रांची: "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में उच्च स्तरीय उपस्थिति

वाणिज्य कर सचिव श्री अमिताभ कौशल ने ओरमांझी के सदमा पंचायत शिविर में परिसंपत्तियों का किया वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची, 25 नवंबर 2025। झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज रांची जिले के ओरमांझी प्रखण्ड के सदमा पंचायत में विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव, वाणिज्य कर विभाग, झारखंड सरकार, श्री अमिताभ कौशल ने पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जानकारी दी।

ग्रामीणों से सीधा संवाद और त्वरित सेवा

योजनाओं की जानकारी: श्री कौशल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता और लाभ प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया।

मध्यस्थता मुक्त लाभ: उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र लाभुक बिना किसी मध्यस्थता या विलंब के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

ऑन-द-स्पॉट वितरण: शिविर में कई योजनाओं के लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियाँ और स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे लाभुक अत्यंत प्रसन्न नजर आए।

वितरित परिसंपत्तियों में शामिल:

अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, निःशक्तजन, विधवा) की स्वीकृति

सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र

दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र

विभिन्न विभागों के अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रतियाँ

प्रशासनिक निर्देशों पर ज़ोर

सचिव, वाणिज्य कर विभाग, श्री अमिताभ कौशल ने शिविर स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

एक ही जगह लाभ: प्रशासनिक तंत्र की जिम्मेदारी है कि ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन और लाभ एक ही जगह, एक ही दिन उपलब्ध हों।

सरलीकरण: उन्होंने अधिकारियों को आवेदन-स्वीकृति-लाभ वितरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने तथा प्रभावी फॉलो-अप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त, रांची, श्री सौरभ कुमार भुवनिया ने शिविर को योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के अंतिम छोर के लोग भी बिना कठिनाई के योजनाओं का लाभ उठा सकें।

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ओरमांझी श्री कामेश्वर बेदिया, तथा संबंधित विभागों के प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यात्रा अलर्ट: तकनीकी कारणों से रांची रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द

रांची, टाटानगर और राउरकेला रूट पर परिचालन बाधाओं के कारण रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

रद्द की गई ट्रेनों की सूची (25 से 27 नवंबर)

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम/रूट रद्द होने की तिथियाँ रूट के प्रमुख स्टेशन

68065/68066 टाटानगर-राउरकेला पैसेंजर निर्धारित दिनों के लिए रद्द (पूरी जानकारी रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं) टाटानगर, राउरकेला

58659 टाटानगर-मेमू पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर टाटानगर से शुरू होने वाली

58660 राउरकेला-रांची पैसेंजर 25 और 26 नवंबर राउरकेला, रांची

68035 राउरकेला-टाटानगर पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर राउरकेला, टाटानगर

68036 टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर टाटानगर, राउरकेला

यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना

सतर्कता: 25, 26 और 27 नवंबर को इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्री अपनी यात्रा योजना की पुष्टि करें और आवश्यक बदलाव करें।

कारण: ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय तकनीकी वजहों और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था: यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के लिए अन्य उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करें।

रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि तकनीकी बाधाएं दूर होते ही ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।

100 ग्राम गांजा बरामद, 5 साल चला केस…सजा सिर्फ 30 दिन; गजब है रांची की ये कहानी

Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड की राजधानी रांची में 100 ग्राम गांजा बरामदगी का एक केस इन दिनों चर्चा में है. यह केस लगभग पांच साल तक अदालत में चलता रहा. अब एनडीपीएस विशेष अदालत ने इस पर फैसला सुनाते हुए आरोपी को दोषी करार दिया है और उसे 30 दिन की सजा सुनाई. अदालत ने माना कि आरोपी पहले ही 30 दिन न्यायिक हिरासत में बिता चुका है, इसलिए उसी अवधि को उसकी सजा मानते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, दिसंबर 2020 में नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ चौक स्थित एक पान दुकान में गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और करमटोली गांव निवासी विमल भगत की पान गुमटी से लगभग 20 पुड़िया कुल करीब 100 ग्राम गांजा बरामद किया. छापेमारी के समय पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब्ती सूची तैयार की. बाद में एफएसएल रिपोर्ट में भी बरामद पदार्थ के गांजा होने की पुष्टि हुई.

5 साल तक चलता रहा केस

इसके बाद पुलिस ने विमल भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. करीब 30 दिन न्यायिक हिरासत में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई. हालांकि, महज 100 ग्राम गांजा बरामदगी का यह मामला रांची की एनडीपीएस अदालत में पूरे पांच वर्ष तक चलता रहा. आखिरकार विशेष न्यायाधीश ओंकारनाथ चौधरी ने सुनवाई पूरी करते हुए विमल भगत को दोषी करार दिया, लेकिन उसके द्वारा पहले ही बिताए गए 30 दिनों की न्यायिक हिरासत को ही पर्याप्त सजा मानते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया.

क्यों मिली इतनी कम सजा?

वकीलों का कहना है कि यदि आरोपी ने सुनवाई के दौरान ही अपना दोष स्वीकार कर लिया होता, तो लंबे समय तक मुकदमे का सामना करने से बच सकता था. अदालत ने यह पाया कि युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और उसके पास से मिली मात्रा भी बहुत कम थी. ऐसे में उसे सुधार का अवसर देना उचित माना गया. आमतौर पर एनडीपीएस मामलों में आरोपी द्वारा दोष कबूल करने पर प्रक्रिया तेज हो जाती है, लेकिन विमल भगत ने ऐसा नहीं किया, जिसके कारण मात्र 100 ग्राम गांजा के मामले में उसे वर्षों तक ट्रायल से गुजरना पड़ा.

रांची जिला में "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत शिविर का आयोजन

यह शिविर झारखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जहाँ लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और परिसंपत्ति वितरण की सुविधा मिल रही है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

ग्रामीण क्षेत्र (विभिन्न प्रखण्डों के अंतर्गत पंचायत)

क्रम प्रखण्ड (ब्लॉक) पंचायत (Gram Panchayat)

1. अनगड़ा राजाडेरा, अनगड़ा, सिरका, गेतलसूद

2. बेड़ो केशा पुरियो, चचकपी, केशा

3. बुण्डू हुमटा, रेलाडीह

4. बुढ़मू बाड़े, बुढ़मू

5. चान्हो सिलागाईं, मुरतो, बेयासी

6. ईटकी मलती

7. कांके सुकरहुटू दक्षिणी, सुकरहुटू उत्तरी, होचर, हुसीर

8. खलारी लपरा, हुटाप

9. लापुंग दोलैचा

10. माण्डर कंजिया, लोयो, टांगरबसली

11. नगड़ी कुदलौंग, दक्षिणी टुण्डूल

12. नामकुम रामपुर, सिदरौल, राजाउलातू, लाली

13. ओरमांझी चन्दरा, कुच्चू, सदमा

14. राहे अम्बाझरिया

15. रातू रातू पश्चिमी, बाजपुर, तिगरा

16. सिल्ली दोवाडू, पतराहातू, बड़ाचांगडू

17. सोनाहातू हारिण, हेसाडीह, लान्दुपडीह

18. तमाड़ बिरगांव, जारगो, मानकीडीह, उलीडीह

रांची नगर निगम क्षेत्र (वार्डों में)

क्रम वार्ड संख्या शिविर का स्थान

1. वार्ड-16 वार्ड कार्यालय, कर्बला चौक

2. वार्ड-17 गुदड़ी चौक, एचवाईडीटी टंकी के पास

3. वार्ड-18 बीर बिरसा नगर, सामुदायिक भवन

4. वार्ड-19 सामुदायिक भवन, वर्द्धमान कंपाउण्ड, हरिओम टॉवर के सामने

5. वार्ड-20 निगम धर्मशाला वार्ड कार्यालय

6. वार्ड-21 रोटरी पार्क, लेक रोड

7. वार्ड-22 मनी टोला वार्ड कार्यालय

8. वार्ड-23 इदरीसिया हाई स्कूल, हिन्दपीढ़ी

IITF 2025 में झारखंड की विरासत: पैतकर, सोहराय कला और खादी ने जीता दर्शकों का दिल; लोककला को वैश्विक मंच पर मिली पहचान

नई दिल्ली: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में इस वर्ष झारखंड पवेलियन कला, संस्कृति और कारीगर सशक्तिकरण का सबसे प्रभावशाली केंद्र बनकर उभरा है। पवेलियन में प्रदर्शित राज्य की समृद्ध लोककलाएँ, विशेषकर पैतकर और सोहराय कला, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले सरकारी प्रयासों ने देशभर से आए दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सोमवार को उद्योग सचिव-सह-स्थानिक आयुक्त श्री अरवा राजकमल ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया, कारीगरों की सराहना की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पैतकर और सोहराय: सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन

झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की पहल के कारण पवेलियन में पारंपरिक पैतकर और सोहराय कला की विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।

पैतकर कला: यह सिंहभूम की विशिष्ट कथात्मक शैली है, जो सिंदूर, गेरू और खनिज रंगों से पुनर्नवीनीकृत कागज़ पर बनाई जाती है। स्टॉल संचालक गणेश गायन और जंतु गोपे ने बताया कि पेंटिंग के प्राकृतिक रंग पत्थर को चंदन की तरह घिसकर तैयार किए जाते हैं, जिनमें नीम और बबूल का गोंद मिलाया जाता है, जिससे पेंटिंग लंबे समय तक सुरक्षित रहती है।

सोहराय-कोहबर पेंटिंग: झारखंड की विश्व-प्रसिद्ध सोहराय कोहबर पेंटिंग अपनी विशिष्ट रेखाओं, बिंदुओं और पशु आकृतियों के लिए जानी जाती है। वर्ष 2020 में इस कला को जीआई टैग प्रदान किया गया। स्टॉल संचालक सन्तु कुमार ने बताया कि सोहराय कला के प्राकृतिक रंग लाल-पीली मिट्टी, कोयला और चूना से तैयार किए जाते हैं।

हाल के वर्षों में कोहबर कला पारंपरिक दीवारों से निकलकर अब वस्त्रों, होम डेकोर और लाइफस्टाइल उत्पादों पर अपनाई जा रही है।

झारखंड खादी ने किया आकर्षित

पवेलियन का खादी स्टॉल भी अत्यधिक लोकप्रिय रहा। यहाँ स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार प्राकृतिक फाइबर आधारित हाथ से काता सूत और प्राकृतिक रंगों से रंगे वस्त्रों ने दर्शकों की बड़ी संख्या को आकर्षित किया।

झारखंड की प्रसिद्ध तसर सिल्क, कटिया सिल्क और झारखंड खादी अपनी मुलायम बनावट, मौसम के अनुरूप आरामदायक पहनावे और टिकाऊपन के कारण दर्शकों को खूब लुभा रही है।

झारखंड पवेलियन न केवल परंपरागत कला का प्रदर्शन स्थल बना, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की व्यापक दृष्टि का भी जीवंत प्रतीक सिद्ध हुआ है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.....बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के बड़बोले मंत्री इरफान अंसारी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब बर्खास्त करने का आग्रह किया है। श्री मरांडी ने एसआई आर को लेकर बीएलओ को बंदी बनाए जाने संबंधी इरफान अंसारी के असंवैधानिक बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी।

श्री मरांडी ने कहा कि देश का संविधान चुनाव आयोग को मतदाता सूचियों की शुद्धता और सटीकता बनाए रखने के पूर्ण अधिकार देता है। लेकिन विडंबना यह है कि संविधान बचाने का ढोल पीटने वाले राहुल गांधी के करीबी और झारखंड सरकार के कांग्रेसी मंत्री इरफ़ान अंसारी ही संवैधानिक प्रक्रिया में बाधक बन रहे हैं और सार्वजनिक मंच से BLO को “घर में बंद करने” और “बंधक बनाने” जैसी धमकी दे रहे हैं।

कहा कि SIR प्रक्रिया का मूल उद्देश्य वोटर सूची को पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। इसके तहत मृत मतदाताओं के नाम हटाना, डुप्लीकेट नामों को हटाना, स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी अपडेट करना, नए मतदाताओं को शामिल करना, फर्जी नामों और घुसपैठियों को हटाने जैसे कार्य किए जाते हैं। यह संपूर्ण प्रक्रिया चुनावी व्यवस्था की विश्वसनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण आधार है।

कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदार और उकसाने वाले बयान न केवल SIR प्रक्रिया को बाधित करते हैं, बल्कि पूरी चुनावी प्रणाली और लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर सीधा प्रहार है। जब किसी मंत्री के शब्द ही कानून-व्यवस्था और चुनावी कर्मियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दें, तो उसके पास पद पर बने रहने का न नैतिक और न ही संवैधानिक अधिकार रह जाता है।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति छोड़, संविधान की शपथ लेकर उसके विरुद्ध आचरण करने वाले इरफ़ान अंसारी की तत्काल बर्खास्त करें।

उन्होंने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि मामले में सख्त कार्रवाई करें ।

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन

झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों और नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन, ऑन-स्पॉट स्वीकृति तथा मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण किया गया। लाभार्थियों ने इस व्यवस्था को सराहा और समय पर सेवा उपलब्ध होने पर खुशी व्यक्त की।

शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण

सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत लाभुकों को वस्त्र वितरण

दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का ऑन-द-स्पॉट वितरण

दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्रों का त्वरित निष्पादन

आधार नामांकन/सुधार, पैन कार्ड सुविधा

प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का आवेदन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच, दवा वितरण एवं गोल्डेन कार्ड बनाने की सुविधा

जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, अंचलाधिकारी, विभागीय कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया गया।

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रांची जिले के सभी पंचायतों और वार्डों में 28 दिसंबर 2025 तक क्रमवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिकतम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

आज निम्न स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया:-

(1) अनगड़ा प्रखंड - गुडीडीह, बरवादाग, जोन्हा पंचायत

(2) बेड़ो प्रखंड - हरिहरपुर जामटोली, नेहालुकपरिया पंचायत

(3) बुंडू प्रखंड - गभेडिया पंचायत

(4) बुढ़मू प्रखंड - मक्का, उमेडण्डा, चकमे पंचायत

(5) चान्हो प्रखंड - रघुनाथपुर, चटवल, ताला पंचायत

(6) ईटकी प्रखंड - कुन्दी पंचायत

(7) काँके प्रखंड - राड़हा, पिठोरिया, कोकदोरो, ईचापीढ़ी, बाहु पंचायत

(8) खलारी प्रखंड - बुकबुका, चुरी मध्य पंचायत

(9) लापुंग प्रखंड - मालगो, महुगांव पंचायत

(10) माण्डर प्रखंड - मंदरो, सरवा पंचायत

(11) नगड़ी प्रखंड - चेटे, बालालौंग पंचायत

(12) नामकुम प्रखंड - हुडावा, बंधुवा, हुवांगहातु, हाहाप पंचायत

(13) ओरमांझी प्रखंड - चुटूपालु, ईचादाग, टुण्डाहुली पंचायत

(14) राहे प्रखंड - सताकी पंचायत

(15) रातु प्रखंड - रातु दक्षिणी, लेहना, पाली पंचायत

(16) सिल्ली प्रखंड - गोड़ाड़ीह, नागेडिह, लोटा पंचायत

(17) सोनाहातु प्रखंड - बारुहातु, सोनाहातु पंचायत

(18) तमाड़ प्रखंड - डिम्बुजर्दा, कुरकुट्टा, रगड़ाबड़ाम, उलिलोहर पंचायत

नगर निगम क्षेत्र के निम्न स्थानों में आयोजित किया गया शिविर

(19) रा.क.म.वि. नवरात्रि टोली, बुंडू (वार्ड 06, 07, 09, 10)

(20) तिरिल तालाब के पास वार्ड कार्यालय (वार्ड 10)

(21) YMCA, कांटा टोली (वार्ड 11)

(22) हाईटेंशन मैदान, दुर्गा सोरेन चौक (वार्ड 12)

(23) वार्ड कार्यालय, सामलौंग (वार्ड 13)

(24) वार्ड कार्यालय, बहु बाजार, चुटिया (वार्ड 14)

(25) सिरम टोली वार्ड कार्यालय (वार्ड 15)

झारखंड में अपराध छिपाने केलिए नया अपराध गढ़ती है हेमंत सरकार......बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर अपराध छिपाने केलिए नया अपराध गढ़ने का आरोप लगाया।

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में अब अपराध छिपाने के लिए नया अपराध गढ़ना सरकार और सिस्टम की आदत बन चुकी है। धनबाद के कोयले के काले साम्राज्य में ED की हालिया कार्रवाई ने कई चौंकाने वाले सबूत उजागर किए हैं। लेकिन सबसे खतरनाक बात यह है कि कोयले की काली कमाई से लाल हो रहे कुछ “शीर्ष पुलिस अधिकारी” द्वारा कोयला माफियाओं को उनके कुछ जमीनी गुर्गों को “हमेशा के लिए खत्म” करने का “टारगेट” दिया गया है।

कहा कि स्पष्ट जानकारी मिल रही हैं कि ED जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उन्हीं की हत्या की साजिश रची जा रही है, ताकि सच बाहर न आ सके। अपराधियों को पकड़ने के नाम पर “सबूतों का एनकाउंटर” कराने का खेल पहले भी इस राज्य में खेला गया है। झारखंड एक ऐसे अपराधी डीजीपी को देख चुका है जिस पर सुपारी लेकर एनकाउंटर तक करवाने और झारखंड में उससे भ्रष्ट डीजीपी आजतक कभी नहीं बनने के साथ ही भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने का आरोप सत्ताधारी दल तक के लोगों ने भी लगाया है।

कहा कि ED को बेहद सतर्क रहना चाहिए। यहाँ सच बोलने वाले का नहीं, सच दबाने वाले का राज चलता है। और जब सत्ता, सिस्टम और माफिया एक ही धुरी पर घूमने लगें, तो न्याय का गला घोंटना महज औपचारिकता रह जाती है।

दुमका में 22 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को मिलेगा पानी: CM हेमंत सोरेन ने मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण

दुमका: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज (24 नवंबर 2025) दुमका जिला अंतर्गत रानेश्वर प्रखंड के मुरगुनी में सिद्धेश्वरी नदी पर निर्माणाधीन मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शेष बचे कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को जल्द से जल्द यह समर्पित की जा सके।

Image 2Image 3Image 4Image 5

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री आलोक कुमार सोरेन, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और सचिव श्री प्रशांत कुमार भी मौजूद थे।

परियोजना होगी बहुउपयोगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना दुमका के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिससे मसलिया और रानेश्वर प्रखंड के 22,283 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर सिंचाई की सुविधा पहुंचाई जानी है।

मुख्यमंत्री ने कहा:

"हर खेत तक पानी पहुंचे, इसी संकल्प के साथ हम सिंचाई सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। सिद्धेश्वरी नदी के पानी का पूर्ण सदुपयोग करने की जिस सोच के साथ यह योजना बनी है, वह हकीकत में पूरी होनी चाहिए।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना बहुउपयोगी साबित होगी, क्योंकि इससे पटवन के अलावा नदी में ज्यादा पानी होने पर उसे तालाबों और जलाशयों में भी डाइवर्ट किया जा सकेगा। इसके चालू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

80 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण

परियोजना का निर्माण कर रही एल. एंड टी. कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है।

प्रगति: एक बैराज लगभग तैयार है, 15 गेटों का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, और तीन पंप हाउस में एक पूर्ण हो चुका है।

लक्ष्य: अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अगले वर्ष जनवरी तक लगभग 6400 हेक्टेयर भूमि पर भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

ज्ञात हो कि 1313 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नवंबर 2022 में किया था, जिसके पूर्ण होने पर मसलिया प्रखंड के 15 और रानेश्वर प्रखंड के चार पंचायत के अंतर्गत आने वाले 226 गांवों को लाभ मिलेगा।

सीएम सोरेन का बड़ा निर्देश: जनगणना 2027 के लिए झारखंड की प्रशासनिक सीमाओं में 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक नहीं होगा कोई बदलाव

रांची (मुख्यमंत्री सचिवालय): मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आगामी भारत की जनगणना-2027 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण और बड़ा निर्देश जारी किया है।

आज (24 नवंबर 2025) मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह फैसला लिया है कि:

"झारखंड राज्य की सभी प्रशासनिक इकाइयों यथा, जिला, अनुमंडल, प्रखंड, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, छावनी परिषद, वार्ड, पंचायत और ग्राम आदि के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार की सीमाओं में दिनांक-01.01.2026 से 31.03.2027 तक किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।"

मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक क्षेत्राधिकार की सीमाओं में हुए सभी परिवर्तनों से संबंधित सूचना और वांछित अधिसूचना निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची को अग्रसारित (forward) की जाए।

यह निर्णय जनगणना प्रक्रिया की सटीकता और प्रशासनिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, ताकि जनगणना कार्य के दौरान किसी भी इकाई की सीमाएं अपरिवर्तित रहें।