वंदे मातरम् के 150 वर्ष गौरवशाली क्षण
बलरामपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आज 08 नवम्बर 2025 को कैम्प कार्यालय,निकट बलरामपुर होटल (ज्योति टॉकीज) में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत की राष्ट्रभक्ति,सांस्कृतिक अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को पुनः जागृत करने वाला रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’,प्रदेश परिषद सदस्य विनय प्रकाश त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर सदर गोविन्द सोनकर,जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह ‘पिंकी, जिला महामंत्री वरुण सिंह ‘मोनू’,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,जिला मंत्री राजेश वर्मा,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा दुष्यंत चौधरी,शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला,प्रभारी चेयरमैन गन्ना समिति बलरामपुर रन्नू सिंह,तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त राजाराम गौतम,सेतुबंधु त्रिपाठी ‘सेतु बाबा’,विजय तिवारी,संदीप उपाध्याय,आकाश पाण्डेय,घनश्याम तिवारी,सहित पार्टी के मण्डल अध्यक्षगण,शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष,तथा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
वक्ताओं ने रखा अपना विचार
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पलटूराम ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं,बल्कि यह भारत माता की आराधना और स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है। इस गीत ने असंख्य देशभक्तों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज की पीढ़ी इस गौरवशाली धरोहर को पुनः आत्मसात कर रही है।
पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त किया। इस गीत ने हर भारतीय के मन में देश के प्रति समर्पण की भावना जगाई,और यह आज भी हमारे राष्ट्रीय संस्कार का हिस्सा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक गौरव को नए युग की पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि #VandeMataram150 अभियान हम सभी के लिए प्रेरणा है, जिससे हर नागरिक अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गर्व का भाव प्रकट कर सके।
एक स्वर में गूंजा – “जय हिंद! वंदे मातरम्!”
अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में “जय हिंद! वंदे मातरम्!” का उद्घोष करते हुए मातृभूमि को नमन किया तथा #VandeMataram150 अभियान से जुड़कर राष्ट्रगौरव की इस भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
---
— रिपोर्ट : डी.पी. सिंह
(वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी




9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k