दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी, पुलिस को दी तहरीर,सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों का लगाया जा रहा पता
अमृतपुर थाना क्षेत्र में दो माह में एक दर्जन से अधिक चोरिया,अभी तक किसी का खुलासा नहीं
अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र में लगातार चोर चोरी को अंजाम देते जा रहे है। और थाना पुलिस अब तक हुई चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही है।पता नहीं थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी हुई है। क्या गश्त में लापवाही वर्ती जा रही हैं।
यह फिर अमृतपुर थाना पुलिस का चोरों में कोई भय नहीं है।
अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम गनुआपुर निवासी गौरव राजपूत पुत्र दिनेश चंद्र राजपूत की दुकान के बाहर खड़ी उनकी बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात (09 नवंबर 2025) की है। गौरव राजपूत ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक रंग, पंजीकरण संख्या UP76 AV 9139, मॉडल 2025) चोरी कर ली। उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी की,लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने बताया कि उसने चोरी की सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस सेवा पर दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने जाकर लिखित तहरीर देने की सलाह दी।
पीड़ित ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर मोटरसाइकिल चोरी की एफआईआर दर्ज कराने व जांच की मांग की है। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच हल्का इंचार्ज को सौंप दी गई है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।








8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k