मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रक्तदान कर 'जीवनदान महाअभियान' का किया शुभारंभ; 12 से 28 नवंबर तक 'रक्तदान शिविर महाअभियान' चलेगा
![]()
रांची: झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का विधिवत शुभारंभ किया। यह अभियान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रक्तदान को महादान बताते हुए राज्यवासियों से अपील की:
"आपका दिया रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है... राज्यवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।"
राज्य बनेगा 'जीवनदान का केंद्र'
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने को तैयार है, और इस अभियान के जरिए पूरा राज्य जीवनदान का केंद्र बनेगा।
उद्देश्य: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में रक्त की कमी को पूरा करना और हर जरूरतमंद तक सुरक्षित रक्त पहुंचाना है।
संकल्प: मुख्यमंत्री ने कहा, "अस्पताल में रक्त की कमी से किसी की जिंदगी की सांसे थमे नहीं, इसे सुनिश्चित करना हम सभी का परम उत्तरदायित्व है। ऐसे में हम सभी मिलकर झारखंड को जीवनदायिनी राज्य बनाने का संकल्प लें।"
इस महाअभियान के शुभारंभ के मौके पर मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री श्री इरफान अंसारी, मंत्री श्री हफीजुल हसन, मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद महतो, मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।












11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k