बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बालिकाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए जिला अधिकारी सीतापुर के निर्देशन और प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर महक कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली उपस्थित रहे।इस मौके पर सुलेख, रंगोली,कला,योगा, भाषण और गायन आदि प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी,नूर सबा और शिल्पी सिंह ने किया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्म निर्भर होना आवश्यक है। पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि, देश की आधी आबादी महिलाओं की है भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बालिकाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है। जिस समाज में महिलाएं जितनी शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं वह समाज उतना ही विकसित है।
भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय डिंगुरा पुर की छात्रा नाहिद परवीन, सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय छावनी की मानसी, चित्रकला में प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार की गुलफसां, मेहंदी में प्राथमिक विद्यालय लहरपुर की लुबना और रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल दोस्त पुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगिताओं में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ए आर पी ऋषिकेश बाजपेई,अंकुर शुक्ला ,शालिनी , मौजूद रहे। अर्पित त्रिवेदी,आलोक वर्मा,अजय राजवंशी,किरन लता वर्मा, प्रीति यादव,माला और शिवानी पटेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।





3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k