हजारीबाग गौशाला परिसर में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा कंबल वितरण, सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण

हजारीबाग - कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में मंगलवार को सेवा और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश करते हुए जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था हजारीबाग यूथ विंग द्वारा गौशाला कर्मचारियों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह वार्षिक कार्यक्रम संस्था द्वारा उन कर्मचारियों के सम्मान में किया जाता है, जो पूरे वर्ष गौमाता की सेवा में निष्ठापूर्वक लगे रहते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गौसेवा से हुई। संस्था के सभी सदस्यों ने गौमाता को गुड़, चोकर एवं अन्य पौष्टिक सामग्री खिलाकर अपनी सेवा भावना व्यक्त की। इसके बाद गौशाला में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें शीतकाल में राहत मिल सके। हजारीबाग यूथ विंग ने यह कदम उन कर्मियों के प्रति सम्मान के रूप में उठाया है, जिनकी निष्ठा, त्याग और सेवा भावना सचमुच प्रशंसनीय है। संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल सामाजिक गतिविधियों का संचालन करना नहीं, बल्कि समाज के उन अनाम सेवकों को सम्मान देना भी है, जो चुपचाप अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। गौशाला के ये कर्मचारी दिन-रात गौमाता की सेवा करते हैं। यह कंबल वितरण हमारे प्यार और सम्मान का प्रतीक है। संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि सेवा ही हमारी पहचान है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने गौशाला कर्मचारियों को कंबल देकर उनकी सेवा भावना को सम्मानित किया है। जल्द ही संस्था द्वारा शीतकालीन राहत अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। हमारा संकल्प है कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक सहायता पहुंचे। कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर सेवा व सहयोग का संदेश दिया। हजारीबाग यूथ विंग ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष विकास तिवारी,सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया,संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खण्डेलवाल, सेजल सिंह,विवेक तिवारी,प्रज्ञा कुमारी,बजरंग अग्रवाल,उदित तिवारी,योगेंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहें।

सदर अस्पताल में मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग का सराहनीय कदम वाटर कूलर का शुभारंभ

हजारीबाग - मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा ने सामाजिक उत्तरदायित्व का एक और उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सदर अस्पताल परिसर में आधुनिक वाटर कूलर स्थापित किया। मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने रिबन काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। इसके पूर्व संस्था के अधिकारियों ने उनका आत्मीयता के साथ शॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया गया। संस्था की इस पहल का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। वाटर कूलर में शीतकालीन मौसम हेतु सामान्य पानी तथा गर्मी के दिनों के लिए ठंडे पानी की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में जनहित का सराहनीय उदाहरण है। अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुविधा मिलने से उन्हें बड़ी सहूलियत प्राप्त होगी। मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा के अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि संस्था का प्रत्येक प्रयास समाजसेवा को समर्पित है। सदर अस्पताल में वाटर कूलर स्थापना हमारी सेवा भावना का भाग है। आने वाले समय में भी जनहित के कार्यों को और गति दी जाएगी। संस्था के सचिव लखन खण्डेलवाल ने कहा कि अस्पताल परिसर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक था। हमें प्रसन्नता है कि हमारे इस प्रयास से मरीजों एवं उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी। संस्था समाजहित के हर कार्य में दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ती रहेगी। उद्घाटन के अवसर पर संसार के अध्यक्ष अनिकेत जैन, सचिव लखन खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सी ए बादल गोयल,अभिषेक कुमार उर्फ चीकू सहित कई लोग मौजूद रहें।

सांसद मनीष जायसवाल की ऐतिहासिक पहल, तीसरी बार आयोजित कराएंगे सामूहिक विवाह, 101 जोड़ों का करेंगे कन्यादान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के समृद्ध इतिहास वाले रामगढ़ जिले की सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका की पावन भूमि एक और नए सामाजिक कीर्तिमान की साक्षी बनने जा रही है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने आगामी 8 फरवरी 2026 को रामगढ़ के सिद्धू -कान्हु मैदान में 101 ज़रूरतमंद जोड़ों का ग्रैंड सामूहिक कन्यादान करने की घोषणा की है।

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस-वार्ता में इस अद्वितीय पहल की जानकारी दी। यह उनके द्वारा आयोजित लगातार तीसरा और रामगढ़ की धरती पर पहला इतना बड़ा सामूहिक विवाह उत्सव होगा, जो क्षेत्र की जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि एक सांसद के रूप में हमारा समेकित कार्यों में भागीदारी होता है। जिसमें क्षेत्र के विकास के अलावे सामाजिक दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचित वर्ग के विकास के साथ क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक होता है। इन सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर हमने बतौर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र सांसद एक वार्षिक कैलेंडर को फॉलो करते हुए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया है। जिसमें जनवरी और फरवरी महीने में सांसद सामूहिक विवाह उत्सव, मार्च और अप्रैल के महीने में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सबसे बड़े त्यौहार रामनवमी के अवसर पर पारंपरिक कला कौशल की दक्षता और इसके प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए सांसद अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान, जुलाई और सितंबर के बीच क्षेत्र के युवाओं को खेल मैदान से जोड़कर उनके प्रतिभा को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का वृहत पैमाने पर प्रखंड द्वारा आयोजन, सालों भर बुजुर्ग जनों के सम्मान में सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत हर पांच दिनों में किसी एक पंचायत से तीर्थाटन कराने, सालों भर शादी के सीजन में क्षेत्र की जरूरतमंद बेटियों को लहंगा भेंट और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार को नमो श्राद्ध कीट के माध्यम से श्राद्ध कर्म में सहयोग स्वरुप सुखा राशन का एक विशेष कीट प्रदान किया जाता है। लोकसभा से लेकर क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय और तत्पर रहते हैं ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2026 की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं। इस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, जिसमें लाखों लोगों के जुटने की संभावना है।

इस सामूहिक विवाह का विवाह स्थल सिद्धू-कान्हु मैदान, रामगढ़ होगा जहां एक साथ 101 आकर्षक मंडप का निर्माण किया जाएगा। ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संग 101 दूल्हों की बारात निकाली जाएगी। बारात रामगढ़ छावनी परिषद से शुरू होकर सुभाष चौक -थाना चौक- चट्टी बाजार होते हुए सिद्धू-कान्हु मैदान पहुँचेगी। विवाह समारोह का संचालन म्यूजिकल फेरे के लिए प्रख्यात कोलकाता के पंडित राघव पंडित और उनकी टीम द्वारा संगीत के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कराया जाएगा। विवाह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्वच्छता, पेयजल, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क और वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि जोड़ों के चयन में ज़रूरतमंद और वंचित परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। चयन का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सांसद प्रतिनिधियों की टीम द्वारा किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए दूल्हा-दुल्हन का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। शारीरिक रूप से दिव्यांग बेटियाँ, ऐसी बेटियाँ जिनके पिता का निधन हो चुका है, समाज के अत्यंत पिछड़े, वंचित वर्ग और आर्थिक रूप से अशक्त एवं निःसहाय परिवार की बेटियाँ इस सामूहिक विवाह में शामिल होंगी।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन उनकी परोपकार की भावना का विस्तार है। उन्होंने पहली बार साल 2023 में 25 ज़रूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह शाही शादी की तर्ज पर हजारीबाग के शंकरपुर स्थित डीपीएस स्कूल मैदान में कराया था। इन जोड़ों को घर बसाने के लिए आवश्यक सामग्री के साथ-साथ रोज़गार हेतु टोटो/फिक्स डिपॉज़िट की भी व्यवस्था कराई गई थी। दूसरा आयोजन पिछले साल 2 जनवरी 2025 को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में 101 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह कराया गया। सभी जोड़ों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ-साथ 35 प्रकार के साजो-सामान के साथ विदा किया गया था।

सांसद मनीष जायसवाल ने तीसरी बार सामूहिक विवाह के इस आयोजन को लेकर कहा कि सौभाग्य होगा हमारा कि हम बनेंगे ऐसे परोपकार के कार्यों का सूत्रधार। उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज के ज़रूरतमंद बहन-बेटियों के सम्मान के साथ उनकी विदाई करके उनके माता-पिता और परिवारजनों के आर्थिक बोझ को कम करने की एक मानवीय पहल है, जिसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि वर्तमान वर्ष इस सांसद सामूहिक विवाह उत्सव में शामिल होने वाले सभी 101 जोड़ो को घर चलाने से लेकर उनके घर बसाने तक का कार्य हम करेंगे। उन्हें रोजगार, स्वरोजगार, व्यापार या कहीं नौकरी लगाकर उनके आजीवन घर चलाने का इंतजाम हम जरूर करेंगे ।

उक्त प्रेस वार्ता में विशेषरूप से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, मांडू विधायक तिवारी महतो, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा नेता आनंद देव, बंटी तिवारी, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय शुरू, संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को मिली बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी

हजारीबाग शहर के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम पूर्व के वेल्स ग्राउंड का साल 2017 से पूर्व बेहद दयनीय स्थिति था। साल 2017 से पहले इस मैदान में क्रिकेट की सुविधा नगण्य थी लेकिन साल 2017 में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उस वक्त के सदर विधायक सह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ ( एचडीसीए) के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने अपने पूरे हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के जमात के साथ मिलकर इस क्रिकेट ग्राउंड के व्यापक बदलाव का संकल्प लिया और फ़िर हजारीबाग के क्रिकेट खिलाड़ियों को हर संभव जरूरत के मुताबिक आधारभूत संरचना के साथ साधन संसाधन उपलब्ध कराने के दिशा में उनका सकारात्मक प्रयास शुरू हुआ। साल 2017 में अपने विधायक निधि की राशि 25 लाख देकर इस मैदान के आधारभूत विकास का कार्य शुरू करते हुए मैदान के उन्नयन की नींव रखी। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से पूरे मैदान परिसर में विशेषकर एंट्री क्षेत्र को आकर्षक और खेल योग्य बनाने हेतु गुणवत्त सिलेक्शन वन किस्म के घास को प्लांट किया गया। मैदान में प्रोफेशनल स्तर का टर्फ विकेट तैयार किया गया और बरमूडा घास बिछाई गई जो बेहद टिकाऊ तेज रिकवरी और अच्छी बाउंस प्रदान करती है। फिलवक्त इस मैदान में कुल 5 टर्फ विकेट और 3 प्रैक्टिस पिच मौजूद है। मैदान के प्लेयिंग एरिया सेंटर का विकेट में वृद्धि किया गया। मैदान के चारोंओर सुरक्षा एवं प्रवेश नियंत्रण के लिए लोहे की मजबूत जाली से फेंसिंग किया गया। मैदान मैं प्लेयर अधिकारियों और दर्शकों के लिए आधुनिक पवेलियन और दो दर्शक गैलरी का निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त राशि करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से कराया गया। मैदान में नाइट टूर्नामेंट फैसिलिटी के लिए राज्य सरकार से प्रयास करके करीब 01 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि से उच्च गुणवत्ता वाली 04 फ्लड लाइट अधिष्ठापिता कराया गया। मैदान परिसर में 07 स्वच्छ बाथरूम, स्टोर रूम, पूरे पवेलियन के ड्रेसिंग रूम, ऑफिस रूम सहित अन्य कमरों का फर्निशिंग कराया गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए डगआउट बनाए गए। बल्लेबाजों की दृश्यता सुधारने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली साइड स्क्रीन लगाई गई। यह मैदान जो उजड़ा चमन हुआ करता था आज यहां चमन-ए- बहार है और क्रिकेट के दृष्टिकोण से यह मैदान बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप उन्नत एवं सूटेबल है। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने वेल्स क्रिकेट मैदान में एक प्रेस-वार्ता के दौरान कही।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि सकारात्मक दिशा में किया गया हर प्रयास सफल जरूर होता है और जब सफल होता है तो आंतरिक खुशी होती है। उन्होंने बताया कि साल 2017 से पूर्व इस मैदान में क्रिकेट तो खेला जाता था लेकिन कामचलाउ क्रिकेट होता था। इस मैदान में 25 % घास और 75 % हिस्से में मोरम या कंक्रीट हुआ करता था। मैदान ऊबड़-खाबड़ था इस वजह से पुराने समय के खिलाड़ी जो यहां खेलते थे उनके बदन पर खरोच और छिलने के निशान हमेशा दिखाई देते थे। 

लेकिन पिछले साल 2017 से जिस मैदान के कायाकल्प की शुरुआत की उसे साल 2025 में तब मुकाम मिला जब बीते 17 जुलाई 2025 को बीसीसीआई के अधिकारियों की एक टीम ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर जायजा लिया और इस स्टेडियम को बीसीसीआई के मैच के लिए सक्षम बताया। हजारीबाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए जब यह अनाउंस हुआ की हजारीबाग को पहली बार बीसीसीआई घरेलू कूच बेहार ट्रॉफी की मेजबानी मिली तो लोग फूले नहीं समाए। यह ऐतिहासिक मैच आगामी 8 - 11 दिसंबर 2025 के बीच संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम हजारीबाग में झारखंड और केरल के बीच खेला जाएगा। बतौर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हम बीसीसीआई के आगामी होने वाले मैच को लेकर मैदान सुधार की दिशा में नए टर्फ विकेट, प्रैक्टिस विकेट, साइड स्क्रीन विस्तार, दोनों ओर वीडियो प्लेटफॉर्म, थर्ड अंपायर वीडियो विश्लेषण प्लेटफार्म का निर्माण कर रहें हैं। पवेलियन सुधार की दिशा में ड्रेसिंग रूम और वाशरूम का विस्तार, मेडिकल एवं फिजियोथेरेपी की सुविधा, खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए अलग रास्ते, मैच रेफरी वीडियो एनालिसिस अंपायर और स्कॉलर के लिए उपयुक्त कमरे, पूरे पवेलियन का नवीनीकरण कर रहें हैं। आवास व्यवस्था के लिए ठहराव हेतु शहर के हो होटल एक इंटरनेशनल, 02 एसी बसें और एसयूवी बहनों की सुविधा एवं मेडिकल सुविधा के लिए वृष डॉक्टर सहित मेडिकल टीम, हाई टेक एम्बुलेंस की सुविधा बना रहें हैं ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि साल 2022-23 में संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंडर -16 बॉयज, अंडर-19 वूमेन, अंडर -19 मेंस, रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट मेंस), साल 2023 -24 में अंडर-19 विमेंस, सीमा देसाई टी 20 टूर्नामेंट, अंडर-19 मेंस, अंडर -14 बॉयज, रणधीर वर्मा ट्रॉफी (सीनियर डिस्ट्रिक्ट मेंस), साल 2024-25 में सीमा देसाई टूर्नामेंट, अंडर -16 बॉयज, अंडर-14 बॉयज, अंडर-19 जोनल मेंस मैच, अंडर- 23 विमेंस स्टेट कैंप, अंडर- 23 विमेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का सफल आयोजन यहां हो चुका है। इस दौरान हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) के खिलाड़ियों ने इस मैदान से अभ्यास करके क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य स्तरीय कैंप में अपना बेहतर प्रदर्शन और प्रतिनिधित्व किया। जिसमें पुरुष वर्ग में अंडर- 16 स्टेट कैंप में पंकज कुमार, सौरव कुमार, अंडर- 16 स्टेट टीम में जीवन पटेल, अंडर-19 स्टेट कैंप में सचिन यादव, अश्विनी झा, अंडर-19 स्टेट टीम में अमित यादव, शिवांश, राहुल रजक ( करेंट), अंडर-23 स्टेट टीम में अमित यादव और रणजी ट्रॉफी कैंप में मणिकांत ने जगह बनाई वहीं महिला वर्ग में अंडर-15 स्टेट कैंप में आश्विका गुप्ता, अंडर- 15 स्टेट टीम में वर्षा कुमारी, नंदिनी कुमारी, ऋतिका कुमारी, अंडर- 19 स्टेट कैंप में श्रेया शाह, अंडर- 23 स्टैंडबाई में अर्चना कुमारी ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर हजारीबाग को गौरवान्वित किया। सांसद सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने बताया कि एचडीसीए भविष्य में इस दिशा में प्रयासरत है कि रणजी ट्रॉफी की मेजबानी हेतु पूर्ण बीसीसीआई अनुपालन हासिल हो, अत्यधिक इंदौर प्रैक्टिस स्टेडियम का निर्माण, हाई परफॉमेंस जिम, एस्ट्रोटर्फ इनडोर पिचें, रिकवरी एवं स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में बेहतर करते हुए हजारीबाग के इस संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का ख्यातिपूर्ण टूर्नामेंट बनाया जाय और हजारीबाग के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई के मानक के अनुरूप आधारभूत संरचना एवं संसाधन उपलब्ध कराया जाए ताकि हजारीबाग से पुरुष और महिला वर्ग में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर देश -दुनिया में हजारीबाग का नाम रोशन करें। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि क्रिकेट जगत में हजारीबाग राष्ट्रीय मानचित्र पर जल्द ही दस्तक देने वाला है। उन्होंने बीसीसीआई के आने वाले टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में संजय सिंह स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट प्रेमियों से अपील किया कि टीमों का हौसला बढ़ाएं ।

मौके पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी तिवारी सहित संघ से जुड़े विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल, सागर सरकार, जयप्रकाश जैन, रितेश सिन्हा, जयप्रकाश, आनंद देव, राकेश चोपड़ा, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह, सुबोध सिन्हा, मनोज अग्रवाल, डॉ. राजकिशोर, जयप्रकाश, अमित भंडारी, नीरज पासवान, अभिषेक जोशी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पट्टू सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

विषय: सुल्ताना पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' विशेष शिविर का सफल आयोजन।

कटकमदाग: आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से आज कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का विशेष शिविर लगाया गया।

इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर पहुंचे।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रखंड प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कटकमदाग प्रखंड के अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, जिला परिषद सदस्य जीतनराम, और प्रखंड प्रमुख श्रीमती कुमारी बिनीता जी ने शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया।

मेजबान पंचायत की ओर से मुखिया श्रीमती नूरजहां खातून, मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी, उप मुखिया विनय दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर संचालन में सहयोग किया। मौके पर परमेश्वर जी, इर्शाद जी, रतन कुमार समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

बुंडू गांव में अज्ञात अपराधी ने घर में घुसकर रुपलाल करमाली को गोली कर हत्या कर दिया गया मौके पर हुई मौत!

केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत के बघुताबर टोला निवासी 35 वर्षीय रुपलाल करमाली पिता करमा करमाली को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार लगभग बारह बजे रात को छत के सहारे अपराधी रुपलाल करमाली के घर में घुसकर पांच गोली दाग दिया। मौके रूपलाल करमाली की मौत हो गई। गोली की आवाज से उनके घर में कोहराम मच गया।वहीं सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रूपलाल करमाली बुंडू मंडा पूजा में भगत पूजारी का काम करते थे! वही परिजन से पूछे जाने पर बताया कि बीते दिन नक्सालियों द्वारा धमकी दी गई थी!जब कि इनका पेशा कृषि कार्य से लग रहा है! रूपलाल करमाली अपने पत्नी सहित दो पुत्र दो पुत्री छोड़ गए! जिसमें सभी 10 वर्ष से डेड मंथ के निकट है!वंहीं केरेडारी पुलिस ने सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया गया!

हजारीबाग: दारू पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

हजारीबाग पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था।आपको बता दें कि दारू थाना में कांड संख्या 115/25 दर्ज किया गया था, जिसमें वादी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन युवकों को धर दबोचा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचाबाल्मीकि कुमार (27 वर्ष)श्याम प्रसाद (29 वर्ष) और विशाल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी दारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया गोल्डन रंग का Vivo Y56 5G मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

इस छापामारी अभियान का नेतृत्व दारू थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन कर रहे थे। टीम में उनके साथ पु.अ.नि. मदन मुण्डा, पु.अ.नि. मिथु मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

वेल्स ग्राउंड (स्व. संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम) के खिलाड़ियों को समर्पित नई सौगात – फ़ेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का उद्घाटन

हजारीबाग के वेल्स ग्राउंड (स्वर्गीय संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम) में खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह सौगात हजारीबाग के खेलप्रेमी युवाओं को समर्पित है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि स्टेडियम परिसर में 14,99,500 रुपये की लागत से फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिसका रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कार्य केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रविवार को सुबह स्टेडियम परिसर के निरीक्षण एवं विशेष कार्यक्रम में भाग लेते हुए विधायक ने नन्हे खिलाड़ियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का अनुशासन, लगन और क्रिकेट के प्रति उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक है। यही युवा आने वाले समय में क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, खेल प्रेमी, क्रिकेट संघ के सदस्य तथा नन्हे खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी के उत्साह ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जनता ने अपने बहुमूल्य मत से मुझे सेवा का अवसर दिया। उसी विश्वास और आशीर्वाद की ऊर्जा से आज हम खेल के बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हजारीबाग के युवाओं के लिए आने वाले दिनों में भी कई विकासात्मक कदम उठाए जाएंगे। बेहतर सुविधाएँ, आधुनिक खेल परिसर और मजबूत आधारभूत संरचना—यही हमारा संकल्प है।

 विधायक ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी के विश्वास और सहयोग से ही विकास की यह गति संभव है। हजारीबाग के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करता रहूँगा।

हजारीबाग: चौपारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना पर 3 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में तड़के प्रातः 5 बजे चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम परसातरी में छापामारी कर एक बड़ी खेप अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

एक मिट्टी के घर से बोतलों में सीलबंद 25 पेटी (750 एमएल)—लगभग 2,000 बोतल—अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, जिसमें Old Monk Rum तथा Royal Challenge ब्रांड शामिल हैं। बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹3 लाख है। छापामारी के दौरान मौके पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया।

संबंधित अभियुक्तों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पहचान उपरांत सभी आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें फरार अभियुक्त घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह संयुक्त कार्रवाई अवर निरीक्षक (उत्पाद) सुमितेश कुमार एवं प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की गई।

सहायक आयुक्त उत्पाद ने कहा कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराएँ, जिससे जिले में नशामुक्त एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

आपकी योजना ,आपकी सरकार,आपके द्वार के तहत तीन पंचायत में शिविर आयोजित

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी : आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखंड के तीन पंचायत में शनिवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया।जिसमें पेटो,पचड़ा,और पाण्डु पंचायत शामिल है।इस शिविर मे विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया गया। इस कायर्क्रम में जिला अपर समाहर्ता संतोष सिंह ,प्रमुख सुनीता देवी,सीओ रामरतन वर्णवाल,बीडीओ अमित कुमार,बीपीओ सुमन कुमार बीएओ अनुज कुमार,एमओ रवि राजा,पचड़ा मुखिया महेश प्रसाद साव,पेटो मुखिया कौशल्या देवी,पाण्डु मुखिया शबाना खातून आदि कई जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है,पंचायत में शिविर लगाकर कई समस्या का निदान किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में माईयां समान योजना के लिए 165 आवेदन ,मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड के लिए 105 आवेदन,अबुआ आवास के लिए 115 आवेदन,कृषि लोन के लिए 24 आवेदन,स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर में 170 लोगो को इलाज कर निशुल्क दवा दिया गया ।वही बृद्धा पेंशन के लिए 75 आवेदन लिया गया।वही स्कूल छात्र छात्राओं के जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 105 आवेदन प्राप्त किए गए।वही अन्य कई तरह लगभग 100 आवेदन प्राप्त किया गया।वही पंचायत के लोगो ने पंचायत के कई समस्या पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया ।जिसमें कुछ समस्या का कार्यक्रम में ही निष्पादन किया गया।इस मौके पर पंसस अरबिंद साव,गुरुदयाल साव,चंदन गुप्ता,भुनेश्वर साव,अशेश्वर यादव,बिहारी पासवान, बिनोद राम,कौलेश्वर महतो,रबानी मियां, नसीम मिंया, आजाद अंसारी आदि पंचायत के प्रबुद्व लोग के साथ सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे ।