मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, 10 विद्यार्थियों को टैबलेट नो किसानों को पांच बच्चों को दिए गए प्रम
फर्रूखाबाद।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की, मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद उद्यान विभाग के सौजन्य से 09 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाकभाजी बीज उपलब्ध कराये गये l
उ0प्र0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई l साथ ही एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवालविंग फंड वितरित किया, इसके बाद युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतरर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित कियें, मंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 05 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 03 व वृद्धावस्था पेंशन के 01 लाभर्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, मंत्री द्वारा पूछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है l अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायको एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें , तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का सर्वे करा लें । सांसद ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध करान की मांग की, मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यावाही करने का निर्देशित किया गया।
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये l सांसद द्वारा साहबगंज विजलीघर के जे0ई0 को हटाने की मांग की गई l एन एच ए आई की बेबर रोड पर गड्डो व नाले को रोड से ऊँचा होने की शिकायत की गई, मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल विंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये, हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई, सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये,अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई।
सांसद द्वारा पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने,रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई,जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।
विधायक अमृतपुर ने कहा कि कही कही यूरिया महँगी बिकने की शिकायत प्राप्त हो रही है, सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की, मंत्री द्वारा जिलाधिलारी को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जाँच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो।
मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजनाओ का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओ को ही मिले।
इस मौके पर सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।







38 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k