प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल द्वारा महत्वपूर्ण अधिनियमों पर कार्यशाला आयोजित
हजारीबाग: आज (बुधवार) को समाहरणालय, हजारीबाग के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व अभिलेख, भूमिधारण, किरायेदारी अधिकार एवं वन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भू-राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित विभिन्न अधिनियमों के तहत लंबित मामलों की समीक्षा तथा उन पर विचार-विमर्श के लिए आहूत की गई।
कार्यशाला में विभिन्न अधिनियमों की महत्वपूर्ण धाराओं तथा उनके अंतर्गत लंबित प्रकरणों की Case History, मुख्य विषय एवं अधिनियमों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973 की धारा 14, 15, 16 एवं 18 पर आधारित मामले, किरायेदारी अभिलेखों के अद्यतन, धारणाधिकार की पुष्टि, रिकॉर्ड के अनुरक्षण, एवं राजस्व अभिलेखों में संशोधन और त्रुटि सुधार आदि विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
■CNT Act, 1908, धारा 46 एवं 49 के निहित भूमिहस्तांतरण प्रतिबंध, अवैध रूपांतरण, पुश्तैनी भूमि संरक्षण, परंपरागत अधिकारों के हनन से जुड़े मामलों की स्थिति संग अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।
■BLR Act, 1950-धारा 4(h) के मद्देनजर अवैध कब्जा, अनधिकार, जमाबंदी, रद्दीकरण एवं पुनर्वितरण से जुड़े लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई।
■JBCA एवं Forest Act, खास महल अधिनियमों के अंतर्गत केस–हिस्ट्री का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें वन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, सीमांकन, विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों की गहन समीक्षा की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने सभी राजस्व एवं वन-भूमि प्रकरणों का समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि अभिलेखों का नियमित अद्यतन अनिवार्य है और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करके विवादों का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि संबंधी मामलों में अनावश्यक देरी आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है, अतः सभी अधिकारी इन मामलों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त हजारीबाग, उप विकास आयुक्त हजारीबाग, अपर समाहर्ता हजारीबाग, जिला खनन पदाधिकारी, जिले के अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड अंचल निरीक्षक संग अन्य उपस्थित रहे।
1 hour and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k