विवाहिता के साथ बड़ी वारदात की कोशिश रास्ते में पीछा कर हत्या की कोशिश
ससुरालीजनो ने कमरे का ताला तोड़कर सामान किया गायब
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।हंडिया क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनो पर ताला तोड़कर घर का सामान चोरी करने धमकाने और रास्ते में पीछा कर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता रितु मिश्रा निवासी चक अजीजपुर बीरापुर हंडिया (ससुराल)ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़िता के अनुसार दीवानी न्यायालय ने उसे ससुराल में एक कमरा लैट्रीन बाथरूम और किचन में रहने का अधिकार दिया था। कुछ दिनों से वह अपने मायके पंडित का पुरा, मेजारोड मेजा गई हुई थी।
आरोप है कि वह 01 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे जब ससुराल वापस लौटी तो देखा कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखा सारा गृहस्थी का सामान कपड़े गहने एवं नकदी गायब थे।रितु मिश्रा ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को मौके पर बुलाया। इसी दौरान उसके अनुसार प्रवीण कुमार मिश्र पुत्र महेश नारायण मंगला देवी पत्नी महेश नारायण तथा प्रवीण का भांजा निशी तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी ककरा कोटवा प्रयागराज अपने 4 अज्ञात साथियो के साथ वहां पहुंच गए।
आरोप है कि पुलिस के सामने ही उन्होंने विवाहिता को धमकाते हुए कहा,यहाँ से भाग जाओ, नहीं तो अब तुम्हारी व्यवस्था हम कर देंगे।इस दौरान पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।पीड़िता का कहना है कि उसने हंडिया थाने में पूरी घटना की लिखित तहरीर दी, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।आरोप है कि थाने से मायके लौटते समय प्रवीण मिश्र निशी तिवारी और उनके अन्य सहयोगी मोटरसाइकिलों पर उसकी कार का पीछा करने लगे और नैनी यमुना नए पुल पर उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की।समय लगभग 7:46 रात बताया गया है।
पीड़िता ने शोर मचाया और 1090 पर फोन किया जिसे सुनकर आरोपी वाहन मोड़कर हंडिया की दिशा में भाग गए।पीछा करने की वीडियो व फोटो भी पीड़िता के पास मौजूद है।रितु मिश्रा के अनुसार आरोपियों की नीयत उसे नैनी क्षेत्र के आगे किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर हत्या करने की थी।भय के कारण वह मेजा न जाकर प्रयागराज स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई। वहां 1090 की पुलिस ने पहुंचकर उससे पूरी घटना की जानकारी ली।पीड़िता ने कहा कि वह बेहद डरी हुई है और उसे अपने तथा अपने पुत्र के साथ किसी भी अप्रिय घटना की आशंका है।उसने आरोपियो पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार, घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज से भी घटना की पुष्टि की जा सकती है।मामले में पुलिस की कार्रवाई न होने पर भी कई प्रश्न उठ रहे है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नही हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता।












44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k