पटना में आफ्टरमार्केट एक्सपो की मेजबानी करेगा* परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे उद्घाटन 30 से अधिक अग्रणी भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्माता भाग



ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), जो भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग का शीर्ष निकाय है, ने आज एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 24-25 नवंबर 2025 को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश भर की 30 से अधिक अग्रणी आफ्टरमार्केट कंपनियों को एक साथ लाएगा। इसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे। बिहार को एक महत्त्वपूर्ण आफ्टरमार्केट हब के रूप में उभरता हुआ बताते हुए, रामाशंकर पांडेय, मेंटर, आफ्टरमार्केट समिति, एसीएमए ने कहा, इस आफ्टरमार्केट एक्सपो के माध्यम से, एसीएमए भारत की ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ पटना लेकर आना चाहता है। बिहार अपनी आर्थिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, और ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट उस प्रगति में एक सार्थक भूमिका निभाता है। एसीएमए बिहार में एक अधिक संगठित, तकनीक-तैयार आफ्टरमार्केट का समर्थन करना चाहता है-जो सड़क सुरक्षा में सुधार करे, ग्राहक विश्वास बनाए और छोटे व बड़े सभी व्यवसायों के लिए बेहतर आय के अवसर उत्पन्न करे, चाहे वे छोटे वर्कशॉप हों या बड़े वितरक। 2024 में आयोजित प्रथम संस्करण की अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, इस वर्ष का एक्सपो स्पेयर पार्ट्स, कंपोनेंट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, गैराज उपकरण और वाहन देखभाल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा, जो दोपहिया वाहनों, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टरों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बिहार के विस्तृत होते सड़क नेटवर्क और बढ़ती वाहन संख्या से कुशल वाहन सर्विसिंग और विश्वसनीय स्पेयर पार्ट्स की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है। एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो इस विकसित होते बाज़ार का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके माध्यम से- ऽ उच्च गुणवत्ता वाले और असली रिप्लेसमेंट पार्ट्स तक पहुंच सक्षम करना आधुनिक डायग्नोस्टिक्स और गैराज तकनीकों को पेश करना ऽ राष्ट्रीय व क्षेत्रीय हितधारकों के बीच व्यावसायिक संपर्क को सुगम बनाना वाहन मरम्मत एवं सर्विसिंग समुदाय में कौशल विकास और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना वाहन मालिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय रखरखाव प्रथाओं पर जानकारी प्रदान करना एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो, पटना की मुख्य विशेषताएं: प्रदर्शनी में निम्नलिखित उत्पादों का विविध पोर्टफोलियो शामिल होगाः इंजन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग और ड्राइवट्रेन कंपोनेंट्स फिल्टर्स, ल्यूब्रिकेंट्स, बैटरियां, लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पहिए और एक्सेसरीज़ ईवी सर्विसिंग टूल्स एवं कंपोनेंट्स डायग्नोस्टिक और गैराज सपोर्ट तकनीकें वाहन देखभाल, सर्विस कंज्यूमेबल्स और वर्कशॉप समाधान एआरबी बेयरिंग्स, बैन्को प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया, गैब्रियल, हिंदुस्तान कॉम्पोज़िट्स, जे.के. फेनर, केके लाइटिंग, लुकास इंडियन सर्विस, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मकास, मान एंड हंसल, मिंडा कॉर्पारेशन, निओलाइट जेडकेडब्ल्यु लाइटिंग, पैराकोट प्रोडक्ट्स, राने आफ्टरमार्केट डिवीजन, एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल, सुगन केबल्स, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, ज़ुनैक्स एनर्जी प्रोडक्ट्स सहित कई अन्य उद्योग नेता अपने नवाचार प्रदर्शित करेंगे, जो व्यापारिक आगंतुकों के लिए एक समृद्ध अनुभव का वादा करते हैं। एक्सपो में 1,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों के आने की संभावना है, जिनमें वितरक, मैकेनिक, फ्लीट ऑपरेटर, पार्ट्स रिटेलर्स, वर्कशॉप मालिक, ट्रांसपोर्टर और बिहार व आसपास के क्षेत्रों से संस्थागत खरीदार शामिल होंगे। बिहार और झारखंड में ऑटो कंपोनेंट्स आफ्टरमार्केट राष्ट्रीय बाजार के लगभग 5 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है। यह क्षेत्र लगभग 155 ऑटोमोबाइल डीलरों, 1,000 ऑटो कंपोनेंट रिटेलरों और अनेक मरम्मत वर्कशॉपों/गैराजों का घर है, जो मुख्य रूप से पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी केंद्रों में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, कई वर्कशॉप हाईवे के किनारे भी संचालित होती हैं, जो ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की सेवा करती हैं।
ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने संभाला पदभार, ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण को बताया शीर्ष प्राथमिकता*


आज ग्रामीण विकास मंत्री माननीय अशोक चौधरी जी ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। विभाग पहुंचने पर अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत माननीय मंत्री ने कहा कि “ग्रामीण सड़कों का तीव्र विकास और गांवों तक विकास योजनाओं की समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र बिहार की आर्थिक प्रगति का आधार है, इसलिए सड़कों, पुल–पुलियों और नई कनेक्टिविटी योजनाओं का निर्माण विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने याद दिलाया कि “पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई—7 वर्ष का मेंटेनेंस पॉलिसी, बारहमासी सड़क निर्माण, तथा नए टोलों की कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं हमने चुनाव से पूर्व अधिकतम स्थानों पर शुरू करने का प्रयास किया।” मंत्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष बिहार में लंबे समय तक हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका, जिससे प्रगति प्रभावित हुई। “अब हमारी चुनौती इन सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में धरातल पर उतारने की है, और हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे,” आगे की कार्ययोजना पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक फ्लो को देखते हुए कई स्थानों पर सिंगल लेन सड़कों का दोहरीकरण आवश्यक हो गया है—विशेषकर जिले से ब्लॉक तथा ब्लॉक से पंचायत मुख्यालय तक जाने वाली सड़कों पर। नए वित्तीय वर्ष की योजनाओं का चयन और दोहरीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। अंत में उन्होंने कहा कि “ग्रामीण सड़कों को सशक्त बनाना, उन्हें आर्थिक समृद्धि की रफ्तार से जोड़ना और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्थायी व गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना विकसित करना—इन्हीं उद्देश्यों के साथ विभाग आगे बढ़ेगा।”
बहाना करना नहीं छोड़ेंगे तो अगली पीढ़ी भी सत्ता में नहीं आ पाएगी चिराग पासवान


पटना
राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पोस्टल वोट रिजेक्ट होने के कारण हमारे गठबंधन के उम्मीदवार हार गए नहीं तो कुछ सीटों पर हमारे उम्मीदवार जीतते इसपर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद और कांग्रेस जिंदगी भर कभी भी पलट करके यह लोग सत्ता में नहीं आएंगे अगर यह लोग बहाने बनाना नहीं छोड़ेंगे. हर हार के बाद आपको एक ईमानदार मंथन करने की जरूरत है कौन नहीं गुजरा है हार से. हम लोग हार से गुजरे हैं फिर भी हमारे पिता 2009 की हार के बाद अपने आप को 2014 मे खड़ा करने का काम किया. 2021 में मुझे मेरी पूरी पार्टी छीन ली गई और आज 2024-25 में हम लोगों ने पुनः अपने आप को स्थापित करने का काम किया क्योंकि हम लोगों ने ईमानदार मंथन किया. 2020 के हमारे इंटरव्यू निकाल करके देखिए हमने कभी भी किसी पर ठीकरा तक नहीं फोड़ा कि हमारी पार्टी का क्यों ऐसा परफॉर्मेंस रहा. हम लोगों ने ईमानदार मंथन किया कि हम लोगों से कहां कमी रह गई और कहां चुक हो गई. इतने अहंकार में डूबी हुई यह पार्टियों है कांग्रेस हो या राजद हो. आज रिजल्ट आए हुए इतने दिन हो गए और आज एक सप्ताह होने को आ गया है इन लोगों ने अभी तक मंथन तक करना जरूरी नहीं समझा एक बैठक की और अपने आप को नेता चुन लिया. और आज भी इस बात का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं कि कभी इसका वोट चोरी हो गया तो कभी इसने वोट काट लिया. केवल आप लोग दूध के धुले हैं बाकी सब गलत है. तीन बार से एनडीए जीत करके आ रही है तो वह गलत है पर दो-दो बार यूपीए जीतकर के आ जाती है वह ठीक था. जहां पर आप जीत जाते हैं झारखंड जैसे राज्यों में तो वह सही हो जाता है और हम महाराष्ट्र की जातते हैं तो वह गलत हो जाता है. SIR चल रहा था तब से बहाना बना रहे हैं वोट चोरी का. यह लोग बहाना बना नहीं छोड़ेंगे तो *लालू जी की अगली पीढ़ी भी सत्ता में नहीं आएगी अगर यह लोग बहाना बनाना नहीं छोड़ेंगे तो* उनकी सभा में अगर आप चले जाइए तो आपको देखने को मिलेगा कि महिलाओं के साथ बदतमीजी की जाती थी इन लोगों के कार्यक्रम में इन लोगों के प्रवक्ताओं को देख लीजिए किस तरीके से एग्रेसिव होकर के बातों को रखते थे. आप अपने विपक्ष के तौर पर बातों को रखिए लेकिन केवल बहाना करते रहना है. EVM को लेकर के रोना रोते थे आज क्यों नहीं है ऐसा. SIR को नया मुद्दा बना लिया है और अगले 10 साल तक हारेंगे फिर नया मुद्दा ढूंढ लेंगे. ईमानदार से एक बार बैठ करके यह मंथन करें कि जनता ने क्यों नहीं साथ दिया है तब पता चलेगा. जनता ने 2005 से इन लोगों का साथ छोड़ा हुआ है और यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं. यह लोग बताएं कि 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ नहीं मिलता तो सात जन्म में भी ये लोग सरकार नहीं बनाते. 2020 में अगर मैं अलग नहीं रहता यूनाइटेड NDA रहता तो इससे भी बद्दतर प्रदर्शन रहता. यह लोग जो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इसकी या उसकी वजह से हुआ एक बार ईमानदारी सब बैठेंगे तो इन लोगों को पता चलेगा कि यह लोग कितनी जगह गलत रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद पर हमला करते हैं लेकिन कल आशीर्वाद देते नजर आए उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को ना कि वह MLA है और नाही एमएलसी है इसको आप लोग बढ़ावा दे रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं परिवारवाद पर कुछ बोल ही नहीं सकता हूं. लेकिन मैं बस इतना ही कहूंगा कि आप उस व्यवस्था को ऐसे में सुधार नहीं सकते आप एक नई लकीड़ नही खींच सकते मैं इसको नहीं मानता. क्योंकि आप एक परिवार से आते हैं आपको एक मौका नहीं मिलना चाहिए मैं इसका पक्षधर नहीं हूं लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि अगर आपके अंदर काबिलियत नहीं होगी आप कितने भी बड़े परिवार से आ जाओ आपका कुछ नहीं होगा. मैं अपना उदाहरण दूंगा 2021 में मेरे से मेरी पार्टी सिंबल सब कुछ लिया गया. आज अगर काबिलियत नहीं होती तो सात जन्म में भी चिराग पासवान या पार्टी खड़ी नहीं हो सकती थी. ऐसे में किसी परिवार का होना आपका सौभाग्य हो सकता है पर आपकी काबिलियत ही आपको आगे लेकर के जाएगी. काबिलियत होगी आप आगे बढ़ेंगे नहीं होगी तो कोई आपको आगे नहीं बढ़ा पाएगा. बंगाल बिहार जीतने के बाद बंगाल की बारी है हम लोग असम भी जीतने जा रहे हैं बंगाल भी जीतने जा रहे हैं और जितने राज्यों में डॉन साउथ तमिलनाडु सारी जगह आप लोग देखेंगे इस चुनाव के परिणामों की परछाई पूरे देश में देखने को मिलेगी. बंगाल में आपकी क्या भूमिका रहेगी इस पर चिराग पासवान ने कहा कि जो बिहार में भूमिका थी वही बंगाल में भी भूमिका रहेगी. समावेश के साथ महिला युवाओं को जोड़ते हुए आगे बढ़ना और वही भूमिका में आने वाले दिनों में असम बंगाल तमिलनाडु उत्तर प्रदेश 2027 में चुनाव है तमाम राज्यों में देखने को मिलेगा
पटना साहिब क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने अपने लोकसभा क्षेत्र एवं बिहार की जनता का किया अभिनन्दन*


मैं, हृदय की गहराइयों से पटना साहिब क्षेत्र की जनता का अभिनन्दन करता हूँ जिन्होंने भारी मतों से पाँचों विधानसभा; पटना साहिब, कुम्हरार, बाँकीपुर, दीघा और बख्तियारपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर अपना विश्वास जताया। चुनाव प्रचार के दौरान जिन-जिन स्थानों पर मैं राजग उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन माँगने गया, मेरे आग्रह को सम्मान देने के लिए उन सभी क्षेत्रों की जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, विशेषकर मेरे आग्रह को सम्मान देने के लिए कुम्हरार विधानसभा की जनता का धन्यवाद। राजग को इस प्रचंड जीत दिलाने में भूमिका रखने वाले देवतुल्य कार्यकर्ता, बुथ प्रमुख एवं समर्थकों का मैं विशेष सराहना करता हूँ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं उनके बिहार के विकास पर गारंटी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सुशासन पर असीम विश्वास कर राजग को भारी मतों से चुनने लिए आभार एवं कृतज्ञता। मेरे पटना साहिब क्षेत्र में भारी मतों से विजयी उम्मीदवार; पटना साहिब के श्री रत्नेश कुमार, कुम्हारार के श्री संजय कुमार, बाँकीपुर के श्री नितिन नवीन, दीघा के डॉ0 संजीव चौरसिया और बख्यितयारपुर के श्री अरूण कुमार को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है, सभी विजयी विधायक पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थाापित करेंगे और हम सब मिलकर पटना साहिब क्षेत्र के साथ-साथ बिहार को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाएँगें। साथ ही साथ बिहार की जनता को राजग को भारी मतों से अपना आशीर्वाद देकर ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत दिलाने के लिए अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ।
जन सुराज अपने उद्देश्य पर काम करता रहेगा और हमलोग विधानसभा में न रहते हुए भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएं
:


पटना* *जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने चुनावी नतीजों पर दी प्रतिक्रिया, बोले - NDA को जीत की बधाई देते हैं हमारे मुद्दों पर चुनाव हुआ जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह* *पटना।* जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने आज बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत पर NDA को बधाई दी और नई सरकार के बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में बनने वाली नई सरकार से हमारी मांग है कि अब साफ-सुथरी सरकार बने और दागी मंत्रियों को जगह ना मिले। हमारे जो भी मुद्दे थे उनपर खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने भी बातें की। इसलिए हम यह देखते रहेंगे कि उन मुद्दों पर कितना काम होता है। उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज की स्थापना जिस दृढ़ता से हुई थी और परिवर्तन का जो उद्देश्य था, वो जारी रहेगा। सरकार की कमियों को हम उजागर करते रहेंगे। महागठबंधन के पास जब पहले ताकत थी तब भी वो विपक्ष की भूमिका सही से नहीं निभा रहे थे। हालांकि हम विधानसभा में नहीं रहेंगे लेकिन फिर भी अब बिहार की जनता जन सुराज को एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में देखेगी। जन सुराज के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं हैं। अपेक्षित वोट न आने का एक मुख्य कारण यह लग रहा है कि अंतिम वक्त में लोगों को लगा कि जन सुराज को दिया गया वोट कहीं राजद को वापस सरकार में आने में मदद न कर दे, इसलिए लोगों ने अपने वोट एनडीए की ओर शिफ्ट कर दिए। *बिहार सरकार ने जनता के 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जनता के ही वोट खरीदे- उदय सिंह* उदय सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत खरीदा गया है। देश में पहले भी ऐसी कोशिशे होती रही हैं। लेकिन यह पहली बार है कि राज्य सरकार ने करीब 40 हजार करोड़ रुपया खर्च कर यह बहुमत प्राप्त किया है। जनता के पैसे से जनता का वोट खरीदा गया है। अब बिहार सरकार के पास शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी जरूरी चीजों पर खर्च करने लायक रुपये नहीं बचे हैं। इन्होंने इस कैश ट्रांसफर के लिए वर्ल्ड बैंक से मिले लोन की रकम में से भी 14 हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि प्रशांत किशोर जी ने जब जदयू को 25 सीटें नहीं आने की बात कही थी तब की परिस्थितियां कुछ और थी। लेकिन उसके बाद सरकार ने जिस तरह तिजोरी खोली और वोटों की खरीद शुरू हुई तब सबकुछ बदल गया। फिर उनकी सीटें बढ़ना लाजिमी था। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने मीडिया के माध्यम से राज्य भर में जन सुराज के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम फिर से वापसी करेंगे। अपने सभी कार्यकर्ताओं से पहले की तरह मिलेंगे और उनको प्रेरित करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह कुशवाहा, सरवर अली और प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान भी मौजूद रहे।
राजद का बयान उसकी मानसिकता को उजागर करने वाला : ऋतुराज सिन्हा


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राजद के विधान परिषद सदस्य माननीय श्री सुनील सिंह द्वारा दिए गए इस बयान — अगर चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया तो बिहार में नेपाल जैसी स्थिति बन जाएगी— पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान राजद और महागठबंधन की असली मानसिकता और चरित्र को उजागर करता है। ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जब तक चुनाव परिणाम इनके पक्ष में आता है, तब तक चुनाव आयोग अच्छा लगता है, ईवीएम सही रहता है और लोकतंत्र मजबूत दिखता है। लेकिन जैसे ही हार दिखाई देने लगती है, अचानक ईवीएम खराब, चुनाव आयोग पक्षपाती और लोकतंत्र खतरे में नज़र आने लगता है। यही दोहरे मापदंड राजद और उसके सहयोगियों की राजनीतिक सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहाँ हिंसा, अराजकता या धमकियों की कोई जगह नहीं है। बिहार और बिहारवासी अपने लोकतंत्र की रक्षा करना अच्छे से जानते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को अस्थिर करने या जनता के निर्णय को चुनौती देने वाले बयानों को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऋतुराज सिन्हा ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाए। अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र, संविधान और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह समर्पित है। बिहार में अराजकता की भाषा बोलने वालों को जनता चुनाव परिणामों के माध्यम से एक बार फिर जवाब देने को तैयार है। [13/11, 7:25 pm] SB Verr Sir: *एग्जिट पोल के रुझान बता रहे हैं जनता का भरोसा विकास पर, अफवाहों की राजनीति को नकारा : नितिन नवीन* बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान इस बात के संकेत हैं कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव के दौरान केवल अफवाह फैलाने और भ्रम की राजनीति करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने मत के ज़रिए इस नकारात्मक राजनीति को स्पष्ट संदेश दिया है। नितिन नवीन जी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार राज्य और देश के विकास को ध्यान में रखकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग उन नेताओं को मौका देने के मूड में हैं जो बिहार और देश के हित में सोचते हैं, न कि उन लोगों को जो पहले अपने और अपने परिवार के हित को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आज प्रगति के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बिहार का हर नागरिक चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से जुड़ा क्यों न हो विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। नितिन नवीन जी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
एग्जिट पोल के रुझान बता रहे हैं जनता का भरोसा विकास पर, अफवाहों की राजनीति को नकारा : नितिन नवीन*
*

बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान इस बात के संकेत हैं कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव के दौरान केवल अफवाह फैलाने और भ्रम की राजनीति करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने मत के ज़रिए इस नकारात्मक राजनीति को स्पष्ट संदेश दिया है। नितिन नवीन जी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार राज्य और देश के विकास को ध्यान में रखकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग उन नेताओं को मौका देने के मूड में हैं जो बिहार और देश के हित में सोचते हैं, न कि उन लोगों को जो पहले अपने और अपने परिवार के हित को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आज प्रगति के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बिहार का हर नागरिक चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से जुड़ा क्यों न हो विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। नितिन नवीन जी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के द्वारा किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर रोड में “पीस पोस्टर प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया





पटना
। इस प्रतियोगिता में 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ-साथ स्पेशल चाइल्ड जैसे बच्चों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने “विश्व में शांति” विषय पर “Together as One” को केंद्र में रखते हुए अपनी रचनात्मकता और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। बच्चों के चित्रों में शांति, एकता और मानवता का सुंदर संदेश झलक रहा था। इस आयोजन में किलकारी बिहार बाल भवन की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति परिहार, कला शिक्षक रूपेश कुमार एवं मधुरिमा मिश्रा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के सम्मानित सदस्य — लायन शिवानी — प्रेसिडेंट लायन रोहित शंकर — सेक्रेटरी लायन राजीव भार्गव — ज़ोन चेयरपर्सन लायन वरुण लाल सितारिया — लायंस क्लब ऑफ पटना नव्या बिहार लायन विमल — सेक्रेटरी लायन क्लब ऑफ़ पटना नव्या लायन सोनिया सिंह लायन नवीन लायन अनीता अग्रवाल कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही बच्चों के बीच नाश्ते और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
आधे चुनाव के बाद ही एनडीए के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता तय





लोकेशन पटना बाइट राजीव प्रतापरूडी महा गठबंधन ने कहा कि परिवर्तन की लहर दिख रही है इस पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आधे चुनाव हो गए और आधे चुनाव में ही एनडीए के मुख्यमंत्री का रास्ता साफ हो गया। खेसारी लाल यादव ने कहा कि यदि रोजगार और फैक्ट्री बिहार में लगने लगेंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा इस पर राजीव प्रताप रुद्री ने कहा कि उनमें इतनी भी संवेदना नहीं है एक रोड शो में एंबुलेंस फसा रहा लेकिन वह रोड शो करते रहे। एमके स्टालिन ने कहा कि तेजस्वी बेस्ट सीएम हो सकते हैं इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम लोगों ने लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है। लालू जी का चेहरा इतना खौफनाक चेहरा है कि दसवीं का चेहरा आते ही लाल जी का चेहरा नजर आ जाता है
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं राहुल गांधी



पटना केशव प्रसाद मौर्य का बयान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का ब्यान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का श्री राहुल गांधी को भी तेजस्वी यादव को भी और उनके महागठबंधन को अधिकार है लेकिन वास्तविकता क्या है बिहार का बच्चा-बच्चा बोल रहा है महागठबंधन का पहला चरण में ही खेल खत्म हो गया है दूसरे चरण में और बड़ी जीत एनडीए की होगी 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा बिहार जंगल राज्य का जो 25 साल है जब 2020 में हम लोगों को खत्म करके विकसित बिहार बनाने का काम कर लेंगे यहां रोजगार रोजगार देने का अवसर करें यहां ना कटा चलेगा ना बम चलेगा ना बंदूक चलेगा ना बाहर का कोई चलेगा माफिया के लिए सदा सदा के लिए बिहार से समाप्त हो जाएगा