ग्रामीण पत्रकारों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मण्डल आजमगढ़ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया । बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह के आह्वान पर आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष बीर भद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त , विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि को शामिल करने, ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं के लिए आयोग का गठन करने, एसोसिएशन हेतु दारुल सफा में अथवा ओसीआर में आवासीय कार्यालय हेतु भवन आवंटित करने, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर मान्यता के लिए प्राविधानों में संशोधन करके मान्यता प्राविधानों में आने वाले ग्रामीण पत्रकारो को परिवहन, चिकित्सा , चिकित्सा जैसी मूलभूत की सुविधा उपलब्ध कराने,गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मण्डल अध्यक्ष बीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। यह देश के अन्य प्रांतों में भी अपना विस्तार कर रहा है। हम सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जनता से जुडी खबरों को अपनी लेखनी के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में सरकार को हमारी मांगों को सहानभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के हित में संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी, बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदीप कुमार राय, संतोष कुमार मिश्र,आसीत कुमार श्रीवास्तव ,जीत बहादुर सिंह,नायाब यादव, ओंमकार नाथ मिश्र, प्रभात कुमार सिंह,नीरज चौरसिया, अशोक विश्वकर्मा, रविन्द्र मिश्र, अखिलेश चौवे, अरुण कुमार पाण्डेय, रुपेश तिवारी,सी बी भास्कर, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, अच्युतानन्द तिवारी, संजीव कुमार सिंह, अर्पित मिश्र, भूपेंद्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,मु शमीम, प्रदीप कुमार वर्मा, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
नगर पंचायत बुढ़नपुर में संगठनात्मक बैठक व रात्रि भोज का आयोजन








बुढ़नपुर (आजमगढ़)। नगर पंचायत बुढ़नपुर में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष धर्ममणि पाण्डेय के आवास पर शनिवार की देर शाम संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ रात्रि भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की भूमिका और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोयलसा रुद्र प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, अशोक मिश्र, मनोज सिंह, एडवोकेट राघवेंद्र पाण्डेय, मण्डल उपाध्यक्ष धर्ममणि पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह दिवाकर, राजेश्वरी मिश्र, चंडी मणि पाण्डेय, आनंद गुप्ता (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जीएसएस पीजी कॉलेज कोयलसा) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी सौहार्द्र और एकजुटता का परिचय देते हुए रात्रि भोज का आनंद लिया।
मुबारकपुर उत्तरटोला में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की भैंस चुराई, गरीब परिवार परेशान






अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर उत्तरटोला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक गरीब परिवार की लाखों रुपये मूल्य की भैंस चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि पीड़ित सभाजीत यादव पुत्र स्व. चौधरी यादव की भैंस गौशाला में बंधी थी। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने भैंस को गायब कर दिया।पीड़ित की पत्नी कान्ति देवी ने बताया कि वह रात करीब एक बजे तक जाग रही थीं। उसके बाद जब वह सो गईं, तो उसी दौरान अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। सुबह जब उठकर देखा गया तो भैंस गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।भैंस चोरी की सूचना थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सभाजीत यादव का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और उसी भैंस के दूध से घर का खर्च चलता था। अचानक भैंस चोरी हो जाने से परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं।फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश में जुटी हुई है और घटना के शीघ्र खुलासे का दावा कर रही है।
बाबा कैलेश्वर धाम में गद्दी विवाद गहराया, दोनों पक्ष आमने-सामने — प्रशासन पहुंचा मौके पर अतरौलिया







आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के चिश्तीपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा कैलेश्वर धाम में महंत की गद्दी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मंदिर के वर्तमान महंत और उनके शिष्य के बीच चल रहे इस विवाद ने अब गंभीर रूप ले लिया है।गद्दी पर बैठे महंत का आरोप है कि उनके शिष्य रहे राममिलन दास ने ही उन पर पहले जानलेवा हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी और वे जेल भी गए थे। महंत का कहना है कि राममिलन दास ने अब एक बाहरी व्यक्ति सुजीत दास को धर्मशाला में रख लिया है, जो अपने परिवार के साथ वहां रह रहे हैं। महंत ने इसे परंपरा और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए आपत्ति जताई। शिकायत के बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और सीओ अतरौलिया पहुंचे और सुजीत दास को धर्मशाला खाली करने का निर्देश दिया।वहीं दूसरी ओर, राममिलन दास ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से कुछ जमीन बैनामा ली है, जिस पर विवाद चल रहा है। उनके अनुसार सुजीत दास कथा वाचक हैं, जो कभी-कभी मंदिर में पूजा-पाठ करने और कथा कहने के बाद धर्मशाला में विश्राम करते हैं। उनके अनुसार, “सुजीत दास धर्मशाला की साफ-सफाई करते हैं और धार्मिक कार्यों में सहयोग देते हैं। उनके खिलाफ लगाया गया आरोप पूरी तरह झूठा है।” राममिलन दास ने यह भी कहा कि वर्ष 2018 में बाबा पर हुए हमले के मामले में उन्हें झूठा फंसाया गया था, जबकि वे झगड़ा छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि “अब कुछ बाहरी लोग मिलकर मंदिर की धर्मशाला को खाली कराना चाहते हैं और वास्तविक सेवकों को भगाया जा रहा है।”इधर, कथा वाचक सुजीत दास ने कहा कि वे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे रहते हैं और दूर-दूर तक कथा कहते हैं। “मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगाकर मुझे धर्मशाला से निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि मेरा किसी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है,” उन्होंने कहा।दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप से बाबा कैलेश्वर धाम का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोग चाहते हैं कि मंदिर की परंपरा और धार्मिक माहौल को बनाए रखने के लिए निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। भक्ति और परंपरा के केंद्र बाबा कैलेश्वर धाम में बढ़ते विवाद से श्रद्धालुओं में निराशा का माहौल है। सभी की नजरें अब प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।
हिसामुद्दीनपुर मिश्रौलिया में देव दीपावली पर ब्राह्मण समाज की एकजुटता का आह्वान — रमेश दूबे बोले, “संगठित होंगे तभी मिलेगा सम्मान और हक”







आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर मिश्रौलिया गांव स्थित पंडित जीवनाथ मिश्र ब्रह्म स्थान पर देव दीपावली के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवदूत बानर सेना एवं सुभासपा के वरिष्ठ नेता रमेश दूबे ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अपने संबोधन में रमेश दूबे ने ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि “ब्राह्मण समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण रही है, लेकिन आज हम बिखरे हुए हैं, जिसके कारण हमारी आवाज कमजोर हो गई है। यदि हम सब एक मंच पर आ जाएं, तो समाज में अपनी बात दमदारी से रख सकते हैं।” उन्होंने कहा कि आज जिन जातियों को पहले कमतर समझा जाता था, वे एकजुट होकर समाज में मजबूत स्थान बना चुकी हैं। ऐसे में ब्राह्मण समाज को भी एकजुट होकर अपनी भूमिका तय करनी होगी।रमेश दूबे ने कहा कि “अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज का एक नेता सामने आए जो समाज के हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़े। जब तक हम संगठित नहीं होंगे, तब तक हमारा विकास और कल्याण संभव नहीं है।” कार्यक्रम में वक्ताओं ने देव दीपावली के पावन पर्व पर ब्राह्मण एकता और समाजिक चेतना को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की।इस अवसर पर आनंद तिवारी, सर्वेश पाण्डेय, विन्देश्वरी मिश्र, दिनेश मिश्र, गुडडू राजभर, विवेक मिश्र, कोदई मिश्र, उदयभान मिश्र, रविन्द्र मिश्र, श्रवण मिश्र, ज्वाला प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण एकता के नारे लगाते हुए समाज के लोगों ने आपसी भाईचारा और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
हिसामुद्दीनपुर मिश्रौलिया में पंडित जीवनाथ मिश्र ब्रह्म बाबा स्थल पर शुरू हुआ अखंड रामायण पाठ, बुधवार को होगा विशाल भंडारा
आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर मिश्रौलिया गांव स्थित पंडित जीवनाथ मिश्र ब्रह्म बाबा के स्थान पर शाकद्विपीय ब्राह्मण समाज एवं उनके वंशजों द्वारा अखण्ड रामायण एवं श्रीराम चरित मानस का पाठ प्रारंभ हुआ। यह पाठ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में विधि-विधान के साथ आरंभ किया गया। गांव के धार्मिक स्थल पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण राममय हो उठा। महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु एकाग्र भाव से राम कथा का श्रवण कर रहे हैं। आयोजन में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस अवसर पर धार्मिक उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को अखण्ड रामायण पाठ के समापन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भंडारे की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन गांव में सामाजिक एकता, सद्भाव और आस्था को और मजबूत करते हैं।
केलेश्वर मंदिर पर कब्जे का स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप, जांच करने पहुंचे एस डी एम, तहसीलदार सीओ







आजमगढ़ जिले के अतरौलिया के चिश्तीपुर स्थित कैलेश्वर धाम के महंत दिलीप दास ने व स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सपा नेता सुभाष चंद्र जायसवाल के समर्थन पर राममिलन व सुजीत यादव द्वारा अपने परिवार सहित मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं ।वही महंत म दिलीप दास ने बताया कि राममिलन द्वारा अपने एक चेला सुजीत यादव को मठ में स्थान देकर गुंडा गर्दी की जा रही है। सुजीत यादव यहां पर आतंक मचा दिये हैं।इसके पहले 2018 में राममिलन द्वारा यहाँ के महंत पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया गया।जान से मारने का प्रयास किया गया।उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ जेल भी गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने से लेकर प्रशासन तक की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस बात की शिकायत करने पर आज एसडीएम बुढ़नपुर नंदिनी शाह तहसीलदार शैलेश कुमार को बुढ़नपुर सीओ अजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच की व कहा कि अगर तीन दिन के अंदर अतिक्रमण करने वाले द्वारा मंदिर की जमीन को खाली नहीं किया जाता है तो आकर यहां से कब्जा खाली करवा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने बताया कि उनका आरोप गलत है मैंने मंदिर परिषद धर्मशाला मेरे द्वारा किसी को कब्जा करने का प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है मौके पर आज हल्का लेखपाल ज्योत्सना प्रवीन, थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा सहित है अनेक लोग उपस्थित रहे।
तीन दिन की झमाझम बारिश से बुढ़नपुर में तबाही का मंजर — धान और सब्जियों की फसलें बर्बाद, किसानों की गाढ़ी कमाई पर फिरा पानी, चेहरे पर मायूसी छाई
आजमगढ़। बुढ़नपुर क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर जैसे वज्रपात कर दिया है। खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल जहां पूरी तरह गिरकर सड़ने लगी है, वहीं सब्जियों की फसलें भी पूरी तरह चौपट हो गई हैं। मौसम की इस बेरहम मार ने किसानों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल दिया है।क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर, मिश्रौलिया, धरौली, भरौली,टोडर रानीपुर देउरपुर सहित कई गांवों में खेत तालाब बन गए हैं। जिन खेतों में धान की कटाई शुरू हुई थी, वहां अब मशीनें और मजदूर कुछ नहीं कर पा रहे हैं। धान की बाली पानी में डूब जाने से दाने काले पड़ने लगे हैं। दूसरी ओर, मिर्च, टमाटर, गोभी, बैंगन जैसी सब्जियों की फसलें सड़कर खत्म हो गई हैं। किसानों का कहना है कि सालभर की मेहनत और लागत पर पानी फिर गया।ग्राम वासी किसान उदयभान ज्वाला, चण्डी पाण्डेय ने बताया कि “इस बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया। अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार को तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।”किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों के नुकसान का तत्काल आकलन कर राहत राशि दिलाने की मांग की है। वहीं कृषि विभाग की लापरवाही को लेकर किसानों में नाराजगी भी देखी जा रही है। उनका कहना है कि बारिश से पहले खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था होती तो इतनी बड़ी तबाही नहीं होती।लगातार वर्षा ने जहां किसानों की कमर तोड़ दी है, वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। खेतों में पानी के ठहराव से अगली फसल की बुवाई भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। कुल मिलाकर, बुढ़नपुर क्षेत्र के किसानों के लिए यह बारिश वरदान नहीं, अभिशाप साबित हुई है — जिसने मेहनतकश किसानों की उम्मीदों को डुबो दिया है।
बिना जांच के बंट रहे पोल, अतरौलिया क्षेत्र में उठे सवाल — क्षेत्रवासी बोले, हो जांच कार्रवाई
आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र में विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर जहां क्षेत्र के कई स्थानों पर टूटे हुए पोलों से होकर हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर पावर दार मंगितपुर गांव में बिना किसी स्पष्ट प्रक्रिया या निरीक्षण के एक पावर दार व्यक्ति को कई पोल उपलब्ध करा दिए गए हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की यह मनमानी कार्यप्रणाली क्षेत्र के अन्य जरूरतमंद स्थानों की अनदेखी करते हुए चहेतों को फायदा पहुंचाने जैसी प्रतीत होती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों में पोल टूटे पड़े हैं और बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। वहीं मंगितपुर में बिना पहुंच और जांच के पोल वितरण को लेकर लोगों में नाराजगी है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि यह कार्य पारदर्शिता के नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की तत्काल जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जांच नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।