झारखंड में कृषि पर क्लस्टर अप्रोच: 'एक गांव-एक फसल' योजना शुरू, 100 गांवों में 16 हजार हेक्टेयर से अधिक ज़मीन पर होगी तेलहन की खेती
रांची: झारखंड कृषि विभाग ने बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत अब 'एक गांव-एक फसल' की नई रणनीति पर काम शुरू करने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर, इस बार क्लस्टर अप्रोच में 100 गांवों का चयन किया जाएगा ताकि छोटे-छोटे रकबे में अलग-अलग फसलों के प्रत्यक्षण के कारण जो असर नहीं दिखता था, उसे दूर किया जा सके।
उप कृषि निदेशक (योजना) ने इससे संबंधित पत्र सभी जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को भेज दिया है।
रबी फसल का लक्ष्य और वितरण
विभाग ने रबी सीजन के लिए उत्पादन बढ़ाने हेतु तेलहन और दलहन फसलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है:
फसल योजना के तहत लक्ष्य (हेक्टेयर) बीज वितरण
तेलहन 16,101 हेक्टेयर (100 गांवों में) 6 किलो प्रति हेक्टेयर
चना (टरफा) 5,710 हेक्टेयर 50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
चना (एनएफएसएनएम) 3,000 हेक्टेयर -
मसूर (टरफा) 1,900 हेक्टेयर -
मसूर (एनएफएसएनएम) ~1,600 हेक्टेयर -
मूंग (टरफा) ~1,900 हेक्टेयर -
लाभार्थियों के चयन में बदलाव
विभाग ने तय किया है कि खरीफ सीजन में जिस गाँव को सरकारी स्कीम का लाभ मिल चुका है, उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। मंत्री को जानकारी मिली थी कि कई बार एक ही गाँव के किसानों को बार-बार लाभ दिया जाता था, जिससे स्कीम का व्यापक असर नहीं दिखता था। इस नए नियम से लाभ का वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।




















9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k