भारत को दहलाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद में डॉक्टर के कमरे से 360kg विस्फोटक मिला

#300kilogramammoniumnitrateak47rifelrecoverfromdoctoradilahmad

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया। उसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया, तो पुलिस भौंचक्‍की रह गई।

Image 2Image 3

गुप्‍त सूचना के आधार पर जब हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्‍टर के घर पर छापा मारकर 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एके-47 राइफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस डॉक्‍टर की पहचार अनंतनाग के काजीगुंड निवासी डॉ. आदिल अहमद राथर के तौर पर की गई है। डॉ. आदिल की निशानदेही पर ही फरीदाबाद में छापा मारकर बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद किया गया है।जम्‍मू-कश्‍मीर ने हरियाणा और उत्‍तर पुलिस के साथ‍ मिलकर सीक्रेट तरीके से छापेमारी की।

जैश ए मोहम्मद के पोस्टर्स लगाने के मामले में एक्शन

बीते दिनों श्रीनगर में कई इलाकों पर जैश ए मोहम्मद के पोस्टर्स मिले। श्रीनगर पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में जैश-ए-मोहम्मद के प्रचार वाले पोस्टर मिलने के बाद एक मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस पोस्टर्स लगाने वालों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो इसमें एक शख्स नजर आया। पुलिस ने उस शख्स की तलाश करनी शुरू की तो पता चला कि यह डॉक्टर आदिल है।

कमरे में मिला मौत का सामना

पुलिस ने डॉ. आदिल के बारे में जानकारी खंगाली तो पता चला कि वो सहारनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर रहा है। पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क किया और अंबाला रोड स्थित निजी अस्पताल पर छापा मारकर डॉ. आदिल अहमद को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कमरे से 14 बैग, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एके-47 बरामद की गई है। धौज इलाके में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था आरोपी डॉक्टर

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के घर से अमोनियम नाइट्रेट मिला है। मौके से असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, एक पिस्टल भी बरामत हुई है। अभी ऑपरेशन जारी है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये एक बड़ा मॉड्यूल है। आरडीएक्स नहीं मिला। छापामारी के दौरान करीब 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है। आरोपी डॉक्टर यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।

अब तक दो डॉक्‍टर गिरफ्तार

इस पूरे टेरर नेटवर्क में अभी तक दो डॉक्‍टर को गिरफ्तार किया जा चुका है। डॉक्‍टर आदिल के साथ ही डॉक्‍टर मुजामिल शकील को पकड़ा गया है। डॉ. शकील मूल रूप से कोइल पुलवामा का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर आदिल ने करीब तीन माह पहले फरीदाबाद में कमरा किराये पर लिया था। डॉक्टर ने कमरे के मालिक को बताया था कि इस कमरे में सिर्फ उसका सामान रहेगा। इस दौरान किसी को इस बात का शक नहीं हुआ कि यह डॉक्‍टर लोगों का इलाज करने के बजाय मौत का सामान इकट्ठा कर रहा है।

दम घोंट रही देश की राजधानी दिल्ली की हवा, AQI 400 के करीब, सांस लेना हुआ मुश्किल

#delhiairpollutionaqiatdangerlevel

Image 2Image 3

राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। सोमवार की सुबह शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। जिससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि यह हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

क्या है दिल्ली और आस-पास के इलाकों का हाल?

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो बहुत खराब से गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दिखाता है। आसपास के शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं रही। फरीदाबाद में यह 312, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 325, गुरुग्राम में 328 और नोएडा में 310 रहा, जो सभी 'बेहद खराब' से लेकर 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं। सोमवार सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी कैसी रही ये इन 5 वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।

रविवार को कई इलाकों में 400 पार एक्यूआई

इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स इस सीजन के अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया। जो कई इलाकों में 400 पार रहा, ये सबसे खराब लेवल माना जाता है। धूप खुलने के बाद इसमें मामूली सुधार हुआ था, एक्यूआई 391 रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम 4 बजे एक्यूआई 370 पर था, जिससे शहर रेड जोन में आ गया। दिल्ली पंजाबी बाग में सबसे अधिक 425, बवाना में 410, जहांगीरपुरी में 401 और नेहरू नगर और वजीरपुर में 400 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। वहीं, एनसीआर के इलाकों में नोएडा में सबसे ज्यादा 354 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद में 345 और ग्रेटर नोएडा में 340 एक्यूआई रहा।

बढ़ते एयर पॉल्यूशन के खिलाफ प्रदर्शन

इधर, दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम होते-होते पुलिस ने लोगों को इंडिया गेट से हटाया। इस दौरान कई लोगों को डिटेन किया गया। विरोध करने वालों में मौजूद पर्यावरण कार्यकर्ता भवरीन कंधारी ने कहा कि बच्चों की सेहत तेजी से बिगड़ रही है। हर तीसरे बच्चे के फेफड़े प्रदूषण से प्रभावित हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारें एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हैं, जबकि लोगों को स्वच्छ हवा का बुनियादी अधिकार भी नहीं मिल रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार के पास प्रदूषण से निपटने के लिए न कोई प्लानिंग और न ही पॉलिसी है। सरकार प्रदूषण का डेटा भी छिपा रही है।

स्पाइसजेट फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, अटकी 170 लोगों की सांस, कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

#spicejet_flight_from_mumbai_engine_failure_emergency_landing_in_kolkata

Image 2Image 3

मुंबई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 को उस समय आपात स्थिति (इमरजेंसी) में लैंड कराना पड़ा जब विमान के एक इंजन में खराबी आ गई। 170 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट देर रात लगभग 11:38 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी गई।

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ स्पाइस जेट का विमान कोलकाता पहुंच रहा था, तभी पायलट ने विमान के एक इंजन में खराबी की सूचना दी, डिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और 23.38 बजे पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति हटा ली गई। जानकारी के मुताबिक समस्या का पता चलते ही, पायलट ने तुरंत कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दमकल गाड़ियों, एम्बुलेंस और चिकित्सा कर्मियों वाली एयरपोर्ट की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया था।

अमेरिका के दौरे पर पहुंचे अहमद अल शरा, कभी आतंकियों की लिस्ट में थे शुमार

#syriapresidentahmedalsharaausavisit

Image 2Image 3

सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा शनिवार को आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। शरा सोमवार को वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। साल 1946 में देश की आजादी के बाद यानी करीब आठ दशक में यह पहली बार हो रहा है, जब कोई सीरियाई राष्ट्रपति अमेरिकी दौरा कर रहा है। सीरियाई राष्ट्रपति का अमेरिका दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका ने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल शरा का नाम आतंकवादी सूची से एक दिन पहले ही हटाया है।

दौरे से पहले आतंकी की ब्लैक लिस्ट से निकाला

सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को अमेरिका ने पहले आतंकवाद की ब्लैक लिस्ट से निकाला। इसी के बाद अब शनिवार को शरा एक ऐतिहासिक आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। शरा ने इससे पहले मई में सऊदी अरब में ट्रंप से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद शरा के अमेरिकी दौरे का रास्ता साफ हुआ।

आईएसआईएस के खिलाफ दिख सकती है एकजुटता

शरा के नेतृत्व वाले गुट ने बीते साल बशर अल असद का तख्तापलट करते हुए सीरिया की सत्ता पर कब्जा किया था। सीरिया में अमेरिका के राजदूत टॉम बराक ने उम्मीद जताई कि अहमद अल शरा के इस अमेरिका दौरे पर सीरिया की सरकार, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गुट में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर कर सकती है। ट्रंप के साथ सोमवार को होने वाली बैठक के दौरान सीरियाई और अमेरिका के राष्ट्रपति सीरिया के पुनर्निर्माण पर भी चर्चा कर सकते हैं।

आतंकी संगठन अल कायदा से रहा है जुड़ाव

अहमद अल शरा के पूर्व के संगठन हयात तहरीर अल-शाम का खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ाव था। यही वजह थी कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शरा का नाम आतंकवादी सूची में डाला हुआ था। हालांकि बाद में शरा सक्रिय राजनीति में उतरे और बीते साल बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। सत्ता संभालने के बाद से, शरा और सीरिया के नए नेतृत्व ने खुद को अपने उग्रवादी अतीत से दूर कर सीरियाई लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने एक अधिक उदार छवि पेश करने की कोशिश की है।

पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को हम चुन-चुनकर निकालेंगे, सीमांचल से गरजे अमित शाह

#amitshahselectionrallyinbanmankhi_purnia

Image 2Image 3

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्ट करेंगे, मतदाता सूची से डिलीट करेंगे और उनको डिपोर्ट करेंगे।

एनडीए पांच पांडवों की तरह- शाह

बनमनखी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि एनडीए पांच पांडवों की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है। गृह मंत्री ने कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं। पहले चरण के चुनाव में लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है।

घुसपैठियों को बचाने के लिए पदयात्रा

सीमांचल की राजधानी कहे जाने वाले पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को जमकर टारगेट किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे। अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा ने कुछ महीने पहले बिहार में पदयात्रा निकाली। उन्होंने ये यात्रा किसानों, पिछड़ों या युवाओं के लिए नहीं बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली।

घुसपैठियों को डिटेक्‍ट-डिलीट डिपोर्ट करेंगे- शाह

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिये लोग आपका हक छीन रहे हैं। सीमांचल में हमारे युवाओं की नौकरी छीनते हैं, आपके हिस्‍से का चावल छीनते हैं। अमित शाह ने कहा कि इन घुसपैठिये को राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव यहां बसाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्‍ट करेंगे। मतदाता सूची से डिलीट करेंगे। सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे। घुसपैठियों की कब्‍जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे।

शाह ने जनता को किया सचेत

अमित शाह ने कहा कि थोड़ी सी गलती हुई तो जंगलराज वापस आ जाएगा। अमित शाह ने कहा कि दिनदहाड़े यहां पर एमएलए की हत्या हुई थी। नीतीश कुमार ने जंगलराज समाप्त कर दिया है। अब यह जंगलराज नए चेहरे के साथ, नए भेष बदलकर वापस आ रहा है। इसलिए कमल छाप पर बटन दबाइए और एनडीए को जिताने का काम कीजिए। गृह मंत्री ने कहा कि लालू की पार्टी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया और शहाबुद्दीन के लिए अमर रहे का नारा लगाया। तेजस्वी यादव कान खोलकर सुन लो अब बिहार की धरती पर शहाबुद्दीन और ओसामा की जगह नहीं रही।

1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

#parliamentwintersessionfrom1stdecemberto19thdecember

संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ये सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन में पूरे सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।

Image 2Image 3

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि राष्ट्रपति ने संसद के शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रिजिजू ने ट्वीट में लिखा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन)। एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

संसद का मानसून सत्र रहा था हंगामेदार

इससे पहले 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चला था। संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा था। मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई थी। उसमें 26 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमला और पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शामिल था।

मानसून सत्र में संसद के 166 घंटे बर्बाद

मानसून सत्र में एसआईआर पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के 166 घंटे बर्बाद हो गए थे। लोकसभा में 120 घंटे चर्चा का समय निर्धारित था, लेकिन सिर्फ 37 घंटे कार्यवाही चली। राज्यसभा में सिर्फ 41 घंटे चर्चा हुई।

हंगामे के कारण 248 करोड़ रुपये बर्बाद

सदन के हंगामे के कारण जनता के टैक्स के करीब 248 करोड़ रुपये डूब गए। किसी भी सदन की एक मिनट की कार्यवाही पर 2.5 लाख रुपये खर्च होते हैं। यानी एक घंटे का खर्च लगभग 1.5 करोड़ रुपये बैठता है। इससे लोकसभा में कार्यवाही न चलने से 126 करोड़ रुपये और राज्यसभा में करीब 122 करोड़ बर्बाद हुए। हालांकि, अंतिम नौ कार्य दिवसों में ताबड़तोड़ विधायी कामकाज निपटाए गए। राज्यसभा में 15 तो लोकसभा में 12 विधेयक पारित किए गए।

रविकिशन को जान से मारने की धमकी, सांसद के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री को कॉल कर धमकाया

#lawrencebishnoigangthreatenstokillbjpmpravi_kishan

Image 2Image 3

सांसद रविकिशन को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है। धमका भरा कॉल सांसद रविकिशन के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री को आया है। प्रवीन शास्त्री ने कहा कि धमकी देने वाले ने उन्हें खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़ा बताया और कॉल करके सांसद रविकिशन को मारने की धमकी दी है। उन्होंने इस रामगढ़ताल थाने पर सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

धमकी देने वाले ने बोला-मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे

रवि किशन जहां बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं तो वहीं वे लगातार बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं। इस बीच गोरखपुर के रहने वाले रवि किशन के खास ज्योतिष व पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर सांसद को मारने की धमकी दी गई है। ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर कॉल कर फोन करने वाले ने यहां तक कहा कि इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे। उसने ज्योतिष प्रवीन शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रवि किशन को भी देख लेने की धमकी दी है।

रवि किशन-प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस भेजा

प्रवीण शास्त्री ने कहा, जब वह देवरिया में एक कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। किसी ने बिहार नंबर से कॉल किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा उसने कहा- 'अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।' कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया- 'देख लेंगे तुम्हें।' धमकी देने वाले ने प्रवीण शास्त्री को वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा। इस मैसेज में सांसद रवि किशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बनाकर भेजा गया था।

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया

कथावाचक प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले ने खेसारी लाल को कुछ गलत कहने का जिक्र किया। उसने कहा- 'खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे। उनके साथ रहते हो, देखता हूं कौन बचाएगा।उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा, 'हम लोग बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुमको।' धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था।

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, दो घुसपैठियों को किया ढेर

#2terroristskilledencounterkupwara

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में अन्य संभावित घुसपैठियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Image 2Image 3

खुफिया जानकारी के बाद ऑपरेशन

खुफिया एजेंसियों से मिले विशेष इनपुट के आधार पर सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सेना के व्हाइट चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर बताया कि 7 नवंबर को खुफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन पिंपल शुरू किया गया था।

सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर

चिनार कॉर्प्स ने बताया कि एजेंसियों से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, घुसपैठ की कोशिश के संबंध में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। चिनार कॉर्प्स ने बताया कि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिश

मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घुसपैठ सर्दियों से पहले की कोशिश हो सकती है, क्योंकि बर्फबारी शुरू होने पर एलओसी के पास के दर्रे बंद हो जाते हैं, जिसके चलते आतंकवादी संगठन इस समय घुसपैठ की गतिविधियां बढ़ा देते हैं। इलाके को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी छिपा न हो।

सुरेश रैना और शिखर धवन पर ईडी का शिकंजा, सट्टेबाजी एप केस में करोंड़ों की संपत्ति हुई जब्त

#1xbetbettingcaseedattachessureshrainaandshikhardhawanassets

Image 2Image 3

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सुरेश रैना और शिखर धवन पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने दोनों खिलाड़ियों की करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। इसमें सुरपेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट और शिखर धवन की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल है।

ईडी ने गुरुवार को 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी के अनुसार, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत की गई है।

ईडी की जांच में सामने आया कि रैना और धवन ने विदेशी कंपनियों से 1xBet के प्रमोशन के लिए डील की थी। इन डील्स में उन्हें भुगतान विदेशी रास्तों से किया गया ताकि पैसों का असली सोर्स छिपाया जा सके।ये पैसे गैरकानूनी सट्टेबाजी से कमाए गए थे, जिनकी असली पहचान छिपाने के लिए जटिल लेनदेन किए गए।

अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम फ्रीज

ईडी ने इस केस में चार पेमेंट गेटवे पर छापेमारी की है और 60 से ज़्यादा बैंक अकाउंट्स को फ्रीज़ किया है। अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम फ्रीज की जा चुकी है। ईडी ने आम लोगों को आगाह किया है कि वे किसी भी तरह के ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए के प्रचार या निवेश से दूर रहें। ईडी ने कहा कि गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुआ न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को भी बढ़ावा देते हैं। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन विज्ञापन या ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या ईडी को दें।

ईडी अवैध बेटिंग एप्स से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही

बता दें कि, ईडी इस समय कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जो अवैध बेटिंग एप्स से जुड़े हैं। एजेंसी का मानना है कि इस तरह के बेटिंग एप्स न केवल अवैध हैं, बल्कि इनके जरिए बड़े पैमाने पर धन शोधन की गतिविधियां भी होती हैं। इन एप्स पर आरोप है कि इन्होंने लाखों लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है या फिर भारी मात्रा में टैक्स की चोरी की है। इस मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज की है, खासकर उन विज्ञापनों पर जिनमें फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल हैं। इसी कड़ी में अब क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों की भूमिका को लेकर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

राहुल ने किस महिला की तस्वीर दिखाई? सीमा-स्वीटी बनकर हरियाणा चुनाव में वोट डालने का आरोप

#whosepicturerahulgandhishowedinhfilesclaimsshevoted22timesinharyana

Image 2Image 3

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आज एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनवाई गई। महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा में वोट चोरी हुई है। राहुल गांधी ने इस दौरान एक लड़की की फोटो भी दिखाई। उसे लेकर उन्होंने दावा किया कि इसने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट दिए। इस लड़की के नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड मिले।

ब्राजील की मॉडल ने 22 जगह डाले वोट?

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले। उन्होंने कहा कि एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया। इस लड़की ने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये सेंट्रलाइज ऑपरेशन है।

हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली

राहुल ने कहा कि राज्य में 5 लाख 21 हजार 619 डुप्लीकेट वोट हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि ब्राजील की वोटर ने 22 जगह वोट कैसे डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हुई। वोट चोरी का मॉडल सेंट्रलाइज था। राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट में एक महिला ने 9 जगह वोट किया।

कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं की कोई पहचान नहीं होती और फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता पाया गया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों की वीडियो क्लिप प्रसारित कराई, जिनमें वो लोग कह रहे थे कि उनकी वोट काट दी गई। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के दौरान 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए।

कर्नाटक में वोट चोरी का किया था खुलासा

इससे पहले, 17 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने सीईसी पर कर्नाटक की महादेवनपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश करने वाले लोगों की टेक्निकल डिटेल्स शेयर करने से मना करके भारतीय लोकतंत्र को 'नष्ट' करने वालों को 'बचाने' का आरोप लगाया था। वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' बताकर खारिज कर दिया था।