क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 195 नेत्र रोगियों की जांच की गई। शनिवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम रमना फॉर्म में द मिलेनियम एकेडमी में किया गया। जिसमें पंजीकृत 195 नेत्र रोगियों की जांच आंख अस्पताल सीतापुर की डॉक्टर अंजली व उनकी टीम के द्वारा की गयी व नेत्र रोगियों को उचित परामर्श दिया गया जांच के दौरान 75 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया गया जिन्हें निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आंख अस्पताल ले जाया गया।
इस मौक़े पर पालिया से आए समाजसेवी सरदार बहादुर सिंह ने मरीजों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। शिविर में प्रधानाचार्य राजीव नयन श्रीवास्तव, प्रबंधक तरन जीत सिंह, अमित मिश्रा तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा व विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए मरीजों की सेवा व व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। प्रबंधक तरनजीत सिंह ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा संबंधी अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।





1 hour and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k