थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने गश्त अभियान के तहत की चेकिंग

बहसूमा।मेरठ।थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक राकेश, उप निरीक्षक अभिषेक तथा कांस्टेबल विकास शामिल रहे। पुलिस टीम ने कस्बे के प्रमुख स्थानों और संदिग्ध क्षेत्रों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने मुख्य चौराहा वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में गस्त बढ़ा दी है स्थानीय लोगों को को सतकॅ रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह उप निरीक्षक अभिषेक व उप निरीक्षक सोनू कुमार व उप निरीक्षक उदयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

मोहम्मदपुर सकिस्त में सफाई के नाम पर खानापूर्ति, गांव में भारी आक्रोश

बहसुमा।मेरठ। मोहम्मदपुर सकिस्त गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे बदबू फैल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

इस लापरवाही से गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई नहीं कराई गई तो वे विरोध मैं विरोध प्रदर्शन करेंगे ग्राम सचिव को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया फिर एडियो पंचायत धीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया की मोहम्मदपुर सकिश्त गांव में सफाई कर्मी लगा हुआ है।