लखनऊ। शिया समुदाय से जुड़े प्रशासनिक, शैक्षिक और सामाजिक ढांचे की वर्तमान स्थिति को व्यवस्थित रूप से समझने के उद्देश्य से शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने समुदाय के सदस्यों से SIR फॉर्म अधिक संख्या में भरने की अपील की। यह अपील उन्होंने अपने हालिया संबोधन में की, जो शहर में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

अपने वक्तव्य में मौलाना ज़ैदी ने कहा कि “SIR फॉर्म सामाजिक और जनसंख्या संबंधी सटीक आंकड़ों को संकलित करने का एक प्रमुख माध्यम है, जिससे समुदाय की वास्तविक आवश्यकताओं का मूल्यांकन संभव होता है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अपूर्ण या गलत डेटा कई योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न करता है।

उन्होंने बताया कि समुदाय के कई परिवारों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया और इसके उपयोग के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिसके कारण प्रशासनिक और सामाजिक रिकॉर्ड अक्सर अधूरे रह जाते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएँ।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी SIR फॉर्म की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि सुव्यवस्थित डेटा उपलब्ध होने से भविष्य में शिक्षा, सामाजिक कल्याण योजनाओं और सामुदायिक प्रबंधन से जुड़े प्रयासों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी लखनऊ क्षेत्र में धार्मिक मार्गदर्शन, सामाजिक जागरूकता और समुदाय आधारित कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाते हैं। वे विशेष रूप से युवा वर्ग में शिक्षा, संगठनात्मक भूमिका और सामुदायिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
सवा लाख का इनामी बदमाश मिथुन ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल
लखनऊ ।  शामली में वेदखेड़ी–मंसूरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस की एसओजी और झिंझाना थाना टीम को बड़ी सफलता मिली। बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का कुख्यात अपराधी और ₹1.25 लाख का इनामी मिथुन मारा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इस दौरान एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए। झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट में भी गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित हैं।

घटनास्थल से एक कार्बाइन और मेड-इन-इटली पिस्टल बरामद

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि बावरिया गिरोह के सदस्य वेदखेड़ी–मंसूरा रोड पर किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें इनामी मिथुन ढेर हो गया। मौके से उसका साथी राहुल फरार हो गया। घायल कांस्टेबल को ऊन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटनास्थल से एक कार्बाइन और मेड-इन-इटली पिस्टल बरामद हुई।

पुलिस की ओर से ₹25,000 का इनाम घोषित था

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मिथुन पर शामली में ₹1 लाख और बागपत पुलिस की ओर से ₹25,000 का इनाम घोषित था। वह बागपत में कांवड़ यात्रा के दौरान महिला से लूट की वारदात में शामिल था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी सहित 20 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस जांच में सामने आया कि अपराध के बाद वह पंजाब, साउथ दिल्ली, जयपुर और अन्य शहरों में शरण लेता था तथा यूपी, उत्तराखंड और दक्षिण भारत के कई राज्यों में सक्रिय था। वह वर्ष 2017 में झिंझाना के भारत कुमार हत्याकांड का भी आरोपी रहा है।

संजीव जीवा गैंग का शूटर फैसल ढेर हुआ था

हाल के महीनों में शामली पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इससे पहले पुलिस 18 अक्टूबर को भभीसा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में ₹1 लाख के इनामी नफीस को मार गिरा चुकी है, जबकि 24 अक्टूबर को भोगी माजरा के पास हुई मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शूटर फैसल ढेर हुआ था। अब तीसरे इनामी बदमाश मिथुन के मारे जाने से जिले में सक्रिय गैंगों का नेटवर्क कमजोर पड़ गया है।पुलिस का कहना है कि लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से जिले में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है।
प्रभारी मंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण
*सफाई व्यवस्था में खामियों पर जिम्मेदार अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना नगर में साफ-सफाई व्यवस्था की जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निगम लखनऊ के जोन 8 के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी और एसएफआई श्रीमती मीरा राव सहित सभी संबंधित के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के भी निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री सर्वप्रथम जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड में पहुंचे, जहाँ तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन न होने पर असंतोष जाहिर किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नागरिक सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद मंत्री जी ने खरिका द्वितीय वार्ड का दौरा किया, जहाँ उन्होंने काशीराम कॉलोनी में जलनिकासी और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सफाई अभियान तेज करने और नालियों का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या न बढ़े, इसके लिए समय पर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना इसके बाद जोन 8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड पहुंचे जहां स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। यहां सफाई व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति देखकर मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और कड़े निर्देश दिए कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा कतई न की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का दायित्व प्रत्येक मोहल्ले और गांव में समान रूप से सेवा उपलब्ध कराना है। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावाँ बाजार, अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मंत्री जी को कई समस्याएं दिखाई दीं। यहां स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला उफनता पाया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को नाला तुरंत साफ कराने के आदेश दिए। स्थानीय निवासियों ने पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने से जुड़ी समस्या भी मंत्री के संज्ञान में रखी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले के पानी की निकासी को सुचारू करने के लिए जल्द ही उचित समाधान लागू किया जाएगा।

जोन 8 के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, नटकुर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई। यहां स्थानीय लोग व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। माननीय मंत्री जी ने संतोष जताते हुए कहा कि अन्य वार्डों में भी इसी स्तर की कार्यकुशलता दिखनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता प्रोत्साहन समिति को तत्काल बहाल किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शीला श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सुनील कुमार मिश्र सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्रय केंद्र पर हर अन्नदाता का धान खरीदा जाए: मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर आने वाले हर अन्नदाता किसान का धान अवश्य खरीदा जाए और भुगतान समय पर सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि खरीद की गति तेज हो तथा किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सामान्य धान का एमएसपी ₹2369 और ग्रेड-A धान का ₹2389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 69 रुपये अधिक है। वर्तमान में 4,227 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5,000 की जाए, ताकि किसानों को गांव-कस्बों के पास ही खरीद सुविधा मिल सके।

अधिकारियों ने बताया कि 30 नवंबर तक 1,51,030 किसानों से 9.02 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है और ₹1,984 करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेज दी गई है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि भुगतान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

उन्होंने मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा। एफआरके की उपलब्धता बढ़ाने हेतु वेंडरों की संख्या बढ़ाने और तकनीकी बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अब तक 2,130 मीट्रिक टन एफआरके गुणवत्ता जांच में उत्तीर्ण पाया गया है।

मुख्यमंत्री ने क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाने, भीड़ प्रबंधन सुधारने, धान उठान, मिल-मैपिंग और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर भी जोर दिया। साथ ही कहा कि खाद और बीज की किसी भी जिले में कमी नहीं होनी चाहिए। संबंधित विभागों को स्टॉक और सप्लाई की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया।