राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन


झारखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों और नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन, ऑन-स्पॉट स्वीकृति तथा मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण किया गया। लाभार्थियों ने इस व्यवस्था को सराहा और समय पर सेवा उपलब्ध होने पर खुशी व्यक्त की।
शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण
सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत लाभुकों को वस्त्र वितरण
दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का ऑन-द-स्पॉट वितरण
दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्रों का त्वरित निष्पादन
आधार नामांकन/सुधार, पैन कार्ड सुविधा
प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का आवेदन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच, दवा वितरण एवं गोल्डेन कार्ड बनाने की सुविधा
जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, अंचलाधिकारी, विभागीय कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया गया।
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रांची जिले के सभी पंचायतों और वार्डों में 28 दिसंबर 2025 तक क्रमवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिकतम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
आज निम्न स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया:-
(1) अनगड़ा प्रखंड - गुडीडीह, बरवादाग, जोन्हा पंचायत
(2) बेड़ो प्रखंड - हरिहरपुर जामटोली, नेहालुकपरिया पंचायत
(3) बुंडू प्रखंड - गभेडिया पंचायत
(4) बुढ़मू प्रखंड - मक्का, उमेडण्डा, चकमे पंचायत
(5) चान्हो प्रखंड - रघुनाथपुर, चटवल, ताला पंचायत
(6) ईटकी प्रखंड - कुन्दी पंचायत
(7) काँके प्रखंड - राड़हा, पिठोरिया, कोकदोरो, ईचापीढ़ी, बाहु पंचायत
(8) खलारी प्रखंड - बुकबुका, चुरी मध्य पंचायत
(9) लापुंग प्रखंड - मालगो, महुगांव पंचायत
(10) माण्डर प्रखंड - मंदरो, सरवा पंचायत
(11) नगड़ी प्रखंड - चेटे, बालालौंग पंचायत
(12) नामकुम प्रखंड - हुडावा, बंधुवा, हुवांगहातु, हाहाप पंचायत
(13) ओरमांझी प्रखंड - चुटूपालु, ईचादाग, टुण्डाहुली पंचायत
(14) राहे प्रखंड - सताकी पंचायत
(15) रातु प्रखंड - रातु दक्षिणी, लेहना, पाली पंचायत
(16) सिल्ली प्रखंड - गोड़ाड़ीह, नागेडिह, लोटा पंचायत
(17) सोनाहातु प्रखंड - बारुहातु, सोनाहातु पंचायत
(18) तमाड़ प्रखंड - डिम्बुजर्दा, कुरकुट्टा, रगड़ाबड़ाम, उलिलोहर पंचायत
नगर निगम क्षेत्र के निम्न स्थानों में आयोजित किया गया शिविर
(19) रा.क.म.वि. नवरात्रि टोली, बुंडू (वार्ड 06, 07, 09, 10)
(20) तिरिल तालाब के पास वार्ड कार्यालय (वार्ड 10)
(21) YMCA, कांटा टोली (वार्ड 11)
(22) हाईटेंशन मैदान, दुर्गा सोरेन चौक (वार्ड 12)
(23) वार्ड कार्यालय, सामलौंग (वार्ड 13)
(24) वार्ड कार्यालय, बहु बाजार, चुटिया (वार्ड 14)
(25) सिरम टोली वार्ड कार्यालय (वार्ड 15)
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k