बहसूमा में जाम अतिक्रमण से रोज लगता जाम,
![]()
बहसूमा।मेरठ।बहसुमा के कस्बा बहसूमा में मुख्य मार्ग पर शाम भीषण जाम लग गया। बसों ,ई- रिक्शा, टेंपो और निजी वाहनों की लंबी कतारे दोनों और लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य सड़क के किनारे ठेले और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यह जाम लगा। यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा जिसमें राहगीर परेशान रहे।
बडी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मेंन रोड पर अक्सर ऐसी जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है उन्होंने अतिक्रमण हटाने और पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की है ताकि भविष्य में आपातकालीन सेवाओं को जाम में फंसने से बचाया जा सके। बहसूमा नगर पंचायत चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी का कहना है गन्ने के ट्रक से और छोटी सड़क होने के कारण यह जाम लगता है।





1 hour and 28 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k