मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की कार्यशाला सम्पन्न
उतरौला (बलरामपुर)। विधानसभा क्षेत्र उतरौला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) विधानसभा कार्यशाला का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि—
> “मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह बूथ स्तर पर जाकर सत्यापन करे,नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करे और किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते ठीक कराए। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एक-एक मतदाता तक पहुंचने का संकल्प लेकर कार्य करे।”
राहुल राज रस्तोगी ने आगे कहा कि संगठन का सशक्त आधार बूथ होता है,और बूथ सशक्त तभी बनेगा जब वहां का B.L.O. और शक्ति केंद्र संयोजक अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान मात्र औपचारिकता नहीं,बल्कि जनसंपर्क और जनभागीदारी का महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर माननीय विधायक राम प्रताप वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप कुमार गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक बिजेन्द्र तिवारी,संयोजक सुधीर श्रीवास्तव,राम करण मिश्रा,राजेश जायसवाल,महेंद्र पांडेय,कृष्ण कुमार, रोहित राज सहित समस्त मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र संयोजक,B.L.A.-2,एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बूथ सत्यापन,मतदाता सूची संशोधन,प्रवासी कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा संगठनात्मक समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुआ।









10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k