गंगा उत्सव के तहत कॉलेज में छात्राओं की हुई प्रतियोगिता
फर्रुखाबाद l जिला गंगा समिति के तत्वाधान में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपलक्ष में आयोजित हो रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रति सामूहिक प्रयास से है। जब तक प्रत्येक व्यक्ति अपनी नदियों अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रयास नहीं करेगा तब तक हम इस अभियान को सफल नहीं बना सकेंगे। अतः प्रत्येक व्यक्ति को एक सामूहिक प्रयास के द्वारा अपने नदियों को बचाने का कार्य करना चाहिए।यह व्यापक जन जागरूकता अभियान हमारी नदियों के पुनर्विवाह एवं उसके सतत संरक्षण के उद्देश्य की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यक्रम 2008 में गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के ऐतिहासिक दिन की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे-कला प्रदर्शनी,लोक संगीत,चित्रकला, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता,स्वच्छता अभियान,रैली,नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जा रहा है। गंगा महाआरती का विशेष आयोजन भी इस दिन किया जाता है जिससे अधिक से अधिक लोगों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कई स्थानों पर कार्यशालाएं एवं गोष्ठियों के माध्यम से गंगा नदी के संरक्षण,जैव विविधता, महत्वता,भौगोलिक परिक्षेत्र आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी जी ने भी उपस्थित सभी लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नदियों को बचाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।सभी को अपने स्तर से प्रयास करके इसके लिए कार्य करना चाहिए और जितना हो सके अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। जिस तरह से हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं उसी तरह से हम अपनी नदियों आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गंगा संरक्षण पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा एवं अन्य नदियों को बचाने का संदेश दिया।इसी तरह से पेंटिंग प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता, एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।जिसके द्वारा सभी युवाओं ने गंगा नदी एवं अन्य नदियों को बचाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पूनम, दिव्या सिंह, नमीता वर्मा,गंगा योद्धा मीना कटियार,दीक्षा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k