सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ वासियों को दी नई सौगात, रामगढ़ में खोला सांसद सेवा कार्यालय
रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ की जनता को बड़ी सौगात देते हुए सांसद सेवा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को वैधानिक रूप से पूजा-अर्चना के पश्चात कर दिया है। रामगढ़ शहर के नईसराय दामोदर पुल के निकट स्थित माइंस एंड रेस्क्यू सेंटर परिसर में सांसद सेवा केंद्र जनता के लिए खोल दिया।
सांसद सेवा केंद्र रामगढ़ के पूजा-अर्चना के साथ इस सेवा कार्यालय का शुरुआत करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद जायसवाल ने कहा कि यह कार्यालय शुरू करना उनका चुनावी वादा था, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। उन्होंने ने स्वीकार किया कि कार्यालय शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन अब यह पूरी तरह कार्यरत हो गया है। इस कार्यालय के शुरू होने से रामगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब सांसद से मिलने और अपनी समस्याएं बताने के लिए हजारीबाग जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं समय-समय पर इस कार्यालय में बैठेंगे और लोगों की समस्याओं को सीधे सुनेंगे। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कार्यालय के अस्तित्व में आने से जनता का बहुमूल्य समय बचेगा और उनके काम भी रामगढ़ से ही निष्पादित हो सकेंगे।
सांसद मनीष जायसवाल ने इस सुविधा के लिए पूरे क्षेत्रवासियों को बधाई दी और अपील किया कि किसी भी विषय या समस्या के लिए लोग रामगढ़ के इस सांसद सेवा केंद्र से संपर्क जरूर करें। उन्होंने कहा कि हम और आपके बीच कोई फैसला या दीवार न हो इसके लिए मैंने रामगढ़ में भी सांसद सेवा कार्यालय शुरू किया है जहां 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास कार्यों का लेखा-जोखा चलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यालय मेरा नहीं बल्कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता का है। जहां से जनमानस और क्षेत्र के विकास की किरणें छठ बनाकर समस्त क्षेत्र में बिखरेगी। कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर यहां पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सांसद मनीषजायसवाल ने कार्यालय पूजन का प्रसाद भी ग्रहण किया ।
सांसद सेवा केंद्र, रामगढ़ के शुभारंभ के पूजा-अर्चना में पहुंचे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल की सराहनीय की और कहा कि निश्चित रूप से रामगढ़ क्षेत्र की जनता और सांसद के बीच यह कार्यालय एक सेतु बनकर दोनों के समन्वय का माध्यम बनेगा। रामगढ़ में सांसद का आवासीय कार्यालय होने से उन्हें भी सहूलियत होगी ।
मौके पर विशेषरूप से बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशन लाल चौधरी जी, लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, रंजीत पांडेय, चंद्रशेखर चौधरी, विनोद राम, अनिल मिश्रा, शंकर करमाली, प्रीतम झा, मंसूर बेदिया, विक्की कुमार महतो, सुरेंद्र करमाली, धनंजय कुमार पुटूस, अजय कुमार साहू, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, जीवन मेहता, भाजपा नेता अनिल मिश्रा, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, अनूप ठाकुर, शिव कुमार, भाजपा
प्रदेश का समिति सदस्य रणंजय कुमार (कुंटू बाबू), डॉ संजय सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, बलराम महतो, महेंद्र प्रजापति, राजू कुशवाहा, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, जिला आईटी संयोजक प्रवीण कुमार सोनू, आईटी सह संयोजक धीरज साहू, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, मीडिया सह प्रभारी संतोष शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, वारिस खान, मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज गिरी, संजय शाह, तोकेश सिंह, राजेश कुमार महतो, बबलू साहू, वरिष्ठ नेता खिरोधर साहू, रॉबिन गुप्ता, ब्रजेश पाठक, अंकित कुमार सिंह, राहुल पासवान, सत्यजीत सिंह, संतराज पासवान, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
सांसद मनीष जायसवाल ने किया प्रेस-वार्ता, कहा तीसरी बार आयोजित कराएंगे सामूहिक विवाह, इस बार रामगढ़ में 101 जोड़ों का करेंगे कन्यादान
सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026 के तहत आगामी 8 फरवरी को रामगढ़ में आयोजित होगा 101 ज़रूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह
रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के समृद्ध इतिहास वाले रामगढ़ जिले की सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका की पावन भूमि एक और नए सामाजिक कीर्तिमान की साक्षी बनने जा रही है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने आगामी 8 फरवरी 2026 को रामगढ़ के सिद्धू -कान्हु मैदान में 101 ज़रूरतमंद जोड़ों का ग्रैंड सामूहिक कन्यादान करने की घोषणा की है।
सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को रामगढ़ शहर के माइंस एंड रेस्क्यू स्टेशन परिसर में अवस्थित सांसद सेवा केंद्र, रामगढ़ के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित एक प्रेस-वार्ता में इस अद्वितीय पहल की जानकारी दी। यह उनके द्वारा आयोजित लगातार तीसरा और रामगढ़ की धरती पर पहला इतना बड़ा सामूहिक विवाह उत्सव होगा, जो क्षेत्र की जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि एक सांसद के रूप में हमारा समेकित कार्यों में भागीदारी होता है। जिसमें क्षेत्र के विकास के अलावे सामाजिक दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचित वर्ग के विकास के साथ क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक होता है। इन सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर हमने बतौर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र सांसद एक वार्षिक कैलेंडर को फॉलो करते हुए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया है। जिसमें जनवरी और फरवरी महीने में सांसद सामूहिक विवाह उत्सव, मार्च और अप्रैल के महीने में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सबसे बड़े त्यौहार रामनवमी के अवसर पर पारंपरिक कला कौशल की दक्षता और इसके प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए सांसद अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान, जुलाई और सितंबर के बीच क्षेत्र के युवाओं को खेल मैदान से जोड़कर उनके प्रतिभा को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का वृहत पैमाने पर प्रखंड द्वारा आयोजन, सालों भर बुजुर्ग जनों के सम्मान में सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत हर पांच दिनों में किसी एक पंचायत से तीर्थाटन कराने, सालों भर शादी के सीजन में क्षेत्र की जरूरतमंद बेटियों को लहंगा भेंट और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार को नमो श्राद्ध कीट के माध्यम से श्राद्ध कर्म में सहयोग स्वरुप सुखा राशन का एक विशेष कीट प्रदान किया जाता है। लोकसभा से लेकर क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय और तत्पर रहते हैं ।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026 की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं। इस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, जिसमें लाखों लोगों के जुटने की संभावना है।
इस सामूहिक विवाह का विवाह स्थल सिद्धू-कान्हु मैदान, रामगढ़ होगा जहां एक साथ 101 आकर्षक मंडप का निर्माण किया जाएगा। ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संग 101 दूल्हों की बारात निकाली जाएगी। बारात रामगढ़ छावनी परिषद से शुरू होकर सुभाष चौक -थाना चौक- चट्टी बाजार होते हुए सिद्धू-कान्हु मैदान पहुँचेगी। विवाह समारोह का संचालन म्यूजिकल फेरे के लिए प्रख्यात कोलकाता के पंडित राघव पंडित और उनकी टीम द्वारा संगीत के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कराया जाएगा। विवाह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्वच्छता, पेयजल, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क और वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि जोड़ों के चयन में ज़रूरतमंद और वंचित परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। चयन का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सांसद प्रतिनिधियों की टीम द्वारा किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए , दूल्हा-दुल्हन का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। शारीरिक रूप से दिव्यांग बेटियाँ, ऐसी बेटियाँ जिनके पिता का निधन हो चुका है, समाज के अत्यंत पिछड़े, वंचित वर्ग और आर्थिक रूप से अशक्त एवं निःसहाय परिवार की बेटियाँ इस सामूहिक विवाह में शामिल होंगी ।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन उनकी परोपकार की भावना का विस्तार है। उन्होंने पहली बार साल 2023 में 25 ज़रूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह शाही शादी की तर्ज पर हजारीबाग के शंकरपुर स्थित डीपीएस स्कूल मैदान में कराया था। इन जोड़ों को घर बसाने के लिए आवश्यक सामग्री के साथ-साथ रोज़गार हेतु टोटो/फिक्स डिपॉज़िट की भी व्यवस्था कराई गई थी। दूसरा आयोजन पिछले साल 2 जनवरी 2025 को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में 101 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह कराया गया। सभी जोड़ों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ-साथ 35 प्रकार के साजो-सामान के साथ विदा किया गया था।
सांसद मनीष जायसवाल ने तीसरी बार सामूहिक विवाह के इस आयोजन को लेकर कहा कि सौभाग्य होगा हमारा कि हम बनेंगे ऐसे परोपकार के कार्यों का सूत्रधार। उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज के ज़रूरतमंद बहन-बेटियों के सम्मान के साथ उनकी विदाई करके उनके माता-पिता और परिवारजनों के आर्थिक बोझ को कम करने की एक मानवीय पहल है, जिसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि वर्तमान वर्ष इस सांसद सामूहिक विवाह उत्सव में शामिल होने वाले सभी 101 जोड़ो को घर चलाने से लेकर उनके घर बसाने तक का कार्य हम करेंगे। उन्हें रोजगार, स्वरोजगार, व्यापार या कहीं नौकरी लगाकर उनके आजीवन घर चलाने का इंतजाम हम जरूर करेंगे ।

रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ की जनता को बड़ी सौगात देते हुए सांसद सेवा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को वैधानिक रूप से पूजा-अर्चना के पश्चात कर दिया है। रामगढ़ शहर के नईसराय दामोदर पुल के निकट स्थित माइंस एंड रेस्क्यू सेंटर परिसर में सांसद सेवा केंद्र जनता के लिए खोल दिया। 
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज 27 नवंबर को समाहरणालय परिसर, हजारीबाग से ‘‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जागरूकता रथ’’ को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अभियान से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कराने की योजना बनाई गई है।
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने लोकतंत्र को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह SIR केवल मतदाता सूची का तकनीकी परीक्षण नहीं है, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को सुरक्षित करने की एक मजबूत पहल है। इससे अवैध घुसपैठियों और पश्चिम बंगाल में फर्जी मतदाता सूची के दुष्प्रभावों को दूर करने की दिशा में महपूर्ण अभियान है।
हजारीबाग : हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंड़सार बिरहोर टांडा में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में नन्हे-नन्हे बच्चों को मोजे,ऊनी टोपी, जैकेट चप्पल भी प्रदान की गई, जिससे ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की देखरेख में किया गया। उनके नेतृत्व में चेंबर से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों के बीच स्नेहपूर्वक सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चेंबर की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना भी है। ठंड में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम उसी मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से इस अभियान को और मजबूती दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंच सके। चेंबर का यह प्रयास ठंड के कठिन मौसम में बिरहोर टांडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर पहुंचा और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। इस मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव राकेश ठाकुर,सहसचिव तारीख अहमद राजा,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।
हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 29 बाइक चोरी करने की बात कबूली है। देखिए यह रिपोर्ट।
हजारीबाग:-संविधान दिवस के अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त, आयुक्त के सचिव, सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा मौलिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया गया।
गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस ,राम जानकी विवाह एवं राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के पावन अवसर पर स्थानीय सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग एवं सम्राट हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में कल देर शाम एक भव्य संगोष्ठी सह कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन बड़ा अखाड़ा परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम किशोर सावंत, डॉ. गौतम एवं पुजारी धनंजय पंडित,तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता, सम्राट के निर्देशक अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन, आरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन बतौर उद्घोषक संजय तिवारी ने किया।
हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा चुरचु प्रखण्ड के जरवा अवस्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 117 जनों ने निशुल्क दंत शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कृष्णा कुमार, शिक्षक ओम प्रकाश साव, निशिकांत, पूनम, गुलशन खातुन, दीपक विश्वकर्मा, सुमित्रा देवी, सोनु सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हजारीबाग - कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में मंगलवार को सेवा और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश करते हुए जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था हजारीबाग यूथ विंग द्वारा गौशाला कर्मचारियों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह वार्षिक कार्यक्रम संस्था द्वारा उन कर्मचारियों के सम्मान में किया जाता है, जो पूरे वर्ष गौमाता की सेवा में निष्ठापूर्वक लगे रहते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गौसेवा से हुई। संस्था के सभी सदस्यों ने गौमाता को गुड़, चोकर एवं अन्य पौष्टिक सामग्री खिलाकर अपनी सेवा भावना व्यक्त की। इसके बाद गौशाला में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें शीतकाल में राहत मिल सके। हजारीबाग यूथ विंग ने यह कदम उन कर्मियों के प्रति सम्मान के रूप में उठाया है, जिनकी निष्ठा, त्याग और सेवा भावना सचमुच प्रशंसनीय है। संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल सामाजिक गतिविधियों का संचालन करना नहीं, बल्कि समाज के उन अनाम सेवकों को सम्मान देना भी है, जो चुपचाप अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। गौशाला के ये कर्मचारी दिन-रात गौमाता की सेवा करते हैं। यह कंबल वितरण हमारे प्यार और सम्मान का प्रतीक है। संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि सेवा ही हमारी पहचान है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने गौशाला कर्मचारियों को कंबल देकर उनकी सेवा भावना को सम्मानित किया है। जल्द ही संस्था द्वारा शीतकालीन राहत अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। हमारा संकल्प है कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक सहायता पहुंचे। कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर सेवा व सहयोग का संदेश दिया। हजारीबाग यूथ विंग ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष विकास तिवारी,सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया,संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खण्डेलवाल, सेजल सिंह,विवेक तिवारी,प्रज्ञा कुमारी,बजरंग अग्रवाल,उदित तिवारी,योगेंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहें।
36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k