झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: 22 नवंबर को होगा स्थापना दिवस समारोह; राज्यपाल, शहीद परिवारों, पूर्व विधायकों और खिलाड़ियों का होगा सम्मान


रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो ने आज अपने कार्यालय कक्ष में 22 नवंबर 2025 को होने वाले झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

अध्यक्ष महोदय ने आगंतुकों के आगमन, आवास तथा यातायात से संबंधित व्यवस्थाओं को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और रांची जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

स्थापना दिवस समारोह (22 नवंबर, सुबह 11:00 बजे)

स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर झारखंड विधानसभा परिसर में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों और विभूतियों का सम्मान किया जाएगा

  • बहादुर कर्मियों का सम्मान: देश की सीमा पर एवं नक्सल अभियान में शहीद हुए तथा शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त झारखंड राज्य के बहादुर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों का सम्मान।

  • राज्य की हस्तियाँ: झारखंड राज्य के खिलाड़ियों का सम्मान एवं सामाजिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान।
  • पूर्व विधायकों का सम्मान: सभी माननीय पूर्व अध्यक्ष और सभी पूर्व विधायकों को सम्मानित किया जाएगा।

भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम (संध्या 06:00 बजे)

स्थापना दिवस की संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य आकर्षण ये कलाकार होंगे:

  • विशेष आकर्षण: पार्श्व गायक श्री रूप कुमार राठौर, हास्य कवि डॉ. दिनेश बावरा, एवं हास्य कलाकार श्री रविन्द्र जॉनी
  • स्थानीय प्रस्तुति: स्थानीय कलाकारों श्री प्रमान्द नन्दा, श्रीमती मृणालनी अखोरी, श्री टॉम मुर्मू एवं सुश्री सुमी श्रेया द्वारा लोकगीत/लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी।


IITF 2025 में झारखंड की धूम: सिसल और जूट से गढ़ रही हरित अर्थव्यवस्था की नई पहचान; बंजर भूमि पर खेती से 90,000 मानव-दिवस का रोजगार सृजित

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में आज झारखंड पवेलियन खास चर्चा में रहा, जहाँ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राज्य की हरित अर्थव्यवस्था और सतत विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रमुखता से प्रदर्शित कर रहा है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सिसल: हरित नवाचार का मॉडल

झारखंड पवेलियन में सिसल (Agave) आधारित उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया, जो राज्य की उभरती ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दर्शाते हैं।

विशेषताएं: सिसल एक ऐसा पौधा है जो कम पानी और प्रतिकूल मौसम में पनपता है। यह प्राकृतिक फाइबर का स्रोत है जिसका उपयोग रस्सी, मैट, बैग और हस्तशिल्प उत्पादों में होता है।

बायो-एथेनॉल की संभावना: सिसल के रस से बायो-एथेनॉल और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएँ भी बढ़ रही हैं, जो इसे हरित नवाचार का एक मजबूत मॉडल बनाता है।

पारिस्थितिक महत्व: सिसल का बंजर और कम उपजाऊ भूमि पर भी उगना इसे भूमि संरक्षण और जलवायु अनुकूल खेती का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है।

स्थायी आजीविका और रोजगार सृजन

SBO अनितेश कुमार ने सिसल परियोजना की प्रगति साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में 450 हेक्टेयर क्षेत्र में सिसल का रोपण कार्य पूरा हो चुका है। विभाग का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में इसे 100 हेक्टेयर और बढ़ाना है।

विभाग बड़े पैमाने पर सिसल पौधारोपण कर ग्रामीणों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर तैयार कर रहा है।

"विभाग हर वर्ष लगभग 90,000 मानव-दिवस का रोजगार सृजित कर रहा है, जो ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिरता और हरित विकास को महत्वपूर्ण गति प्रदान कर रहा है।"

जूट उत्पादों से हस्तशिल्प का प्रदर्शन

पवेलियन में प्रदर्शित जूट उत्पाद भी झारखंड की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए ईको-फ्रेंडली जूट बैग और गृह सज्जा सामग्री, राज्य की कला-कौशल और ग्रामीण कारीगरी की गहराई को दर्शाते हैं।

IITF 2025 में झारखंड पवेलियन का लक्ष्य निवेश, बाजार और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों को आकर्षित करना है, ताकि राज्य की ग्रामीण जनता को सशक्त बनाया जा सके।

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरू; रांची की सभी 305 पंचायतों और 53 वार्डों में 15 दिसंबर तक लगेंगे शिविर

रांची: राज्यव्यापी कार्यक्रम 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' की शुरुआत 21 नवंबर 2025 से पूरे झारखंड में हो रही है। रांची जिले में यह कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत जिले की सभी 305 पंचायत और नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

शिकायतों का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य:

"शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित करना प्राथमिकता है।"

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। सभी नोडल अधिकारियों को शिविर स्थलों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त की रांचीवासियों से अपील

श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने रांचीवासियों से अपने नजदीकी पंचायत/वार्ड में आयोजित शिविर में पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक या अन्य पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज लेकर शिविर में आएं।

पहले दो दिनों का शिविर कार्यक्रम

21 नवंबर 2025 को इन पंचायतों/वार्डों में शिविर: चतरा (अनगड़ा), खुखरा (बेड़ो), कांची (बुण्डू), छापर (बुढ़मू), पण्डरी (चान्हो), गड़गांव (ईटकी), उरुगुटू एवं उपरकोनकी (कांके), हुल्सु (लापुंग), बंझीला (माण्डर), नारो (नगड़ी), हरदाग (नामकुम), जयडीहा (ओरमांझी), राहे (राहे), तारुप (रातू), हलमाद (सिल्ली), बारेन्दा (सोनाहातू), अमलेशा (तमाड़), वार्ड-1 और वार्ड-2 (नगर निगम क्षेत्र)।

22 नवंबर 2025 को इन पंचायतों/वार्डों में शिविर: बोंगईबेड़ा (अनगड़ा), डोरण्डा (बेड़ो), मुरुपीरी (बुढ़मू), बलसोकरा (चान्हो), काटमकुली (कांके), मालसृंग (कांके), देवरी (नगड़ी), सोदाग (नामकुम), बारीडीह (ओरमांझी), बानापीड़ी (रातू), हाकेदाग (सिल्ली), आराहंगा (तमाड़), रड़गांव (तमाड़), वार्ड-3 और वार्ड-4 (नगर निगम क्षेत्र)।

जिला प्रशासन की पहल पर राँची समाहरणालय में एकदिवसीय रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैंप का आयोजन


राँची समाहरणालय भवन (ब्लॉक-बी, कमरा संख्या-215, द्वितीय तल) में आज दिनांक- 19 नवम्बर 2025 को जिला प्रशासन की पहल पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिविर में समाहरणालय तथा संलग्न कार्यालयों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं परिसर में आने वाले आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया।

श्री सौरभ कुमार भुवानिया, उपविकास आयुक्त राँची, श्री उत्कर्ष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), राँची, श्री राजीव कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, राँची एवं समाहरणालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने रक्तदान किया।

रक्तदान के साथ-साथ आयोजित मेडिकल कैंप में भी लोगों ने स्वास्थ्य जाँच कराई। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एवं सम्मान चिह्न प्रदान किया गया।

उप विकास आयुक्त श्री भुवनिया ने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है। समाहरणालय परिवार का यह सामूहिक प्रयास अनेक जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगा।”

अग्निवीर भर्ती: नर्सिंग असिस्टेंट (NA) और क्लर्क/SKT लिखित परीक्षा परिणाम घोषित; ARO रांची ने चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत दस्तावेज सत्यापन के लिए

रांची: आर्मी भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा अग्निपथ योजना के तहत आयोजित अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) और अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT) पदों की भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

दस्तावेज सत्यापन के लिए तत्काल रिपोर्ट करें

चयनित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे बिना देरी किए निर्धारित तिथि एवं समय पर आर्मी भर्ती कार्यालय, रांची में अपने सभी मूल दस्तावेजों (Original Documents) और उनकी दो सेट स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हों। यह उपस्थिति दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण एवं अन्य औपचारिकताएँ समय पर पूरी करने के लिए अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड

आधार कार्ड

10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र

डोमिसाइल (झारखंड राज्य का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र)

जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)

चरित्र प्रमाण-पत्र (6 माह से पुराना न हो)

NCC प्रमाण-पत्र और खेल प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)

20 पासपोर्ट साइज हालिया रंगीन फोटो (सफेद बैकग्राउंड)

भर्ती रैली के समय जारी सभी दस्तावेज एवं स्लिप

महत्वपूर्ण सूचना

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थिता स्वतः रद्द मान ली जाएगी। इसके साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) एवं ट्रेड्समैन का लिखित परीक्षा परिणाम बहुत शीघ्र घोषित किया जाएगा।

सभी अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपडेट देखने की सलाह दी गई है।

गरीब छात्रों और अभिभावकों का शोषण करने को आमदा है हेमंत सरकार: रमाकांत


Image 2Image 3Image 4Image 5

राँची : झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा शुल्क में 35 % प्रतिशत फीस में वृद्धि किये जाने को भाजपा ने एतराज जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि शुरू से ही हेमंत सोरेन की सरकार ग़रीबों का शोषण करने वाली सरकार रही है। फीस वृद्धि कर गरीब छात्रों और अभिभावकों का शोषण करने को आमदा है हेमंत सरकार।गरीबों का आर्थिक दोहन कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना चाहती है ये सरकार।श्री महतो ने कहा है कि परिषद द्वारा मैट्रिक में परीक्षा शुल्क 940 से बढ़ाकर 1180 कर दिया है, वही इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 1220 से बढ़ाकर 1400 रुपया कर दिया गया है ।वही विलम्ब शुल्क भी 300 से बढ़ाकर 500 कर दिया है जो झारखंड जैसे पिछड़े राज्य के लिए उचित नहीं है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि एक ओर हेमंत सरकार झारखंड गठन के रजत जयंती के उपलक्ष्य में करोड़ों रुपये खर्च कर विज्ञापन के माध्यम से थोथी विकास का ढिंढोरा पिट रही है।अपना चेहरा चमका रही है।वही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों का फीस बढ़ाकर उनका खून चूसना चाहती है।श्री महतो ने कहा है कि ऐसे ही प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।बुनियादी सुविधाओं के नाम पर लूट मची हुई है।गुणात्मक शिक्षा कोसों दूर हो गई है।उन्हें सुधारने के बजाय सरकार परीक्षा शुल्क में वृद्धि कर रही है।

श्री महतो ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरीब छात्रों के हित को ध्यान रखते हुए फीस वृद्धि पर राज्य सरकार पुनर्विचार करे अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।

पलामू: मेदिनीनगर में सनसनीखेज लूट, बच्चे पर पिस्टल तानकर महिला से ₹3.50 लाख के जेवरात लूटे; अपराधी पहले से जानते थे महिला का अकेले रहना

पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के छेचानी टोला में एक सनसनीखेज लूटपाट की घटना सामने आई है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक महिला के घर में घुसकर, उसके बच्चे पर पिस्टल तानकर करीब ₹3.50 लाख रुपये के जेवरात और मोबाइल लूट लिए। महिला के पति रांची फायर ब्रिगेड में तैनात हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

बच्चे को बंधक बनाकर की लूट

मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूनम तिवारी नामक महिला छेचानी टोला स्थित अपने घर में बच्चे के साथ अकेली थीं। इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधी उनके घर में दाखिल हुए।

अपराधियों ने बच्चे को अपने कब्जे में लिया और बच्चे पर पिस्टल तानकर पूनम तिवारी से धमकी दी कि:

"बच्चे की जान प्यारी है तो सभी जेवरात दे दो।"

महिला ने डरकर सभी जेवरात और मोबाइल अपराधियों को सौंप दिए, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने पुष्टि की कि लूटपाट की घटना हुई है और अपराधियों की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस का मानना है कि अपराधी पहले से जानते थे कि महिला घर में अपने बच्चे के साथ अकेली रहती हैं। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। पीड़िता ने मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया है।

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से; 11 दिसंबर तक चलेगा 5 कार्यदिवस का सत्र, नवनिर्वाचित सोमेश सोरेन लेंगे शपथ

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड विधानसभा का बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत आहूत कर दिया है। यह सत्र 5 दिसंबर को शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा।

राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद, विधानसभा सचिवालय ने सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। पाँच कार्यदिवस वाले इस सत्र में चार दिन प्रश्नकाल होंगे। आज, 19 नवंबर से माननीय सदस्य अपने प्रश्न विधानसभा में डाल सकेंगे।

सत्र के मुख्य कार्यक्रम

दिनांक मुख्य गतिविधि

5 दिसंबर (पहला दिन) शोक प्रकाश, घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी।

6-7 दिसंबर अवकाश (शनिवार और रविवार)

8 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा।

9 दिसंबर अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक पारित करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

10 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधायक और अन्य सरकारी कामकाज।

11 दिसंबर (अंतिम दिन) प्रश्नकाल के बाद गैर सरकारी संकल्प का निपटारा होगा।

सोमेश चंद्र सोरेन लेंगे शपथ

सत्र के पहले दिन, घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराकर नवनिर्वाचित हुए विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के असामयिक निधन से खाली हुई सीट पर जीत दर्ज की है।

धनबाद: झरिया में सनसनीखेज वारदात, पेट्रोल पंप के पास युवक को सिर में मारी गोली; अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाश फरार, इलाके में हड़कंप

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नजी इलाके में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बेहद करीब से सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर ही मौत, दहशत का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक सवार हमलावर अचानक आए, युवक को गोली मारी और तेजी के साथ मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत झरिया थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और जाँच पड़ताल में जुट गईं। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी नौशाद आलम भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, चप्पल और एक खोखा बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान नहीं

सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और न ही इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा हो सका है।

"सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है और उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।"