“क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? बीजेपी प्रवक्ता के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल
#lalurabrideviimprisonedintheirhometheirlifeinthreatsaysbjpleaderajay_alok
![]()
बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव के कुनबे में कलह शुरू हो गई है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट के साथ शुरू हुई कलह रविवार को तब और बढ़ गई, जब उन्होंने भाई तेजस्वी यादव के करीबियों का नाम लेकर खुद को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं रोहिणी ने खुद पर चप्पल फेंके जाने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उन्हें अपशब्द कहे गए और पिता को गंदी किडनी देने जैसी बातें भी सुनाई गईं। रोहिणी के घर छोड़ने के एक दिन बाद उनकी तीन और बहनें रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी बच्चों के साथ लालू का पटना स्थित घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं।
बढ़ते पारिवारिक विवाद के बीच अब भाजपा भी कूद पड़ी है और उसने लालू–राबड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार में मचे घमासान के बीच भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने सवाल उठाया है कि क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं? यही नहीं उन्होंने तो रोहिणी आचार्य को एक FIR करवाने की भी सलाह दे डाली है।
अजय आलोक का पोस्ट वायरल
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, “क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? जान पर खतरा? रोहिणी जी को FIR करनी चाहिए, तेजप्रताप साथ जाएं… मिसा क्यों चुप हैं?” आलोक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
राजद समर्थकों ने कहा-लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश
भाजपा प्रवक्ता के बयान पर राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, राजद समर्थकों का कहना है कि यह बयान केवल लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश है।
रबड़ी देवी के भाई साधु यादव क्या बोल?
इधर, लालू यादव के साले और रबड़ी देवी के भाई साधु यादव इस पूरे मुद्दे पर आगे आए हैं और अपना पक्ष रखा है। साधू यादव ने रोहिणी आचार्य पर कहा- जो भी रोहिणी के साथ हुआ वो गलत है। तेजस्वी छोटा भाई है, अगर वो किसी के सामने गलत व्यवहार करता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। राबड़ी देवी हमारी भी बहन है वो आज तक कितना भी बोली हैं, बहुत सारी बात बोली हैं लेकिन हमने कभी भी उस विषय में नहीं बोला है। ये लोग कैसे बोल रहे हैं, कौन लोग बुलवा रहे हैं? इन सारी चीजों की जानकारी करनी पड़ेगी। अगर बाहरी व्यक्ति घर में घुस गया है और घर वाला बाहर जा रहा है तो ये भी दुर्भाग्य है। ये न पार्टी के लिए, न परिवार के लिए अच्छा है।











2 hours and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.8k