रांची: रायसा मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत; फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे मृतक जीजा-साला
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रायसा मोड़ के पास रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजय मुंडा (25), हरबुल, नामकुम निवासी, और सुकरा मुंडा, लुदुंगबेडा, बुढ़मू निवासी, के रूप में की गई है।
फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, संजय मुंडा और सुकरा मुंडा ब्यांगडीह गांव में आयोजित एक फुटबॉल मैच देखने गए थे। रात में वापस अपने घर लौटते समय, रायसा मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
रिश्ते में थे जीजा-साला
मृतक संजय के पिता गंगाराम मुंडा ने बताया कि दोनों युवक खेती-बाड़ी का काम करते थे और रिश्ते में जीजा–साला थे। संजय के चचेरे भाई की शादी सुकरा की बहन से हुई थी। सुकरा हाल ही में हरबुल में मेहमानी आया था और संजय के साथ ही रह रहा था।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और पूर्व मुखिया महादेव मुंडा को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब फरार वाहन चालक को जल्द पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच कर रही है।








झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का दुरुपयोग कर एक व्यक्ति के द्वारा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनकी पत्नी को परेशान करने का मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव के द्वारा रांची के गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.





4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k