इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय कोयलसा में स्व. रमाशंकर सिंह की 23वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भव्यता से संपन्न आजमगढ़।
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय कोयलसा में सोमवार को शिक्षा जगत के अग्रणी व्यक्तित्व, मालवीय स्वरूप स्व. रमाशंकर सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पूरे श्रद्धा-भाव एवं भव्यता के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन, शिक्षाविद् और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. रामअचल सिंह, पूर्व कुलपति अवध विश्वविद्यालय अयोध्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम श्रय सिंह (जीएसएसपीजी कॉलेज कोयलसा) ने की, जबकि संचालन पूर्व प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष हरिसेवक पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा जगत के मालवीय कहे जाने वाले बाबू रमाशंकर सिंह आज भी अपने कार्यों और आदर्शों के माध्यम से हमारे बीच जीवित हैं। इस क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में उनका योगदान अपार है जिसे शब्दों में बांधना कठिन है।” विशिष्ट अतिथि डॉ. रामअचल सिंह ने भी स्व. रमाशंकर सिंह के व्यक्तित्व, दूरदृष्टि और शिक्षा के प्रति समर्पण को भावपूर्ण शब्दों में याद किया।कार्यक्रम में फौजदार सिंह, डॉ. नितिन कुमार सिंह, अभिनव कुमार सिंह, कैलाश नारायण सिंह, गौरव सिंह, प्राचार्य जीएसएसपीजी कॉलेज स्वस्तिक सिंह, अशोक सिंह, श्रीराम पाठक, राधेश्याम सिंह, विद्याभूषण कुलश्रेष्ठ, श्रीमती आशा सिंह, अनुपम सिंह, गीता सिंह, नरेंद्र सिंह, उदयभान सिंह, डॉ. श्याम बृक्ष मौर्य, देवेंद्र यादव, संदीप पांडे, सुनील सिंह, बीरेंद्र सिंह, बालमुकुंद सिंह, रमाशंकर शुक्ल, जंगबहादुर सिंह सहित अनेक सम्मानित लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। मंच के माध्यम से यह भी कहा गया कि स्व. रमाशंकर सिंह के सपनों के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान निरंतर प्रगति करता रहेगा।
2 hours and 39 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k