आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरू; रांची की सभी 305 पंचायतों और 53 वार्डों में 15 दिसंबर तक लगेंगे शिविर
रांची: राज्यव्यापी कार्यक्रम 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' की शुरुआत 21 नवंबर 2025 से पूरे झारखंड में हो रही है। रांची जिले में यह कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत जिले की सभी 305 पंचायत और नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
शिकायतों का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य:
"शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित करना प्राथमिकता है।"
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। सभी नोडल अधिकारियों को शिविर स्थलों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त की रांचीवासियों से अपील
श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने रांचीवासियों से अपने नजदीकी पंचायत/वार्ड में आयोजित शिविर में पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक या अन्य पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज लेकर शिविर में आएं।
पहले दो दिनों का शिविर कार्यक्रम
21 नवंबर 2025 को इन पंचायतों/वार्डों में शिविर: चतरा (अनगड़ा), खुखरा (बेड़ो), कांची (बुण्डू), छापर (बुढ़मू), पण्डरी (चान्हो), गड़गांव (ईटकी), उरुगुटू एवं उपरकोनकी (कांके), हुल्सु (लापुंग), बंझीला (माण्डर), नारो (नगड़ी), हरदाग (नामकुम), जयडीहा (ओरमांझी), राहे (राहे), तारुप (रातू), हलमाद (सिल्ली), बारेन्दा (सोनाहातू), अमलेशा (तमाड़), वार्ड-1 और वार्ड-2 (नगर निगम क्षेत्र)।
22 नवंबर 2025 को इन पंचायतों/वार्डों में शिविर: बोंगईबेड़ा (अनगड़ा), डोरण्डा (बेड़ो), मुरुपीरी (बुढ़मू), बलसोकरा (चान्हो), काटमकुली (कांके), मालसृंग (कांके), देवरी (नगड़ी), सोदाग (नामकुम), बारीडीह (ओरमांझी), बानापीड़ी (रातू), हाकेदाग (सिल्ली), आराहंगा (तमाड़), रड़गांव (तमाड़), वार्ड-3 और वार्ड-4 (नगर निगम क्षेत्र)।








राँची समाहरणालय भवन (ब्लॉक-बी, कमरा संख्या-215, द्वितीय तल) में आज दिनांक- 19 नवम्बर 2025 को जिला प्रशासन की पहल पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।




3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k