कुडमी समुदाय की एसटी मांग के विरोध में हजारीबाग में उलगुलान जन आक्रोश रैली सम्पन्न

हजारीबाग- कुडमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 17 नवम्बर को हजारीबाग के सरहुल मैदान में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में उलगुलान जन आक्रोश रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने पवन तिग्गा, विक्की कुमार धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप के साथ संयुक्त रूप से संभाला।

सुबह से ही हजारीबाग सहित रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और रांची जिलों से पारंपरिक पोशाक और वाद्ययंत्रों के साथ भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सरहुल मैदान में जुटने लगे। निर्धारित मार्ग के अनुसार जुलूस सरहुल मैदान से निकलकर पंच मंदिर, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, जिला चौक, बिरसा मुंडा चौक और सिद्धू-कानू चौक होते हुए पुनः सरहुल मैदान वापस लौटा।

सभा में कई वक्ताओं ने कुडमी समुदाय की एसटी मांग को राजनीतिक प्रयोजन बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया।

ज्योत्स्ना केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहा कि यह मांग अवसरवाद का उदाहरण है और इससे आदिवासी समुदाय को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।

केंद्रीय महिला अध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता और हक-अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

शशि पन्ना ने दावा किया कि संविधान के विभिन्न विभाग पहले भी इस मांग को खारिज कर चुके हैं और इतिहास में भी आदिवासी एवं कुर्मी समुदायों के बीच समानता नहीं पाई जाती।

फूलचंद तिर्की ने कहा कि कुडमी और कुर्मी एक ही समुदाय हैं तथा नाम बदलकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने कहा कि यह मांग आदिवासी समाज की एकता को कमजोर करने की कोशिश है, लेकिन अब समुदाय पूरी तरह जागरूक है और गलत प्रयासों का विरोध करेगा।

महासचिव संजय तिर्की ने जनसैलाब को आदिवासी समाज की एकजुटता का प्रमाण बताया।

रैली की तैयारी को लेकर 2 नवम्बर और 9 नवम्बर 2025 को सरहुल मैदान स्थित धूम कुड़िया भवन में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई थीं। पहली बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने और संचालन मनोज टुडू ने किया। दूसरी बैठक की अध्यक्षता महेंद्र बेक ने की। दोनों बैठकों में 16 प्रखंडों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पाहान एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 17 नवम्बर को रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तैयारी के लिए सभी प्रखंडों से प्रभारी नियुक्त किए गए और जिलेभर के विभिन्न संगठनों ने सहयोग किया।

सभा व रैली के बाद प्रतिनिधियों का एक समूह पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुँचा और कुडमी समुदाय को एसटी सूची में शामिल न करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उपस्थित प्रतिनिधियों और संगठनों ने आगे भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लिया।

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई! साइबर गैंग का भंडाफोड़, चार अपराधी गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस टीम ने डुमर सरौनी खुर्द जंगल के पास संदिग्ध दो कारों को रोककर तलाशी ली, जहां से दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ और मिले इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी धर-दबोचा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 19 ATM कार्ड, 11 मोबाइल फोन और ₹1.50 लाख नकद बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, यह साइबर गिरोह कई जिलों में फर्जी बैंक दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर ठगी की राशि निकालने का काम करता था। गिरोह के सभी सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सांसद मनीष जायसवाल ने किया संजय सिंह स्टेडियम का निरीक्षण, महिला अंडर-23 टीम से की खास मुलाकात

हजारीबाग - सोमवार सुबह रामगढ़ के लिए प्रस्थान करने से पूर्व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सांसद जायसवाल ने स्टेडियम की आधारभूत संरचना और ग्राउंड व्यवस्था में वृद्धि को लेकर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने स्टेडियम में अभ्यास में जुटी हुई झारखंड अंडर-23 वीमेंस स्टेट टीम के कोच और खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी से यहाँ उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और आतिथ्य सत्कार पर चर्चा की। टीम के सभी सदस्यों ने स्टेडियम प्रबंधन द्वारा किए गए सत्कार और व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि सराहना की।

सांसद जायसवाल ने टीम के कोच शुभलक्ष्मी शर्मा, सीमा सिंह, प्रकाश मुंडा, ट्रेनर प्रमोद कुमार, फिजियो स्वस्तिका कपाड़िया, और सभी 18 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

सांसद सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने जल्द ही यहाँ होने वाले बीसीसीआई के प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारियों का भी गहराई से जायजा लिया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद पदाधिकारी

इस निरीक्षण के अवसर पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी तिवारी, संघ से जुड़े पदाधिकारी रंजीत सिन्हा, रितेश सिन्हा, जयप्रकाश, दिनेश कुमार सहित सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी मौजूद रहे ।

Hazaribagh - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड हुपाद गांव में फिर एक बड़ी चोरी, पत्रकार के घर में 5 लाख से अधिक का सामान गायब
Hazaribagh - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड हुपाद गांव में फिर एक बड़ी चोरी, पत्रकार के घर में 5 लाख से अधिक का सामान गायब

Hazaribagh - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड हुपाद गांव में फिर एक बड़ी चोरी, पत्रकार के घर में 5 लाख से अधिक का सामान गायब

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड हुपाद गांव में फिर एक बड़ी चोरी, पत्रकार के घर में 5 लाख से अधिक का सामान गायब

पुलिस की नाकामी पर उठ रहे सवाल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड हुपाद गांव में प्रभात खबर के संवाददाता उमाकांत शर्मा के घर में एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।

चोरों ने जेवरात, बर्तन समेत 5 लाख रुपए से अधिक का सामान उड़ा लिया।

बताया जाता है कि घर में उस समय कोई मौजूद नहीं था। उमाकांत शर्मा अपनी बीमार माँ के इलाज के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और घटना को अंजाम दिया।

इससे पहले भी इसी घर में चोरी हो चुकी है, जिसके तहत मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 29/24 दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस इस मामले का अब तक खुलासा नहीं कर पाई।

लिहाज़ा अपराधियों का मन इतना बढ़ गया कि उसी तरीके से एकबार फिर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया।

लगातार दो बार चोरी की घटनाओं के बाद इलाके में दहशत है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगे हैं।

सांस्कृतिक चेतना और एकता का संदेश देगी 17 नवंबर की आदिवासी महारैली

आदिवासी जन आक्रोश महारैली विरोध का स्वर नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा, पहचान और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक होगी- विक्की कुमार धान 



हजारीबाग- 17 नवंबर, सोमवार को हजारीबाग के प्रसिद्ध सरहुल मैदान में आदिवासी समाज की चेतना और संघर्ष का प्रतीक बनकर आदिवासी जन आक्रोश महारैली आयोजित होने जा रही है। यह रैली विशेष रूप से कुड़मी (महतों) समाज के अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग के विरोध में आयोजित की जा रही है।आदिवासी अस्मिता और एकता को बचाने के लिए यह रैली आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को आकर्षित करेगी। आदिवासी जन आक्रोश महारैली के सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने बताया कि यह रैली केवल विरोध का स्वर नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा, पहचान और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में एकता और अस्मिता बनाए रखना है। हम चाहते हैं कि हमारी आवाज़ न सिर्फ़ सुनी जाए, बल्कि हमारी वास्तविक समस्या और मांगें सही मायनों में समझी जाएँ। जबकि सार्वजनिक मंच पर आदिवासी समाज के नेता, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता अपने विचार साझा करेंगे। रैली में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आदिवासी परंपराओं का प्रदर्शन और सभा में विचार-विमर्श का आयोजन भी किया जाएगा। विक्की कुमार धान ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी और सभी उपस्थित लोग आदिवासी संस्कृति और मूल्य की रक्षा करते हुए हिस्सा लें।

हजारीबाग में सांसद खेल महोत्सव के तहत रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की धूम, 1128 खिलाड़ियों का महाकुंभ जारी

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आयोजित दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ में दूसरे दिन शतरंज का रोमांच दिखा। इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का रविवार की रात्रि तक होगा। लेकिन देर शाम तक शतरंज पर शह और मात जारी रहा। झारखंड के सबसे बड़े और सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित सबसे बड़े शतरंज प्रतियोगिता में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कल 1128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल महिला खिलाड़ी 410 और पुरुष खिलाड़ी 718 शामिल हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, बरही और सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 89 स्कूलों के प्रतिभागी पहुंचे। इसमें रामगढ़ जिले के कुल 219 और हजारीबाग जिले के 909 प्रतिभागी शामिल हुए। टूर्नामेंट में अंडर 7, अंडर 9,अंडर 11, अंडर

14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग शहर के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय परिक्षा भवन सभागार में हुआ। इस रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने खुद चेस की बिसात पर हाथ आजमा कर किया। रैपिड चेस प्रतियोगिता के तहत 20 मिनट का एक राउंड और कुल 09 राउंड का यह प्रतियोगिता है। करीब 5:00 बजे शाम तक कुल 07 राउंड का खेल समाप्त हो गया था। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सभी बोर्ड पर घड़ी सहित अन्य ज़रूरी सामग्री के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कल 27 आर्बिटर की टीम द्वारा प्रतियोगिता के निदेशक करण जायसवाल सहित हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और सांसद सेवा कार्यालय के कर्मीगण शिद्दत से जुटे हुए हैं। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों के लिए सांसद मनीष जायसवाल की ओर से पुरस्कार राशि के रूप में कुल 63,100 रुपए रखा गया है जिसे 29 केश पुरस्कार और 45 ट्रॉफीज विजेता खिलाड़ियों को भेंट किया जाएगा ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का वार्षिक आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में संपन्न होने के पश्चात रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जहां युवा कंप्यूटर और मोबाइल की दुनिया में व्यस्त है ऐसे में उन्हें मैदान से जोड़ना और विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेलों के प्रति उनमें रुचि जागृत कर उनकी प्रतिभा को निखारना हमारा उद्देश्य है। चेस खेल को माइंड गेम बताते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि मानसिक विकास के लिए इस खेल का बेहद अहम रोल है और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल और क्रिकेट के अलावे के कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतिस्पर्धा में युवाआगे बढ़े और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें इस दिशा में उनका निरंतर सकारात्मक प्रयास जारी है ।

अध्यक्ष बने मधुसूदन, अमीर अल्ताफ को सौंपी गई सचिव की जिम्मेदारी, प्रदेश स्तर पर विनोद भगत और परभू दयाल को मिली अहम भूमिका

हजारीबाग। झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन, हजारीबाग का चुनाव रविवार को इमली कोठी चौक स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव में मधुसूदन मेहता को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। वहीं अमीर अल्ताफ निर्विरोध जिला सचिव बने। संगठन के प्रदेश स्तरीय चुनाव में विनोद भगत को प्रदेश अध्यक्ष तथा परभू दयाल को संयुक्त रूप से प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

चुनाव के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वे पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। जिला अध्यक्ष मधुसूदन मेहता ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी समस्याओं और उन पर हो रहे अन्याय के खिलाफ संगठन मजबूती से आवाज उठाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कई स्कूल बिना यू-डाइस कोड के संचालित हो रहे हैं, जबकि कई पुराने स्कूलों को 2019 के बाद लागू हुए नियमों के कारण अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

जिला सचिव अमीर अल्ताफ ने कहा कि पूरे झारखंड में प्राइवेट स्कूल तीन श्रेणियों में आते हैं—पहला, बड़े ब्रांड वाले हाई-फीस स्कूल; दूसरा, मान्यता प्राप्त विद्यालय; और तीसरा, यू-डाइस कोड वाले स्कूल जो कम फीस में भी सरकारी नियमों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि बदनामी उन्हीं स्कूलों की हो रही है जो कम शुल्क लेकर भी सभी मानकों पर खरे उतर रहे हैं।

चुनाव में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया और अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। चुनाव की पूरी प्रक्रिया उत्साहपूर्ण और शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर तरंग ग्रुप द्वारा तीसरी प्रेस क्लब के पत्रकार सम्मानित

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर हजारीबाग तरंग ग्रुप के सदस्यों ने तीसरी प्रेस क्लब के पत्रकारों को अंग-वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में समूह के सदस्यों ने कहा कि तीसरी प्रेस क्लब जिले में सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान बन चुकी है।

उन्होंने बताया कि क्लब के पत्रकार जिला प्रशासन से लेकर आम जनता की समस्याओं को बिना किसी दबाव के मुखरता से उठाते हैं और हर मुद्दे को तथ्यपरक रूप में प्रस्तुत करते हुए सही मायने में जन-जन तक पहुँचाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने भी इस सम्मान के लिए तरंग ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे भी सत्य, निष्पक्षता और समाजहित को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए पत्रकारिता करते रहेंगे।

भगवान बिरसा मुंडा एवं महात्मा नारायणदास ग्रोवर जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा

बिरसा मुंडा और नारायणदास ग्रोवर जैसे महापुरुषों की जयंती हमें संघर्ष, सेवा और समाज के प्रति समर्पण की प्रेरणा देती है : हर्ष अजमेरा 

हजारीबाग- ए.डी. ग्रोवर मेमोरियल लाइब्रेरी में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा और महात्मा नारायणदास ग्रोवर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए। उनकी उपस्थिति से समारोह में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ। समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार तथा तरंग ग्रुप के संचालक अमित कुमार भी मौजूद रहे, जिनकी सहभागिता ने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई, जहां उपस्थित सभी लोगों ने दोनों महापुरुषों के योगदान को नमन किया।

समारोह के दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। बच्चों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र मिलने पर उनके चेहरों पर उत्साह और गर्व की झलक साफ दिखाई दी। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हैं। अपने संबोधन में हर्ष अजमेरा ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष,त्याग और समाज के अधिकारों के लिए उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि आदिवासी अस्मिता, साहस और संघर्ष का प्रतीक हैं, जिनके आदर्श आज भी समाज को नई दिशा देते हैं। साथ ही उन्होंने महात्मा नारायणदास ग्रोवर के शिक्षा, समाजसेवा और मानवता आधारित कार्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि महात्मा ग्रोवर जैसे व्यक्तित्व समाज को संस्कार, सेवा और सद्भाव का रास्ता दिखाते हैं, और उनकी जयंती हमें उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा देती है। अजमेरा ने युवाओं से इतिहास और महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब युवा पीढ़ी अपने विरासत, संस्कृति और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे। समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। अतिथियों, आमजन और बच्चों की सक्रिय उपस्थिति ने इसे एक प्रेरक और यादगार आयोजन बना दिया।