लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड में, राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर तैयारी पूरी
लखनऊ। राजधानी में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति करीब 90 मिनट तक स्काउट व गाइड के बीच रहेंगी। इस दौरान 15000 प्रतिभागी उन्हें सलामी देंगे।राष्ट्रपति दौरे को सुरक्षित, गरिमापूर्ण और सुचारू बनाने के लिए लखनऊ पुलिस एवं जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट व कार्यक्रमों की पूर्ण रिहर्सल भी हो चुका रिहर्सल में पुलिस की सभी इकाइयों यातायात पुलिस, फायर विभाग, इंटेलिजेंस यूनिट, LIU, PRV वाहन, मेडिकल टीमें और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। हर स्थान पर मॉक-ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था की जांच, भीड़ नियंत्रण और रूट क्लियरेंस का परीक्षण किया गया, ताकि वास्तविक कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। राष्ट्रपति के प्रस्तावित आज के कार्यक्रम राष्ट्रपति आज लखनऊ में तीन प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ब्रह्मकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र, मोहनलालगंज (सुल्तानपुर रोड) फिर राजभवन और इसके बाद डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-115, वृंदावन योजना में जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसके अलावा, राष्ट्रपति 19वीं नेशनल जंबूरी के समापन समारोह में भी शामिल होंगे, जिसे भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया गया है।जंबूरी के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति को “गार्ड ऑफ ऑनर” और “सलामी गार्ड” भी दिया जाएगा। 3900 से अधिक पुलिस बल की तैनाती लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश में पूरे शहर में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। कुल 3908 पुलिस बल मैदान में उतारा गया है, जिसमें 15 पुलिस उपायुक्त, 13 अपर पुलिस उपायुक्त, 51 सहायक पुलिस आयुक्त, 148 निरीक्षक, 752 उप निरीक्षक, 62 महिला उप निरीक्षक, 2475 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 392 महिला आरक्षी, 12 कंपनी PAC शामिल हैं। सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था मजबूत राष्ट्रपति के दौरे के लिए सभी मुख्य मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान और बैरियरिंग की गई है। जरूरत के अनुसार कुछ रूट डायवर्ट किए जाएंगे। कंट्रोल रूम से 24×7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था बनाई गई है जंबूरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस चौकियाँ, PRV वाहन, फायर यूनिट और मेडिकल सुविधाएँ तैनात की गई हैं। भीड़, छात्रों और बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग प्रोटोकॉल लागू किया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को संवेदनशील एवं प्रोफेशनल संवाद के लिए पहले से प्रशिक्षण दिया गया है। लखनऊ पुलिस की अपील लखनऊ पुलिस ने कहा कि राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रम पूरी गरिमा और सुरक्षा के साथ संपन्न कराए जाएंगे।साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी यातायात परामर्श और डायवर्जन का पालन करें, ताकि शहर में आवागमन बाधित न हो। कड़ी सुरक्षा के बीच स्काउट गाइड के बीच 90 मिनट रहेंगी राष्ट्रपति भारत स्काउट एंड गाइड यूपी के मुख्यायुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति अपराह्न 3:30 बजे राष्ट्रीय जंबूरी में शिरकत करेंगी। उनके स्वागत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार, वह समारोह में करीब 1:30 घंटे तक रहेंगी।
36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1