बहसूमा में जाम अतिक्रमण से रोज लगता जाम,

बहसूमा।मेरठ।बहसुमा के कस्बा बहसूमा में मुख्य मार्ग पर शाम भीषण जाम लग गया। बसों ,ई- रिक्शा, टेंपो और निजी वाहनों की लंबी कतारे दोनों और लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य सड़क के किनारे ठेले और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यह जाम लगा। यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा जिसमें राहगीर परेशान रहे।

बडी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मेंन रोड पर अक्सर ऐसी जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है उन्होंने अतिक्रमण हटाने और पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की है ताकि भविष्य में आपातकालीन सेवाओं को जाम में फंसने से बचाया जा सके। बहसूमा नगर पंचायत चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी का कहना है गन्ने के ट्रक से और छोटी सड़क होने के कारण यह जाम लगता है।

प्रशासन की लापरवाही: खटारा वाहनों में ढो रहे स्कूली बच्चे,कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा

बहसूमा। बहसूमा कस्बे व रामराज में स्कूलों में चलने वाले वाहनों की हालत काफी खस्ता है। स्कूलों में बच्चों को लाने और वापस ले जाने वाले वाहन जर्जर हालत में है। इनमें से कई वाहन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है इसके बावजूद इन वाहनों का उपयोग स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में किया जा रहा है।कई वाहन ऐसे हैं जिनपर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है।ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से बच्चों का भविष्य भी ख़तरे में है। कस्बे व क्षेत्र में कई शासकीय व गैर शासकीय स्कूल है जिनमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र छात्राएं अध्यनरत है। बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूलों में लगे वाहन खटारा हालत में है जो हादसों को दावत दे रहे हैं।

इनमें से कई वाहन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है इन वाहनों को नियमानुसार रोड पर चलना ही नहीं चाहिए ऐसे वाहनों में छात्र छात्राओं को ठूस ठूस कर स्कूल लाया और ले जाया जा रहा है इन वाहनों के मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यह वाहन कभी भी रास्ते में बंद हो जाते हैं इन वाहनों में घिसे पीटें टायर चलाए जाते हैं जो कभी भी रास्ते में पंचर हो जाती है स्कूली बच्चों को ढोने वाले अधिकतर वाहनों के फिटनेस भी नहीं है। इन वाहनों में बच्चों को ठूस ठूस कर ढोया जा रहा है।इन वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है ।

इनमें से अधिक खटारा वाहनों पर नंबर प्लेट पीली भी नहीं लगी है कुछ दिन पहले एक स्कूल की बस खाई में गिर गई थी जिसमें कुछ बच्चों को चोट आई थी ऐसे में यदि इन वाहनों से कोई हादसा हो जाए तो नंबर प्लेट नहीं होने से इनकी पहचान भी नहीं हो पाएगी इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन, पुलिस सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि इस पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे चौधरी परविंदर कुमार रविंद्र सिंह कंवरपाल सिंह रविंद्र कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

आरटीओ क्या कहते हैं आरटीओ अनीता सिंह का कहना है की जल्दी ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ के बहसुमा थाने में ध्वजा दिवस समारोह

बहसूमा।मेरठ।आज रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया।

भारत सरकार के आदेश अनुसार सभी पुलिस लाइंस के साथ साथ जनपद के सभी थानों और पुलिस कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही ध्वज के प्रतीक को वर्दी पर धारण कर गर्व का अनुभव किया गया। पुलिस थाना कार्यवाहक प्रभारी ओवैस खान ने ध्वजारोहण किया।

इसके साथ ही मौजूद सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। ओवैस खान ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 23 नवंबर 1952 को सत्य और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज प्रदान किया था।

बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज, खुलेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियाँ, प्रशासन मौन

बहसुमा/मेरठ।रामराज बहसुमा क्षेत्र में कॉलेज बिना मान्यता के संचालित होने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के नियमों और मानकों को दरकिनार कर यह संस्थान खुलेआम चल रहा है, लेकिन संबंधित विभागों और प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसके बावजूद अधिकारी स्तर पर चुप्पी बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों के भविष्य और क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सुरक्षित रह सके। A.b.s.a. राकेश अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

सैफपुर–फिरोजपुर क्षेत्र के बीटोड़े में लगी आग, भारी नुकसान की आशंका

बहसुमा।मेरठ।सैफपुर–फिरोजपुर क्षेत्र के बीटोड़े में अचानक लगी आग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग की चपेट में आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना में विनोद (पुत्र बालू), निवासी सैफपुर–फिरोजपुर प्रभावित हुए बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि आग ने कुछ ही मिनटों में बीटोड़े को अपनी चपेट में ले लिया।

दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में बाल मेले का भव्य आयोजन


बहसुमा।मेरठ।दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में बच्चों के लिए भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, खेलों और मनोरंजन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. सिम्मी सहोता व प्रधानाचार्य आमिर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले की शुरुआत प्रातः 10 बजे हुई।मेले में बच्चों ने मिकी माउस, जंपिंग झूले, तथा विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुँचे और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाते नज़र आए।

मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों की कई दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें मुख्य रूप से –

पिज़्ज़ा, बर्गर, चाऊमीन, चिल्ला, फ्रेंच फ्राई, पेस्ट्री, पेटीज़, सैंडविच, टिक्की, समोसे, पानीपुरी, कोल्ड्रिंक, कॉफी, गुलाब जामुन शामिल थे। इसके साथ ही रंग-बिरंगे पौधों की नर्सरी भी लगाई गई, जहाँ से अधिकांश बच्चे लौटते समय एक-एक पौधा लेकर गए।

मेले में बच्चों ने डीजे पर नृत्य कर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। कुछ छात्रों ने टैटू बनाने की दुकान लगाई, वहीं बच्चों के लिए खेलों की दुकानें भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें कई बच्चों ने अपना भाग्य भी आजमाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज, खुलेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियाँ — प्रशासन मौन

बहसुमा/मेरठ।रामराज बहसुमा क्षेत्र में कॉलेज बिना मान्यता के संचालित होने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के नियमों और मानकों को दरकिनार कर यह संस्थान खुलेआम चल रहा है, लेकिन संबंधित विभागों और प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसके बावजूद अधिकारी स्तर पर चुप्पी बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों मनोज कुमार अरुण कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों के भविष्य और क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सुरक्षित रह सके। A.b.s.a. राकेश अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया

पैदल जा रहीं हैं महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

बहसूमा। मेरठ।क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर चौकी के पीछे खाली गन्ने के ट्रक ने अनियंत्रित होकर पैदल जा रही हेड मास्टरनी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे ट्रक का अगला पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया। जिससे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखकर जाने तक घटना की तहरीर नहीं पहुंची थी। 

बताते चले की शाम करीब 4:30 बजे हेड मास्टरनी राकेश कुमारी पत्नी नीटू सिंह थाना रामराज क्षेत्र के गांव हासिमपुर प्राइमरी पाठशाला में कार्यरत थी जो शुक्रवार को बच्चों को पढ़ाकर पैदल रामराज आ रही थी जैसे ही वह रामराज चौकी के पीछे पहुंची तभी सामने से आ रहे खाली गन्ने के ट्रक ने नियंत्रित होकर राजेश कुमारी टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस की सहायता से मेरठ प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ओवैस खान ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नैडू में महिला गोली लगने से घायल

   

मेरठ, फलावदा। थाना क्षेत्र के ग्राम नैडू में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। घायल को मेडिकल उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। वहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया।थाना क्षेत्र के गनैडू निवासी महिला पुष्पा पत्नी रामबीर के पैर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली लगने से पुष्पा घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फलावदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी से उसे मेरठ रेफर किया गया। खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।

सफपुर फिरोजपुर रामराज में दो मजदूर दीवार गिरने से घायल

बहसुमा।मेरठ।बहसुमा थाना क्षेत्र की चौकी रामराज के अंतर्गत सफपुर-फिरोजपुर गांव के पास काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक का नाम सोन्टी बताया जा रहा है। दोनों मजदूरों को आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलाया।

घटना की जानकारी स्थानीय चौकी को दी गई, चौकी इंचार्ज जगत पाल ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है घायलो को अस्पताल भिजवा दिया गया है अभी तक बहसुमा थाने में खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।