बुढ़नपुर तहसील में लेखपालों का जोरदार विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
आज़मगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील परिसर में सोमवार को लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व लेखपाल संघ अध्यक्ष दिलीप पाठक और मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।लेखपाल संघ की प्रमुख मांगों में 9 वर्ष से लंबित शैक्षणिक योग्यता संशोधन, पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान सूचीकरण, एसीपी विसंगति का समाधान, मृतक आश्रित लेखपालों को पुरानी पेंशन बहाली, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन, स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹1000 करने तथा नियत यात्रा भत्ता हटाकर वाहन भत्ता लागू करने जैसी समस्याएँ शामिल हैं।प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से लेखपाल अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। संघ ने साफ कहा कि अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर अतुल दुबे, सुदर्शन मिश्रा, अमित पांडे, नीरज तिवारी, नेहा राजपूत, ज्योत्सना, प्रवीण, कुन्नर राम खुशबू, सुनील मिश्रा, उदित सिंह, सूरजपाल, अमित तिवारी, अभिषेक सोनी सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
2 hours and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k