ब्राह्मण बेटियों के संबंध मेंआई ए एस अधिकारी के घृणित बयान से राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा में आक्रोश
फर्रुखाबाद l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के को दिए ज्ञापन में गृह मंत्री से मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन में कृषि विभाग के उपसचिव पद पर नियुक्त संतोष वर्मा आई०ए०एस० के द्वारा आरक्षण के समर्थन को लेकर जो बयान दिया है, वह बहुत ही घृणित व निन्दनीय है, साथ ही उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह कि आरक्षण के सम्बन्ध में ब्राहम्मण बेटियों के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की है, उससे सम्पूर्ण भारत के ब्राहम्मण को अत्मीय ठेस पहुंची है, जिसे लेकर ब्राहम्मण समाज में रोष व्याप्त है। आरक्षण का उद्देश्य समानता का स्तर बढ़ाना था, जो कि आज विषमता की खाई को और बढ़ा रहा है। राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा ने गृह मंत्री से मांग की है कि इस विकृत एवं दूषित मानसिकता के उपसचिव संतोष वर्मा को पदीय दायित्व से मुक्त करके विद्वेष मूलक एवं घृणित बयान देने के लिये मुकदमा दर्ज करके सामाजिक विद्वेष फैलाने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिये विस्तृत जांच करा कर दण्डित किए जाने की मांग की है, ताकि आई०ए०एस० जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग समाज और राष्ट्र को तोड़ने के षड़यंत्रों में शामिल न हो सके l राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है किसी भी संस्था का व्यक्ति को सामाजिक ताने-वाने को तोड़ने एवं राष्ट्र की अस्मिता से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिये ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस प्रकार की दूषित भावना के साथ कृत्य न करें। इस दौरान अभिषेक हुने अनुज दुबे हमेश दुबे मौजूद रहे l








5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k