38 बीज दुकानों पर छापा 21 नमूने ग्रहित 2 निलम्बित एवं 3 कारण बताओ नोटिस
फर्रुखाबाद lशासन द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवतायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही की गई । जिला कृषि अधिकारी बी० के० सिंह ने बताया कि सदर तहसील में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कायमगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यबाही सुनिश्चित की गगी।
गुणवता परीक्षण हेतु बीजों के 21 ग्रहित किये गये है जिनका परीक्षण गोपनीय तरीके से जनपद के बाहर प्रयोग शाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अधोमानक पाये जाने पर लाइसेंस समाप्ति के साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि छापे के दौरान दुकान बंद कर गायब होने एवं जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण निम्नांकित बीज विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
तिवारी बीज भण्डार, कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l
-प्रेम चन्द्र एण्ड सन्स, कम्पिल रोड कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l
हैप्पी खाद एवं बीज भण्डार वाहिदपुर- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l
शांति बीज भण्डार, बधार निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l
माला बीज भण्डार, अलीगंज रोड कायमगंज- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं,जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों के हिल को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है. सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।







4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k