लखनऊ : YRG CARE ने किया मधुमेह पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। YRG CARE फाउंडेशन ने Sanofi के सहयोग से उत्तर प्रदेश में मधुमेह जागरूकता अभियान GGIC शाहमीना रोड, लखनऊ  में चलाया।  विशिष्ट अभियान छात्रों उनके अभिभावकों, विद्यालय शिक्षकों और समुदाय को मधुमेह तथा स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी.एन.दिवेदी सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश तथा डॉक्टर आर के पांडे जीजीएसआई प्रिंसिपल मीनाक्षी त्रिपाठी जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत
दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया कक्षा नौ की छात्रा त्रिशा ,अलीशा, शगुन द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मुख्य अतिथि पी.एन.दिवेदी  ने कहा कि लोगों को घर पर अपना काम करना चाहिए और मधुमेह से बचने के लिए स्वस्थ भोजन और व्यायाम करना चाहिए।
KDS कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया, जिसमें कॉमिक पुस्तकों की गतिविधियाँ, छोटे खेल, स्वस्थ जीवनशैली कार्यशाला और स्वास्थ्य संबंधी "क्या करें और क्या न करें" की जानकारी दी गई।
लखनऊ के प्रसिद्ध डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. राजनीश पांडेय ने मधुमेह के लक्षण, रोकथाम, उपचार और प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। उनका उद्देश्य था कि लोग, अभिभावक, शिक्षक और समुदाय स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आदत विकसित करें। इस अवसर पर समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और मधुमेह की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शिक्षक गरिमा मिश्रा निर्जला फील्ड ऑफिसर प्रणव त्रिपाठी, इमैनुएल, अभय प्रताप, आकाश विश्वकर्मा, शुभम मौर्य और 500 छात्रों के साथ 200 से अधिक लोग शामिल थे। परिवारों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया।
ध्यान से मिलेगा तनाव से मुक्ति, बढ़ेगा विश्वास, लखनऊ में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने दुनिया को आगे बढ़ाया है, लेकिन इसके साथ ही लोगों में एकाकीपन, तनाव और अविश्वास भी बढ़ा है। ऐसे में ब्रह्मकुमारीज संस्था का ‘योग, विश्वास और एकता’ अभियान समाज को अधिक मानवीय और आनंदमय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राष्ट्रपति शुक्रवार को लखनऊ के सुलतानपुर रोड स्थित ब्रह्मकुमारीज राजयोग सेंटर, गुलजार उपवन में संस्था की वार्षिक थीम “विश्व एकता और भरोसे के लिए ध्यान” (2025–26) का शुभारंभ करने के बाद बोल रही थीं। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बच्चियों द्वारा प्रस्तुत मयूर नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
अपने संबोधन की शुरुआत “ओम शांति” से करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विज्ञान और तकनीकी उन्नति के बावजूद मानव मन में ईर्ष्या, दुख और अकेलापन बढ़ा है। ऐसे समय में मेडिटेशन मानसिक शांति और आत्मिक जागृति का सशक्त साधन हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिला सशक्तीकरण, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षण और मिशन लाइफ के तहत मानवीय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
राष्ट्रपति ने कहा कि शांति और सुख बाहर नहीं, बल्कि व्यक्ति के भीतर होते हैं और ध्यान-योग के माध्यम से ही इन्हें अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा गांव-गांव में शिक्षा, संस्कार और मानवता का संदेश फैलाने के कार्यों की सराहना की।

मेडिटेशन तनाव दूर करता है: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ब्रह्मकुमारी संस्थान के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1937 में स्थापित इस संस्था ने कठिन समय में समाज को शांति, पवित्रता और सकारात्मकता का मार्ग दिया। उन्होंने कहा कि राजयोग केवल अभ्यास नहीं, बल्कि संपूर्ण सकारात्मक जीवन शैली है जो आत्मा की अमरता का बोध कराता है।

अभियान समाज को जोड़ेगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ध्यान-योग अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है और राष्ट्रपति की उपस्थिति इसे खास बनाती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता को बढ़ावा देगा।
समारोह में संस्था के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डंपर ने कार कुचल दी चार की जिंदगी

लखनऊ । शुक्रवार की सुबह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। सहारनपुर जिले के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार अपनी कार से यात्रा कर रहा था, तभी एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही उनकी कार के ऊपर तेज रफ्तार से आता खनिज से भरा डंपर पलट गया।

हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से डंपर के नीचे दब गई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक ने अचानक कार को सामने देखकर ब्रेक लगाया, लेकिन वाहन की अधिक रफ्तार के कारण नियंत्रण खो गया और डंपर सीधे कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से डंपर के नीचे दब गई और मलबे में तब्दील हो गई।स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है।

कार पर सवार होकर परिवार कहीं जा रहा था

मृतकों की पहचान संदीप (35) पुत्र महेंद्र, रानी पत्नी महेंद्र, रानी की बेटी, व एक अज्ञात उम्र 45 के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार परिवार कहां जा रहा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया और बचाव दल ने मलबा हटाकर राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा।डंपर को मौके से कब्जे में लिया गया है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना का कारण रफ्तार और एक्सप्रेसवे पर वाहन नियंत्रण न खो पाने को माना जा रहा है।
लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत


लखनऊ। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ पहुंचीं। अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद वे निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर प्रशासन और सरकार के उच्च अधिकारियों ने तैयारियों का जायज़ा लिया और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।
चिनहट में दबंगों ने तोड़ा दरवाज़ा, चार्जिंग मशीनें उठा ले गए; दिनदहाड़े डकैती से दहशत में सोम यादव का परिवार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई आपराधिक वारदात से ई-रिक्शा चार्जिंग व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित कारोबारी सोम यादव और उनका परिवार दहशत में है। घटना 24 नवंबर को उस समय हुई जब कुछ दबंग लोग उनके चार्जिंग स्टेशन में घुसकर पूरी मशीनरी उठा ले गए।
दिनदहाड़े चार्जिंग मशीन और बैटरियाँ ले उड़े दबंग
व्यवसायी सोम यादव ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह करीब पौने 11 बजे वे अपने व्यापारिक कार्य से कानपुर के लिए निकले थे। थोड़ी देर बाद उनके चार्जिंग स्टेशन के ऑपरेटर लवकुश ने फोन कर उन्हें घटना की सूचना दी।लवकुश के अनुसार कई लोग चार्जिंग स्टेशन में पहुंचे और जबरन दरवाज़ा तोड़कर पूरी प्रणाली, मशीनें और बैटरियाँ उठा ले गए। जब तक सोम यादव चिनहट पहुंचे, तब तक उनके तीनों चार्जिंग स्टेशनों से सभी बैटरियाँ और चार्जिंग सिस्टम गायब थे।
पुलिस और वकीलों की वर्दी में थे आरोपी
प्रेस वार्ता के दौरान सोम यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग पुलिस और वकीलों जैसी वर्दी पहने हुए थे, जिससे उन्हें संदेह है कि अपराधी खुद को कानून से जुड़े लोगों के रूप में पेश कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि “विश्वास करना मुश्किल है कि कानूनी पेशे से जुड़े लोग ऐसी हरकत कर सकते हैं।”
कंपनी से विवाद, पर कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला
सोम यादव का दिल्ली की स्मार्ट बैटरी कंपनी के साथ भुगतान संबंधी विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक मामले में उन्हें अब तक न तो कोर्ट का कोई नोटिस मिला और न ही दिल्ली या लखनऊ पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई।इसलिए अचानक की गई इस कार्रवाई को लेकर वे बेहद चिंतित हैं और जल्द ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रहे हैं।
कंपनी प्रबंधन पर शक
सोम यादव ने आशंका जताई कि स्मार्ट बैटरी कंपनी के प्रबंधन—पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का—के इशारे पर ही दबंगों ने चार्जिंग मशीनें और बैटरियाँ उठाई होंगी।उन्होंने कहा कि कल यदि कंपनी अपने उपकरण वापस मांगती है, तो वे कैसे जवाब देंगे, क्योंकि सब कुछ जबरन ले जाया जा चुका है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पीड़ित परिवार उम्मीद कर रहा है कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड में, राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर तैयारी पूरी

लखनऊ। राजधानी में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति करीब 90 मिनट तक स्काउट व गाइड के बीच रहेंगी। इस दौरान 15000 प्रतिभागी उन्हें सलामी देंगे।राष्ट्रपति दौरे को सुरक्षित, गरिमापूर्ण और सुचारू बनाने के लिए लखनऊ पुलिस एवं जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट व कार्यक्रमों की पूर्ण रिहर्सल भी हो चुका रिहर्सल में पुलिस की सभी इकाइयों यातायात पुलिस, फायर विभाग, इंटेलिजेंस यूनिट, LIU, PRV वाहन, मेडिकल टीमें और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। हर स्थान पर मॉक-ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था की जांच, भीड़ नियंत्रण और रूट क्लियरेंस का परीक्षण किया गया, ताकि वास्तविक कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। राष्ट्रपति के प्रस्तावित आज के कार्यक्रम राष्ट्रपति आज लखनऊ में तीन प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ब्रह्मकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र, मोहनलालगंज (सुल्तानपुर रोड) फिर राजभवन और इसके बाद डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-115, वृंदावन योजना में जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसके अलावा, राष्ट्रपति 19वीं नेशनल जंबूरी के समापन समारोह में भी शामिल होंगे, जिसे भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया गया है।जंबूरी के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति को “गार्ड ऑफ ऑनर” और “सलामी गार्ड” भी दिया जाएगा। 3900 से अधिक पुलिस बल की तैनाती लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश में पूरे शहर में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। कुल 3908 पुलिस बल मैदान में उतारा गया है, जिसमें 15 पुलिस उपायुक्त, 13 अपर पुलिस उपायुक्त, 51 सहायक पुलिस आयुक्त, 148 निरीक्षक, 752 उप निरीक्षक, 62 महिला उप निरीक्षक, 2475 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 392 महिला आरक्षी, 12 कंपनी PAC शामिल हैं। सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था मजबूत राष्ट्रपति के दौरे के लिए सभी मुख्य मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान और बैरियरिंग की गई है। जरूरत के अनुसार कुछ रूट डायवर्ट किए जाएंगे। कंट्रोल रूम से 24×7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था बनाई गई है जंबूरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस चौकियाँ, PRV वाहन, फायर यूनिट और मेडिकल सुविधाएँ तैनात की गई हैं। भीड़, छात्रों और बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग प्रोटोकॉल लागू किया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को संवेदनशील एवं प्रोफेशनल संवाद के लिए पहले से प्रशिक्षण दिया गया है। लखनऊ पुलिस की अपील लखनऊ पुलिस ने कहा कि राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रम पूरी गरिमा और सुरक्षा के साथ संपन्न कराए जाएंगे।साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी यातायात परामर्श और डायवर्जन का पालन करें, ताकि शहर में आवागमन बाधित न हो। कड़ी सुरक्षा के बीच स्काउट गाइड के बीच 90 मिनट रहेंगी राष्ट्रपति भारत स्काउट एंड गाइड यूपी के मुख्यायुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति अपराह्न 3:30 बजे राष्ट्रीय जंबूरी में शिरकत करेंगी। उनके स्वागत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार, वह समारोह में करीब 1:30 घंटे तक रहेंगी।
जन्मतिथि प्रमाण के रूप में अब आधार मान्य नहीं, प्रदेश सरकार ने जारी किए नए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए आधार कार्ड को जन्मतिथि प्रमाण के रूप में मान्य ना करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नियोजन विभाग के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल ने आदेश जारी किया है। उन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि किसी प्रमाणित दस्तावेज के आधार पर दर्ज नहीं होती, इसलिए इसे जन्मतिथि के वैध प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। सरकारी विभागों, अलग-अलग भर्तियों, नियुक्तियों, उम्र आधारित योजनाओं और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रियाओं में अब आधार में दर्ज DOB मान्य नहीं होगी। जन्मतिथि सत्यापन के लिए आवेदकों को अन्य वैध दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाणपत्र, हाईस्कूल/समकक्ष परीक्षा का प्रमाणपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। सरकार के इस निर्णय के बाद विभिन्न विभागों में दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया में बदलाव की संभावना है।
एसटीएफ को मिली कामयाबी: पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी बेचने वाले गिरोह का खुलासा , चार गिरफ्तार
लखनऊ । पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने कर दिया है। गुरुवार को एसटीएफ टीम ने मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन रोड के पास छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार चोरी के ट्रैक्टर, एक कैंटर, ट्रैक्टर चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर

एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक गैंग हाईटेक तरीके से ट्रैक्टर चोरी कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेच रहा है। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल में बैठा अली नाम का शातिर चोर है, जो वहां से ट्रैक्टर चोरी कराता है और सहयोगियों के माध्यम से कैटर व कैन्टर में लादकर यूपी भेजता है।

हाकिमपुर स्टेशन के पास से चारों को पकड़ा

इसी बीच गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन के पास तालाब किनारे एक कैंटर से चोरी का ट्रैक्टर उतारा जा रहा है। सूचना पर भरोसा करते हुए एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। इनका नाम कासिम (निवासी चौधरनपुर, डिडौली, अमरोहा), शेरपाल (निवासी रूकनुद्दीन थाना नखास, संभल),  मुस्तकीम (निवासी गौसपुर डिडौली, अमरोहा), जाने आलम (निवासी मिलक गौसपुर डिडौली, अमरोहा) है।

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से करते थे ट्रैक्टर चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर चोरी करता है। चोरी के ट्रैक्टर कैटर में लादकर मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अमरोहा समेत यूपी के कई जिलों में लाकर बेचे जाते थे। वे चोरी की जानकारी और लोकेशन पश्चिम बंगाल में बैठे अली से प्राप्त करते थे, जो छिपकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।

पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी एसटीएफ

एसटीएफ के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ट्रैक्टर चोरी की पूरी श्रृंखला की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने ट्रैक्टर चोरी कर बेचे जा चुके हैं और इस अवैध नेटवर्क से किन-किन लोगों का संबंध है।एसटीएफ ने बरामद ट्रैक्टरों और कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाराबंकी में तेज रफ्तार डंपर रेल ट्रैक पर गिरा, हिल गई गरीब रथ , बड़ा हादसा टला
लखनऊ । बाराबंकी में रामनगर से फतेहपुर मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लाई से लदा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25–30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। ठीक उसी समय दूसरी लाइन पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसके चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक लिया।

जोरदार धमाका होने से सहमे लोग

डंपर के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी ट्रेन हिल गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री अनहोनी की आशंका में ट्रेन से नीचे उतर आए। लोगों को शुरुआत में लगा कि कोई विस्फोट हुआ है, लेकिन ट्रैक पर पलटा डंपर देखकर सभी ने राहत की सांस ली।

ओवरहेड बिजली लाइन टूटी, बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग बाधित

डंपर के सीधे बिजली तारों पर गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन तुरंत रोक दिया गया। बुढ़वल जंक्शन से सीतापुर, गोरखपुर–बिहार और बाराबंकी–लखनऊ की लाइनें जुड़ती हैं, ऐसे में सैकड़ों यात्रियों की यात्राएं प्रभावित हुईं।रेल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन और मरम्मत कार्य में जुट गईं। देर रात तक विद्युत लाइन दुरुस्त न हो पाने के कारण कई ट्रेनों को अयोध्या–मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट किया गया।

डंपर चालक को काटकर निकाला गया, हालत गंभीर

डंपर बुरी तरह मलबे में दब गया था। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन के केबिन को काटकर बाहर निकाला गया। उसकी पहचान पंकज कुमार, निवासी मनिहारी गांव, थाना करनैलगंज (गोंडा) के रूप में हुई है। चालक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

धमाका होने पर ट्रेन के दरवाजे पर बैठक लोग सहम गए

सहरसा (बिहार) निवासी पिंटू ने बताया हम ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जबरदस्त धमाका हुआ। ऊपर से चिंगारियां गिर रही थीं। लगा पूरा डिब्बा पलट जाएगा। दुकानदार राजबहादुर ने कहा पहले रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा लगा जैसे पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई हो। नीचे देखा तो डंपर उलटा लटका था। वाराणसी निवासी यात्री चमन सिंह ने बताया पहले लगा कि बम धमाका हुआ है। कुछ यात्री तो घबराकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।”

रेलवे ने ट्रेनों का रूट बदला

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ओएचई लाइन पूरी तरह टूटने के कारण सभी ट्रेनों को बाराबंकी–अयोध्या–मनकापुर रूट पर डायवर्ट किया गया है। गोरखपुर और बिहार से आने वाली ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्ग से लखनऊ भेजा जा रहा है।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि डंपर फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था, जो पुल की रेलिंग तोड़कर सीधा रेलवे लाइन पर जा गिरा। समय रहते ट्रेन रुक जाने से बड़ा रेल हादसा टल गया।
ड्रग्स के खिलाफ बड़ा कदम: सीएम योगी ने ANTF को और सशक्त करने के निर्देश दिए
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग नेटवर्क को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को और अधिक प्रभावी, सक्षम और संसाधन-संपन्न बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई केवल कानून-व्यवस्था का विषय नहीं बल्कि समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को यह सख्त संदेश जाना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सभी थानों व यूनिटों में स्थायी मैनपॉवर की तैनाती के निर्देश

सीएम योगी ने बताया कि ANTF की संरचना को मजबूत करते हुए इसके 6 थानों और 8 यूनिटों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य आवश्यक मैनपॉवर की स्थायी तैनाती तत्काल पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि टीम को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि कार्रवाई अधिक प्रभावी और पेशेवर ढंग से हो सके।

एएनटीएफ को आधुनिक तकनीक व डिजिटल सिस्टम से लैस किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने एएनटीएफ को आधुनिक उपकरण, डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, उन्नत निगरानी संसाधन और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि तकनीकी क्षमता बढ़ने से कार्रवाई तेज, सटीक और परिणामकारी होगी।प्रस्तावित थानों के लिए न्यायालय आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम मामलों की त्वरित सुनवाई और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि फोर्स के सभी थानों के लिए स्थायी भवन निर्माण भी आवश्यक है, जिससे कार्यप्रणाली और बेहतर होगी।

883 तस्कर गिरफ्तार किया

2023 से 2025 के बीच बड़ी कार्रवाई—310 मामले, 35 हजार किलो से अधिक ड्रग्स जब्त। बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार एएनटीएफ गठन के बाद कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।2023 से 2025 के बीच, 310 मुकदमे दर्ज, 35,313 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त, 883 तस्कर गिरफ्तार किया, जब्त माल की कीमत 343 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई

अब तक 2.61 लाख किलो ड्रग्स का विनष्टीकरण

समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि सामान्य कार्रवाई के साथ-साथ बड़े नेटवर्क और माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।पिछले तीन वर्षों में  2,61,391 किलो अवैध मादक पदार्थों का विधिसम्मत विनष्टीकरण किया गया, जिसका अनुमानित कीमत लगभग 775 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स का निस्तारण नियमित, पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से जारी रहना चाहिए ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में समाज की भूमिका पर बल

मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा कि ड्रग्स के खिलाफ संघर्ष केवल पुलिस या सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह युवाओं की सुरक्षा, परिवारों की भलाई और समाज की जिम्मेदारी का मुद्दा है। उन्होंने परिवारों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय प्रशासन से सहयोग बढ़ाने की अपील की।उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि नशे की पहुंच किसी भी हालत में युवाओं तक न हो। कानून सख्त है और कार्रवाई और सख्त होगी।”