बच्चों को अपने ज्ञान पर चिंतन करने का मौका प्रदान कर रहा है एकीकृत प्रशिक्षण:शिवम पांडे
संजीव सिंह बलिया| परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के दृष्टि से आयोजित हो रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 11 वें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे जिनका स्थानांतरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के पद पर हुआ है, ने अपने संबोधन में बताया कि प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणाम इस बात का द्योतक है कि छात्रों में आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने तथा उनकी सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित और सुसज्जित करता है। यह अपनी तरह की एक अनूठी पहल है जिसमें शिक्षकों को प्रथम अस्तर के परामर्शदाता के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि छात्रों की सामाजिक भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं के प्रति सजग और उत्तरदाई बनाया जा सके। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे के प्रयास से अभी तक लगभग 900 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जबकि जनपद के कल 1500 प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है जिसमें प्रतिभागियों की उपस्थिति , तथा अनुशासन एवं प्रस्तुति के लिए अलग से पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय बहेरी पंदह के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,प्राथमिक विद्यालय बहोरवा खुर्द सियर के सिद्धांत कुमार ,प्राथमिक विद्यालय रासबिहारी नगर बेलहरी के सैयद मोहम्मद अफरोज, प्राथमिक विद्यालय की किशुनीपुर दुबहर के अनिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय जमुआ दुबहर के चंदन कुमार गौतम ,प्राथमिक विद्यालय मझौवा बेलहरी के संजीव कुमार राय ,प्राथमिक विद्यालय बनकटा पंदह के अरुण कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर उदयपूरा दुबहर की डॉक्टर लीना सिंह ,प्राथमिक विद्यालय कीर्तिपुर सियर की ज्योति वर्मा ,कन्या विद्यालय ककरासो सीयर के शबाना परवीन ,प्राथमिक विद्यालय बुद्धिपुर सियर की प्रियंका ,प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर दुबहर की इंदु देवी , कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुर मदारी नगरा की साक्षी गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय बराड़ीडीह लवाई पट्टी नगरा के श्रीकांती ,पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भूज्यनी सीयर के अश्विनी कुमार पांडे, कंपोजिट विद्यालय मलप नगरा की श्वेता चौधरी, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय लहसनी नगरा की मंशा तथा प्राथमिक विद्यालय डोघ सीयर के ओमप्रकाश प्रसाद को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह,किरण सिंह,डॉक्टर अशफाक, देवेंद्र सिंह, राम प्रकाश, डॉक्टर शाइस्ता अंजुम, राम यश योगी,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन कुमार मिश्र द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
नवानगर प्रखंड में ‘रन फॉर हेल्थ’ का भव्य आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
संजीव सिंह रसड़ा (बलिया)। संस्कार सप्ताह के अंतर्गत नवानगर प्रखंड में रविवार को ‘रन फॉर हेल्थ’ (स्वास्थ्य के लिए दौड़) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में बलिया विभाग संयोजक श्रीमान दीपक गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सिकंदरपुर एसओ श्रीमान S.N. पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संयोजक श्रीमान प्रतीक राय ने किया।इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू गुप्ता, जिला कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख सतीश भारद्वाज, नवानगर प्रखंड संयोजक सुमित भारद्वाज तथा रसड़ा नगर संयोजक आशीष मौर्य मौजूद रहे।दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अखिलेश कुमार (ग्राम लक्ष्मीपुर, पोस्ट लीलकर, जिला बलिया), द्वितीय स्थान विष्णु राजभर (ग्राम थरिवर, पोस्ट जाय, जिला बलिया) तथा तृतीय स्थान किशन कुमार (ग्राम हैय्या टोला, पोस्ट खेवसड़, जिला बलिया) ने प्राप्त किया। कुल 59 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया था।कार्यक्रम के सफल आयोजन में बजरंगी, सचिन पांडे, आशु, शिवम, मन्नू, संजीत, रंजीत, कविंद्र, आदित्य, कृष्णा, मिथलेश, सिद्धराज सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।रिपोर्ट – प्रतीक राय, जिला संयोजक रसड़ा
यादों का सफर*: विदाई समारोह 2025 का हुआ आयोजन

ंजीव सिंह बलिया|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज शैक्षणिक वर्ष 2023 बैच के डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों हेतु शैक्षणिक वर्ष 2024 के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विदाई /सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित है कि निवर्तमान प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया जिनका स्थानांतरण जनपद भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर हुआ है,की गरिमामई उपस्थिति इस कार्यक्रम में भी रही जिससे यह विदाई समारोह और अधिक रोचक हो गया। डीएलएड के बच्चों द्वारा की जा रही प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों का संपूर्ण विकास इस तरह के कार्यक्रम से और अधिक प्रबल होता है तथा उनके उत्साह में वृद्धि होती है। यादों का सफर के इस कार्यक्रम में 2024 बैच के बच्चों द्वारा 2023 बैच के लिए आयोजित कुल तीन स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खुलकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के 2024 बैच प्रवक्ताओं तथा कक्षा अध्यापक हलचल चौधरी एवं किरण सिंह द्वारा की गई तैयारी की सराहना करते हुए की निवर्तमान प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की यादें हमारे जीवन में हमेशा के लिए जीवंत रहती हैं तथा बच्चों को अपनी प्रतिभाओं का खुलकर प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। कार्यक्रम का संचालन 2024 बैच की छात्रा अलका गुप्ता तथा छात्र राकेश चौहान तथा शुभम चौरसिया द्वारा बहुत ही बखूबी निभाया गया। विदाई के इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रवक्ता गण डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, डा मृत्युंजय सिंह,अविनाश सिंह , राम यश योगी, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह,रवि रंजन खरे,संगीता यादव, डा अशफाक,भानु प्रताप सिंह, डा शाइस्ता अंजुम ,जानू राम, पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्र द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाई गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय के दिवाकर सिंह,प्रतिभा सिंह तथा समस्त स्टाफ द्वारा व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया। विदाई समारोह के अंत में कक्षा अध्यापिका किरण सिंह तथा कक्षा अध्यापक हलचल चौधरी द्वारा सभी प्रवक्ताओं को उपहार भी भेंट किया गया।
कहीं आना आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है:शिवम पांडेय
संजीव सिंह बलिया| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित है कि शिवम पांडे जो लगभग डेढ़ वर्ष तक संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत रहे, को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के लिए स्थानांतरित होने के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान पर कार्य करते हुए उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के समस्त प्रवक्ताओं तथा कार्यालय स्टाफ के बीच अपनी सहज एवं सर्वसुलभ छवि के कारण खासी लोकप्रियता प्राप्त कर ली थी जिसका जीता जागता उदाहरण उनके विदाई के समय साफ नजर आया। सैकड़ो की संख्या में अध्यापक,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा के समस्त स्टाफ कथा कई खंड शिक्षा अधिकारी भावुक होते हुए दिखे। संस्थान के प्रवक्ताओं ने भारी मन से उनकी विदाई की। अपने विदाई समारोह में बोलते हुए प्राचार्य ने कहा कि कहीं आना तो आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है। आप लोगों से जुड़ना हमारे कार्य संस्कृति का हिस्सा भले ही रहा हो लेकिन भावनात्मक रूप से उत्पन्न लगाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के किसी भी कर्मचारी में पद को लेकर ऊंच-नीच की भावना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए । उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा कि यहां कार्य करके हमें बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि डाइट एक ऐसा स्थान होता है जहां शिक्षा ,शिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों को ही अपने बीच पाते हैं जिनसे हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। आगे उन्होंने कहा किया संस्थान हमेशा फलदार वृक्ष के रूप में होता है जिससे समाज,राष्ट्र तथा दुनिया को हमेशा सुख की प्राप्ति होती है।उनके स्वागत में मुख्य रूप से डाइट प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह ,राम यश योगी,रवि रंजन खरे ,राम प्रकाश, हलचल चौधरी,किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,संगीता यादव,जानू राम, भानुप्रताप सिंह, प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय, संजीव सिंह पत्रकार, राजीव नयन पांडेय, पूर्व एकेडमिक,रिसोर्स पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र,संतोष कुमार,शिक्षक चंदन मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, अजय सिंह, रामाशीष यादव,अनिल राय , कार्यालय स्टाफ दिवाकर सिंह, अभिनैश सिंह, शिक्षक बलवंत सिंह,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा की वार्डन सुधा त्रिपाठी ,खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा पवन सिंह, चिलकहर BEO हिमांशु सिंह तथा समस्त डाइट परिवार के सदस्य एवं डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2023 तथा 2024 के बच्चों की उपस्थिति रही।
पुरानी पेंशन बहाली और TET से मुक्ति की मांग को लेकर अटेवा का नगरा में संवाद
संजीव सिंह बलिया|अटेवा डेस्क, बलिया।ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर, नगरा में शनिवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच, नगरा के तत्वावधान में पेंशन संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति की मांग को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की।मुख्य अतिथि व प्रदेश उपाध्यक्ष (शेरे पूर्वांचल) सत्येंद्र राय ने कहा कि अटेवा का गठन देशभर में पुरानी पेंशन की पुनः बहाली के उद्देश्य से हुआ था और आज यह आंदोलन राष्ट्रीय मंच NMOPS के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में जनआंदोलन का स्वरूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि संगठन की निरंतर पहल से कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली संभव हुई है। आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में अटेवा/NMOPS के तत्वावधान में प्रस्तावित पेंशन महारैली में बलिया के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति आंदोलन को नई दिशा प्रदान करेगी।मंडलीय महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अटेवा शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्षरत है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज देश का मार्गदर्शक होता है, लेकिन वर्तमान पेंशन व्यवस्था ने उनकी सामाजिक सुरक्षा को कमजोर किया है, जिसे हर हाल में पुनर्स्थापित किया जाना चाहिए।जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने कहा कि नई पेंशन नीति पूरी तरह कर्मचारियों के खिलाफ है। इससे सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति अस्थिर हो जाती है। उन्होंने बलिया जनपद के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से 25 नवंबर की महारैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की।डॉ. जितेंद्र पटेल (एमएलसी प्रत्याशी) ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य तक सीमित नहीं किया जा सकता। समाज और व्यवस्था में उनके हितों की रक्षा आवश्यक है। अटेवा का यह आंदोलन शिक्षक वर्ग की आत्मा की पुकार है।ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज सभी संगठनों को एकजुट होकर पुरानी पेंशन के लिए निर्णायक संघर्ष का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब केवल अधिकारों का नहीं, बल्कि सम्मान का प्रश्न बन चुका है।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर अंजनी सिंह, विनय राय, मलय कुमार पांडेय, संजीव कुमार सिंह, राहुल उपाध्याय, राजकुमार यादव, जियाउल इस्लाम, निर्भय नारायण सिंह, गुड्डू यादव, सुभाष जी, संपूर्णानंद, ब्रजेश सिंह तेगा, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, राजीव नयन पांडेय, सुधीर तिवारी, राजीव शुक्ल, सुदीप तिवारी, गिरिजेश उपाध्याय, कुसुम सिंह, निर्मल वर्मा, राजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
कंपोजिट विद्यालय दिघार में बाल दिवस पर हुआ उत्साहपूर्ण आयोजन
ंजीव सिंह बलिया। कंपोजिट विद्यालय दिघार, शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में 14 नवम्बर 2025 को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत सरकार रेल मंत्रालय के अधिकारी श्री निर्भय नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात चाचा नेहरू के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को मधुर बना दिया।मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बच्चों के बीच पहुंचकर केक काटा और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, अतः उन्हें लगन और परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने जीवन में सफलता के लिए शॉर्टकट से बचने और ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों व नृत्यों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें कुर्सी दौड़ बच्चों के बीच मुख्य आकर्षण रही। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शशिकांत ओझा (अध्यक्ष, उ.प्र. प्रा. बेलहरी), राजेश शर्मा, राबिया खानम, अलका शुक्ला, सोनू जायसवाल एवं अनिल जायसवाल सहित अभिभावकगण व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष श्री ओझा ने मुख्य अतिथि एवं सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार जायसवाल ने किया।
जनता इंटर कॉलेज नगरा में शोक की लहर संस्थापक स्वर्गीय जयमुनि सिंह की धर्मपत्नी का निधन, क्षेत्र में गहरा शोक
संजीव सिंह बलिया।नगरा:जनता इंटर कॉलेज नगरा-बलिया परिवार के लिए 14 नवम्बर 2025 की रात्रि एक अत्यंत शोकाकुल समाचार लेकर आई, जब संस्थापक, पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक स्व. जयमुनि सिंह जी की धर्मपत्नी का दुःखद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और विद्यालय परिवार सहित स्थानीय नागरिकों के ह्रदय शोकाकुल हो उठे।दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कॉलेज परिवार के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, जगत नारायन मौर्या,चन्द्रमा सिंह चौहान, डॉ. अल्पना वर्मा, रमेशचन्द्र राम सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों ने स्व. जयमुनि सिंह के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और गहन संवेदना प्रकट की।विद्यालय परिवार की ओर से कहा गया कि स्व. जयमुनि सिंह की धर्मपत्नी का विद्यालय व समाज के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका सहज, सौम्य एवं आध्यात्मिक व्यक्तित्व क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत था।शोक की इस घड़ी में समस्त क्षेत्रवासियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
भदोही के नवनियुक्त बीएसए बने शिवम पांडेय: बलिया में खुशी की लहर
संजीव सिंह बलिया | पकवाइनार:शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण है कि डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक पकवइनार, बलिया के शिवम पांडेय जी को भदोही जिले का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर बीएसए बलिया मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, माधवेंद्र पांडेय, अविनाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, आलोक सिंह, संजीव सिंह, प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह अंशु सहित कई शिक्षाविदों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय ने कहा कि “शिवम पांडेय जी ने सदैव शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। भदोही में उनका अनुभव निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।”खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने कहा, “शिवम सर अपने कर्मठ और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उनका यह मनोनयन शिक्षा परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।”पत्रकार एवं शिक्षक संजीव सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भदोही को एक योग्य, ईमानदार और नवाचारप्रिय अधिकारी मिला है। उनकी कार्यशैली नई प्रेरणा स्थापित करेगी।”बलिया के बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा, “शिवम पांडेय जी एक प्रतिबद्ध, रचनात्मक और संवेदनशील शिक्षाधिकारी हैं। उनके मार्गदर्शन में भदोही की शिक्षा व्यवस्था नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। बलिया उनके नेतृत्व पर गर्व महसूस करता है।”सभी शिक्षाविदों ने यह आशा व्यक्त की कि शिवम पांडेय जी अपनी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा सुधार के प्रति समर्पण से भदोही में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक नया अध्याय लिखेंगे।
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) RJP- Satya के उभरता हुआ चेहरा राजेश सिंह 358 विधानसभा रसड़ा
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) RJP- Satya के उभरता हुआ चेहरा राजेश सिंह 358 विधानसभा रसड़ा
टीएससीटी करेगी दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद
  संजीव सिंह बलिया। नगरा व सीयर ब्लाक में लंबे समय तक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे दिवंगत निर्भय नारायण सिंह के परिवार की सहायता के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) आगे आई है। प्रदेश में किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को संस्था की ओर से यह पहली बार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।मऊ जनपद के पारा-कोपागंज निवासी निर्भय नारायण सिंह का निधन इसी वर्ष जनवरी माह में कैंसर से पीड़ित होने के कारण हो गया था। निधन के समय वे देवरिया जिले में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत थे।टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि संस्था शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत है। इस माह संस्था राज्यभर के 20 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सामूहिक आर्थिक मदद प्रदान करने जा रही है। इनमें स्व. निर्भय नारायण सिंह का परिवार भी शामिल है।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के बैंक खाते में प्रदेश के लगभग तीन से साढ़े तीन लाख टीएससीटी सदस्य 15 रुपये 50 पैसे प्रति सदस्य की दर से सहयोग राशि भेजेंगे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक खाता विवरण जारी करेंगे। खाते में 25 नवंबर तक सहयोग राशि भेजी जा सकेगी।मेहता ने बताया कि टीएससीटी अब तक प्रदेश के 436 दिवंगत सदस्यों के परिजनों की आर्थिक सहायता कर चुकी है। हालांकि, यह पहला अवसर है जब किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को टीम की ओर से सहयोग मिल रहा है।