बुढ़नपुर तहसील में लेखपालों का जोरदार विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
आज़मगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील परिसर में सोमवार को लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व लेखपाल संघ अध्यक्ष दिलीप पाठक और मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।लेखपाल संघ की प्रमुख मांगों में 9 वर्ष से लंबित शैक्षणिक योग्यता संशोधन, पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान सूचीकरण, एसीपी विसंगति का समाधान, मृतक आश्रित लेखपालों को पुरानी पेंशन बहाली, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन, स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹1000 करने तथा नियत यात्रा भत्ता हटाकर वाहन भत्ता लागू करने जैसी समस्याएँ शामिल हैं।प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से लेखपाल अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। संघ ने साफ कहा कि अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर अतुल दुबे, सुदर्शन मिश्रा, अमित पांडे, नीरज तिवारी, नेहा राजपूत, ज्योत्सना, प्रवीण, कुन्नर राम खुशबू, सुनील मिश्रा, उदित सिंह, सूरजपाल, अमित तिवारी, अभिषेक सोनी सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
अतरौलिया में सनसनीखेज चोरी: बड़े गांव में डीजे की नई दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल साफ, आपसी रंजिश में वारदात की चर्चा तेज आजमगढ़






अतरौलिया थाना क्षेत्र के बड़े गांव में बीती रात एक बड़ी व सुनियोजित चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां दो दिन पहले ही खोली गई गोपाल प्रजापति की डीजे की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के कीमती डीजे उपकरण चोरी कर लिए। वारदात का तरीका देखकर यह साफ माना जा रहा है कि चोरों को दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी।स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान खुलने के महज दो दिन बाद ही हुई यह चोरी संदिग्ध और रंजिशन कार्रवाई प्रतीत होती है। आसपास घनी आबादी होने के बावजूद चोरों का बिना किसी भय के शटर काटकर सामान ले जाना कई सवाल खड़े करता है। वहीं क्षेत्र में यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि यह वारदात किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदेह के दायरे में आने वाले कई लोगों से पूछताछ शुरू की है। अधिकारियों ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।पीड़ित गोपाल प्रजापति का कहना है कि दुकान का उद्घाटन हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ था और अचानक इतनी बड़ी चोरी हो जाना उनके लिए भारी आर्थिक नुकसान है। इधर गांव में लोग इस घटना से दहशत में हैं ।फिलहाल पुलिस इस मामले को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए जांच तेज कर चुकी है। पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि जल्द ही इस चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है।
बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह—युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने सैकड़ों समर्थकों सं
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पूरे प्रदेश सहित पड़ोसी जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचे।मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की विकास व सुशासन की नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस जीत से नया जोश आया है और संगठन अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ जनता के बीच कार्य करेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुष्कर मिश्र और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है तथा सरकार आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने युवा मोर्चा की सक्रियता की सराहना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की। मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया और नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन दोहराया।
बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह—युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने सैकड़ों समर्थकों सं
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पूरे प्रदेश सहित पड़ोसी जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचे।मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की विकास व सुशासन की नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस जीत से नया जोश आया है और संगठन अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ जनता के बीच कार्य करेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुष्कर मिश्र और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है तथा सरकार आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने युवा मोर्चा की सक्रियता की सराहना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की। मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया और नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन दोहराया।
बिहार में भाजपा की प्रचंड जीत पर कौड़िया मंडल में जश्न—सरैया बाजार, तमरूआ और कौड़िया बाजार में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया उत्सव
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी उत्साह के बीच कौड़िया मंडल के सरैया बाजार, तमरूआ और कौड़िया बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और विजय नारों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। जश्न में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आशुतोष चौबे, मौजूदा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रंजय तिवारी, बलवंत निषाद, अमित यादव, सोनू सिंह, शिवम पांडे, विजय गोंड, राम जन्म, उपेंद्र निषाद, श्याम अधीन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, विकास कार्यों और प्रदेश-देश में मजबूत शासन का परिणाम है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में संगठन को और मजबूत बनाने तथा भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प भी लिया।पूरे मंडल क्षेत्र में भाजपा की इस जीत को लेकर दिनभर उल्लास और उत्साह का माहौल बना रहा।
बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह—युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने सैकड़ों समर्थकों सं

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पूरे प्रदेश सहित पड़ोसी जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के लालगंज जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचे।मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने एनडीए की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की विकास व सुशासन की नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस जीत से नया जोश आया है और संगठन अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ जनता के बीच कार्य करेगा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुष्कर मिश्र और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है तथा सरकार आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने युवा मोर्चा की सक्रियता की सराहना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की।

मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया और नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन दोहराया।

बिहार में भाजपा की प्रचंड विजय पर बुढ़नपुर में फूटा जश्न, पार्टी कार्यालय घंटों गूंजता रहा मोदी-मोदी के नारों से बुढ़नपुर।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत की घोषणा होते ही बुढ़नपुर का भाजपा कार्यालय उत्साह और उमंग से सराबोर हो उठा। सुबह से ही बड़े पर्दे पर चुनाव परिणाम देख रहे कार्यकर्ताओं के बीच जैसे ही अंतिम रुझान भाजपा के पक्ष में आए, कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव और भाजपा कोयलसा मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रकाश शर्मा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और सभी कार्यकर्ताओं को विजय की बधाई दी। दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, भाजपा संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम पर अपना विश्वास जताया है। यह जीत केवल राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के प्रति जनता की आस्था का परिणाम है। नेताओं ने यह भी कहा कि इस जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले दिनों में संगठन व जनसेवा के कार्य और तेज गति से चलेंगे।कार्यक्रम में भाजपा नेता संतोष शर्मा,दुर्गा यादव, विपुल प्रतीक कुमार शुक्ला, प्रकाश, मनोज सिंह, श्रीकांत सैनी, शब्बीर कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे परिसर में ‘भाजपा ज़िंदाबाद’, ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘डबल इंजन सरकार आगे बढ़ेगी’ जैसे नारों की गूंज देर शाम तक सुनाई देती रही। जश्न का यह माहौल रात तक जारी रहा, जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय गीत गाए और बिहार की इस प्रचंड सफलता को लोकसभा चुनाव की मजबूत नींव करार दिया।
एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, मनीष सिंह मण्डल अध्य्क्ष के नेतृत्व में मनाया गया विजय उत्सव




बुढ़नपुर। बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत वाली ऐतिहासिक जीत ने क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है। परिणाम घोषित होते ही स्थानीय भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयाँ बांटीं और एक-दूसरे को बधाइयाँ देकर जीत का स्वागत किया। जश्न कार्यक्रम में भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख मनीष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता गजाधर मोदनवाल, अजीत चौबे, लाल बहादुर चौरसिया, कृष्णमोहन सिंह, सुग्रीव निषाद, सोनू सिंह, अखिलेश पाण्डेय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और एनडीए सरकार की विकासपरक नीतियों पर जनता के भरोसे की मुहर है।भाजपा नेता मनीष सिंह मण्डल अध्यक्ष कौड़िया ने कहा कि इस जीत से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा आने वाले समय में जनसेवा और विकास के कार्य और तीव्र गति से आगे बढ़ेंगे। कार्यालय में देर शाम तक ‘एनडीए ज़िंदाबाद’, ‘मोदी सरकार फिर एक बार’ जैसे नारों की लगातार गूंज सुनाई देती रही ।कार्यकर्ताओं ने एनडीए की इस ऐतिहासिक विजय को आने वाले चुनावों का संकेत बताते हुए इसे जनता की जीत और लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक बताया। जश्न का यह माहौल देर रात तक चलता रहा।
पासीपुर की आंगनवाड़ी में बड़ा घोटाला! गर्भवती महिलाओं और बच्चों का हक डकार रही कार्यकर्तियाँ, जांच की मांग तेज
आजमगढ़। विकास खंड कोयलसा के पासीपुर गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकारी योजनाओं में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। सरकार द्वारा गांव-गांव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए तेल, राशन, दलिया, बर्तन आदि उपलब्ध कराए जाते हैं, लेकिन स्थानीय लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ महीनों से नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार, पासीपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर चार कार्यकर्ती कार्यरत हैं, जिनसे मीडिया द्वारा पूछताछ किए जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गरीबों और माताओं-बच्चों के पोषण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, मगर जमीनी स्तर पर जिम्मेदार कर्मचारी सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू किया जाएगा “सरकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषित करने के लिए हर संभव सुविधा दे रही है, लेकिन जमीनी कर्मचारी ही उसे डुबो रहे हैं,” — ग्रामीणों का आरोपजिला प्रशासन से अपेक्षा है कि वह तत्काल जांच टीम गठित कर मामले की सच्चाई उजागर करे, ताकि जरूरतमंदों को उनका अधिकार और सरकारी योजना का वास्तविक लाभ मिल सके।
दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
तरौलिया शिक्षा क्षेत्र के सेल्हरापट्टी मैदान में बुधवार को दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद राजभर, जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ और पंकज मौर्या खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अतरौलिया जगदीश यादव ने की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर व कबूतर उड़ाकर किया किया। प्रतियोगिता में अतरौलिया विकासखंड के चार मंडलों भगतपुर, लोहरा, अतरौलिया और बढ़या के बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सुरेंद्र यादव और एआरपी राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक मंडली के अध्यक्ष राजेश कुमार ने खेलों का सफल संचालन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद राजभर ने कहा कि बच्चों में खेल भावना और अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को निखारते हैं बल्कि बच्चों में टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि राजीव पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना है। प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन आज़मगढ़ के सभी ब्लाकों में किया जाता है। इसके बाद जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी। खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का अहम माध्यम हैं, इसलिए हर विद्यालय को खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर राज नारायण पांडेय, अवनीश पांडेय, मनोज सिंह, विजय यादव, अनिल कुमार, गोविंद लाल, अशोक यादव,भगवान मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, संतोष यादव, आलोक पांडेय, अजीत पांडेय, यशपाल एवं शिव गोविंद दुबे सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।