झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं.....आदित्य साहू
![]()
घाटशिला की सुनिश्चित हार की आहट से झामुमो परेशान
उपचुनाव के साइलेंस पीरियड में भी झामुमो ने खूब बहाया पैसा
घाटशिला के 56 पंचायत में 56 सत्ताधारी विधायक,मंत्री मतदाताओं को लुभाने की कर रहे थे कोशिश
मतदान के जनता ने सत्ताधारी गठबंधन को अपने मत से दी करारी चोट
भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने आज झामुमो पर बड़ा निशाना साधा। झामुमो की पीसी पर पलटवार करते हुए आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो को यह समझ आ गया है कि वो घाटशिला उपचुनाव हार चुका है।इसलिए हताशा और निराशा में अनर्गल बयान बाजी कर रहा।
श्री साहू ने कहा कि घाटशिला की जनता साक्षी है कि चुनाव को प्रभावित करने केलिए पैसा कौन बांट रहा था।
कहा कि चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी साइलेंस पीरियड में सत्ताधारी दल के 56 विधायक जिसमे मंत्री गण भी शामिल थे घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 56 पंचायतों में पैसे से वोट खरीदने की कोशिश करते रहे।
कहा कि पिछले चुनाव में भी लगभग 51 हजार बहनों को मईयां सम्मान की राशि देकर सत्ताधारी गठबंधन ने वोट लिए थे जिसमें चुनाव बाद 30 हजार नाम काट दिए गए।
कहा कि एचसीएल की बंदी कांग्रेस सरकारों की देन ,जिसके साथ झामुमो सत्ता सुख भोग रहा है।आज मोदी सरकार के प्रयासों से खदान फिर से खुल रहे। झामुमो कांग्रेस राजद सरकार तो एनओसी तक देने में वर्षों लगा रही।
कहा कि इस उपचुनाव में जनता ने सत्ताधारी गठबंधन पर करारी चोट की है।इसलिए परिणाम आने के पहले से ही झामुमो को हार दिखाई पड़ रहा है।
कहा कि झारखंड में लगातार एन आई ए के द्वारा आतंकवादियों की गिरफ्तारी हो रही है।बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का पनाह झारखंड बन गया है।ऐसे में राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर झामुमो का बयान गैर जिम्मेदाराना है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से पाकिस्तान की कमर टूट चुकी है। 2014 के बाद पहली बार कोई आतंकवादी समूह दिल्ली में बम धमाका करने में सफल हुआ है लेकिन जिस प्रकार भारत सरकार गंभीर है और धड़ाधड़ कारवाई हो रही है उससे स्पष्ट है कि आनेवाले चंद दिनों में दुश्मन बक्से नहीं जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।
कहा कि झामुमो एक दिन का और इंतजार करे।बिहार विधानसभा चुनाव और घाटशिला उपचुनाव दोनो की समीक्षा करनी पड़ेगी। जनता बार बार माफ नहीं करेगी।












2 hours and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k