झारखंड CEO का निर्देश: 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान सूची की 'पैतृक मैपिंग' में लाएं तेजी; कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं, वोटर आउटरीच प्रोग्राम चला
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) श्री के. रवि कुमार ने आज निर्वाचन सदन से सभी जिलों के ईआरओ (ERO) एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची से पैतृक मैपिंग कार्य प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
पैतृक मैपिंग में तेजी का निर्देश
श्री रवि कुमार ने बताया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यह मैपिंग कार्य 70% तक पूरा हो चुका है, जिससे आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान एन्यूम्यूरेशन फॉर्म भरने में अधिक आसानी होगी।
उन्होंने उन विधानसभा क्षेत्रों को सख्त निर्देश दिए जहाँ मैपिंग का कार्य अभी भी कम है। उन्होंने कहा:
"वोटर आउटरीच प्रोग्राम चलाते हुए... पैतृक मैपिंग में तेजी लाएं। मैपिंग के कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसे ससमय पूरा करना अनिवार्य है।"
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
CEO ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें और उनसे बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति में तेजी लाने का आग्रह करें। इससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में और अधिक निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज कुमार ठाकुर सहित सभी जिलों के ईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।









झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का दुरुपयोग कर एक व्यक्ति के द्वारा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनकी पत्नी को परेशान करने का मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव के द्वारा रांची के गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.





2 hours and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k