हजारीबाग में झामुमो युवा मोर्चा सक्रिय: नगर कमिटी गठन की तैयारी तेज, संगठन विस्तार पर मंथन
हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) युवा मोर्चा द्वारा हजारीबाग नगर कमिटी के विस्तार की तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में जिला परिसदन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव पटेल ने की। बैठक में नगर कमिटी गठन की रूपरेखा, संगठन विस्तार और युवाओं की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष गौरव पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि नगर कमिटी गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा बहुत जल्द नई कमिटी की औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति संगठन की असली ताकत है और हर मोहल्ले-वार्ड में जाकर झामुमो की विचारधारा तथा हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाना आवश्यक है।
बैठक का संचालन झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह युवा मोर्चा जिला सचिव सुनील शर्मा ने किया। उन्होंने युवाओं को हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और संगठन की पकड़ को बूथ स्तर तक मजबूत करने की प्रेरणा दी।
बैठक में संगठन विस्तार, नई नगर कमिटी की संरचना, सदस्यता अभियान की प्रगति और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने नगर कमिटी के तेजी से गठन और युवाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की।
बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य विकास राणा, इजहार अंसारी, जिला प्रवक्ता कुणाल यादव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सतेंद्र मेहता, हर्ष भारद्वाज, मंजीत कुमार, मुन्ना खान, सुप्रियम साहु, रोहित कुमार रजक, हैदर खान, मयंक कुमार, रंजन सिंह, शानू गोस्वामी समेत कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) युवा मोर्चा द्वारा हजारीबाग नगर कमिटी के विस्तार की तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में जिला परिसदन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव पटेल ने की। बैठक में नगर कमिटी गठन की रूपरेखा, संगठन विस्तार और युवाओं की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा हुई।
जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग। झमुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद ने पदभार संभालने के बाद शनिवार को पहली बार झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से शिष्टाचार मुलाकात की। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान उन्होंने संगठन के विस्तार, जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सरफराज अहमद को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि संगठन में युवाओं का आना एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरफराज अहमद अपने अनुभव, कार्यशैली और जनसम्पर्क के बल पर जिले में अल्पसंख्यक मोर्चे को नई दिशा देंगे। महतो ने यह भी कहा कि हजारीबाग जैसे महत्वपूर्ण जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए संवाद और समन्वय अत्यंत आवश्यक है, जिसमें नए अध्यक्ष की भूमिका अहम होगी। इस दौरान सरफराज अहमद ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों का दौरा कर अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं, आवश्यकताओं और राजनीतिक जागरूकता को लेकर अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की योजनाओं और नीतियों को घर–घर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों, संगठन की भावी रणनीति और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। सरफराज अहमद ने विधानसभा अध्यक्ष को हजारीबाग आने का निमंत्रण भी दिया। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसे जिले की राजनीति में एक महत्वपूर्ण संवाद के रूप में देखा जा रहा है।
झारखंड बटालियन एनसीसी संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण कैडेट्स के राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और युवा ऊर्जा के उत्सव का साक्षी बना। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल रेवेन और एनसीसी कंपनी कमांडर कैप्टन डॉ. शत्रुघ्न कुमार पांडेय ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उपायुक्त हजारीबाग शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु आज सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम वृंदा एवं डोमापहाड़ी में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
हजारीबाग- शहर के कर्जन ग्राउंड में 10वीं जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। 20 से 50 मीटर दूरी तक की विभिन्न स्पर्धाओं में मिनी,जूनियर तथा कंपाउंड सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी एवं कैलाश राम, युवा समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि में चंदेश्वर दास,अजित साहू, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, थाना प्रभारी अजित कुमार, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार, नीलम कुमारी, आर्यन कुमार और अलीशबा टुडू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चतरा जिले के टंडवा प्रखंड अंतर्गत खधैया गांव के विजय राणा पिता नेमून राणा के घर प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30 नवंबर को लगाया गया! चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पहला सोलर सिस्टम लगाया गया है! सोलर सिस्टम लगाने के दौरान मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी के निर्देशक सर्वर खान ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम योजना प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया गया है! इस योजना के तहत 6 सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया है! यह दो से लगाया जाता है ! जिसमें केंद्र सरकार 3 किलोवाट में 78 हजार और मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा 12 हजार रुपए का सब्सिडी दे रही है! वही चतरा जिले के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रंजन कुमार राणा ने बताया कि टंडवा प्रखंड खधैया गांव निवासी विजय राणा पिता नेमून राणा के घर सोलर सिस्टम लगाया गया है लगाते हीं आस पड़ोस के लोग भी उत्सुकता के साथ लगाने के लिए प्रक्रिया पूरी कर रहें हैं बहुत जल्द उनके घरों में भी सोलर सिस्टम लगाया जाएगा! मौके पर मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक सर्वर खान सर्विस प्रोवाइडर अजय कुमार मेहता चतरा जिला जिला कोड़ीनेटर रंजन कुमार राणा विजय राणा साहेब महतो सुबोध महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे!
हजारीबाग - कर्जन मैदान में आयोजित दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह शनिवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला आर्चरी संघ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार आयोजित यह प्रतियोगिता हजारीबाग की उभरती प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धी माहौल और बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, किशोरी राणा, इंद्र नारायण कुशवाहा, बंटी तिवारी, सरफराज हैदर, जयप्रकाश और तीरंदाजी कोच मनोज कुमार उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों के बीच तीरंदाजी का अभ्यास कर उनका उत्साह बढ़ाया तथा पुरस्कार वितरण से पूर्व सभी प्रतिभागियों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। शनिवार को आयोजित एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के बाद समग्र परिणाम में बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी, अंबिका कुमारी और सपना कुमारी तथा बालक वर्ग में जिग्याशु रंजन, पियूष कुमार और अभिषेक कुमार शीर्ष स्थानों पर रहे। 40 मीटर राउंड में बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी, अंबिका कुमारी और सपना कुमारी तथा बालक वर्ग में जिग्याशु रंजन, अभिषेक कुमार और पियूष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 30 मीटर राउंड में बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी, सपना कुमारी और ऋतिका रानी रंजन तथा बालक वर्ग में पियूष कुमार, जिग्याशु रंजन और उमंग कुमार सफल रहे। टीम परिणाम में बालिका वर्ग में बड़कागांव की टीम मनीषा कुमारी, अंबिका कुमारी और आराधना कुमारी प्रथम तथा हजारीबाग की टीम सपना कुमारी, ऋतिका रानी रंजन और राज अंशिका द्वितीय स्थान पर रही। बालक टीम में बड़कागांव की टीम जिग्याशु रंजन, पियूष कुमार और अभिषेक कुमार प्रथम तथा हजारीबाग की टीम उमंग कुमार, प्रशांत कुमार और मयंक कुमार द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप माहौल प्रदान करना, आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से जोड़ना और खेल के प्रति उत्साह बढ़ाना रहा। इससे पूर्व सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और सांसद चेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। अब तीरंदाजी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजन को और व्यापक रूप दिया जा रहा है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें, इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य खेल को गांव-गांव तक पहुंचकर हर खिलाड़ी को अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हजारीबाग को खेल हब के रूप में विकसित करने के लिए और भी बड़े आयोजन किए जाएंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि हजारीबाग की युवा प्रतिभाएं कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दिया।
कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी गली नंबर 15 में 22 नवंबर 2025 को हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना का हजारीबाग पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पिंकी कुमारी के बंद घर का ताला तोड़कर हुए इस चोरी कांड में अज्ञात चोरों ने सोने और चांदी के कई गहने चुरा लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
बनाने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से मजबूत करने में JSLPS की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज हजारों महिलाएँ JSLPS से जुड़कर व्यवसाय कर रही हैं तथा बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं। ऐसे में इस महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुरूप सुविधाएँ मिलना आवश्यक है।
1 hour and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k