18 को शपथ ग्रहण होगा…”, नतीजों से पहले तेजस्वी का बड़ा दावा, एग्जिट पोल पर जमकर निकाली भड़ास
#tejashwi_yadav_calls_bihar_chunav_polls_media_narrative
![]()
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं। इससे पहले एग्जिट पोल जरूर सामने आ चुका है। लगभग सारे एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार लौटती दिख रही है। इस बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है और इस बार पूरा बिहार बदलाव के मूड में है। साथ ही तेजस्वी ने सरकार बनाने का दावा किया।
तेजस्वी ने बताई शपथ ग्रहण की तारीख
एग्जिट पोल सामने आने के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार बनने का दावा किया है। आरजेडी नेता ने कहा, हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा, यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार पूरी मजबूती से बदलाव के पक्ष में मतदान किया है और महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।
तेजस्वी बोले-1995 जैसे हालात
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि इस बार लोगों का उत्साह और समर्थन 1995 से भी बेहतर देखने को मिला है। जनता ने भारी मतदान कर मौजूदा सरकार के खिलाफ वोट दिया है। यह जनता का स्पष्ट जनादेश है कि अब बिहार में बदलाव तय है। 1995 जैसे हालात बन चुके हैं, अब कहीं कोई ‘इफ एंड बट’ की गुंजाइश नहीं बची है
एग्जिट पोल पर मीडिया पर जमकर भड़के तेजस्वी
एग्जिट पोल के दावों पर तेजस्वी ने जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार एनडीए में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई कि सीएम का चेहरा कौन होगा? यह वही गोदी मीडिया है जिन लोगों ने सर्वे दिखाया कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची पर कब्जा हो गया है। यह वही सर्वे है जिन्होंने घुसपैठियों सबको भी बिहार में घुसा दिया था। गोदी मीडिया प्रोपेगेंडा फैला रही है।
अमित शाह पर साधा निशाना
तेजस्वी ने कहा कि जो सर्वे दिखाया जा रहा है अगर उनसे सैंपल साइज पूछा जाए तो कोई जवाब नहीं है। कोई सैंपल साइज के बारे में नहीं बता रहा है। सैंपल हो या सर्वे हो इसका मानक क्या है? यह भी नहीं बताया जा रहा है। पीएमओ से जो तय होकर के आता है। जो अमित शाह अपने कलम से लिख करके देते हैं, वही मीडिया वाले बताते और बोलते हैं।
72 लाख लोगों ने नीतीश को बचाने के लिए वोट नहीं दिया-तेजस्वी
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि 2020 की तुलना इस बार के मतदान से की जाए तो 72 लाख लोगों ने इस बार ज्यादा मतदान किया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर 72 लाख को 243 विधानसभा सीटों में बांट दिया जाए तो 29,500 के आसपास हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं। यह वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं पड़े हैं, यह सरकार को बदलने के लिए वोट पड़े हैं। सरकार बदलने जा रही है। इतने लोगों परिवर्तन के लिए वोट किया है। 16-17% लोग सीएम नीतीश कुमार सीएम के रूप में देखना चाहते थे।










Nov 12 2025, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k