प्रशासन की लापरवाही: खटारा वाहनों में ढो रहे स्कूली बच्चे,कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा
![]()
बहसूमा। बहसूमा कस्बे व रामराज में स्कूलों में चलने वाले वाहनों की हालत काफी खस्ता है। स्कूलों में बच्चों को लाने और वापस ले जाने वाले वाहन जर्जर हालत में है। इनमें से कई वाहन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है इसके बावजूद इन वाहनों का उपयोग स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में किया जा रहा है।कई वाहन ऐसे हैं जिनपर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है।ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से बच्चों का भविष्य भी ख़तरे में है। कस्बे व क्षेत्र में कई शासकीय व गैर शासकीय स्कूल है जिनमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र छात्राएं अध्यनरत है। बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूलों में लगे वाहन खटारा हालत में है जो हादसों को दावत दे रहे हैं।
इनमें से कई वाहन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है इन वाहनों को नियमानुसार रोड पर चलना ही नहीं चाहिए ऐसे वाहनों में छात्र छात्राओं को ठूस ठूस कर स्कूल लाया और ले जाया जा रहा है इन वाहनों के मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यह वाहन कभी भी रास्ते में बंद हो जाते हैं इन वाहनों में घिसे पीटें टायर चलाए जाते हैं जो कभी भी रास्ते में पंचर हो जाती है स्कूली बच्चों को ढोने वाले अधिकतर वाहनों के फिटनेस भी नहीं है। इन वाहनों में बच्चों को ठूस ठूस कर ढोया जा रहा है।इन वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है ।
इनमें से अधिक खटारा वाहनों पर नंबर प्लेट पीली भी नहीं लगी है कुछ दिन पहले एक स्कूल की बस खाई में गिर गई थी जिसमें कुछ बच्चों को चोट आई थी ऐसे में यदि इन वाहनों से कोई हादसा हो जाए तो नंबर प्लेट नहीं होने से इनकी पहचान भी नहीं हो पाएगी इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन, पुलिस सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि इस पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे चौधरी परविंदर कुमार रविंद्र सिंह कंवरपाल सिंह रविंद्र कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
आरटीओ क्या कहते हैं आरटीओ अनीता सिंह का कहना है की जल्दी ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




1 hour and 36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k